एएनएम प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 15, 16 फरवरी 2021 को आयोजित की गयी थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। ANMTST रिजल्ट एमपी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया गया है जहाँ से आप एप्लीकेशन नम्बर या रोल नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2020-2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई जानकारी को पूरा सही से पढ़ें।
एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा/ANMTST रिजल्ट 2020-2021
मध्य प्रदेश पीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021 परिणाम जारी होने के बाद जो महिला अभ्यर्थी इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको रैंक के अनुसार राज्य के विभिन्न संस्थानों में सीट आवंटित की जायेगा एवं छात्राओं को प्रवेश प्रदान किया जायेगा। एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021 रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई सारिणी में उम्मीदवार देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथियां
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | फरवरी 2021 |
परीक्षा की तिथि | 15 एवं 16 फरवरी 2021 |
परीक्षा परिणाम | 07 अप्रैल 2021 |
एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021 ऐसे देखें अपना रिजल्ट
कई बार उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट परिणाम देखने और डाउनलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उम्मीदवारों को हमारे पेज पर रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने में आसानी होगी, उम्मीदवार हमारे द्वारा बताये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर उम्मीदवार मध्य प्रदेश पीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 20२0-2021 रिजल्ट पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पर क्लिक करने पर एक नया टैब ओपन होगा।
- रिजल्ट में अपना रोल नंबर देखें।
- रोल नंबर डालने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- प्रिंट आउट निकलाने के बाद उसको भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
एमपीपीईबी (मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड)
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को शुरुआत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1970 में प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में स्थापित किया गया था। 1981 में, इसको प्री इंजीनियरिंग बोर्ड का गठन किया गया, इसके तुरंत बाद, 1982 में इन दोनों बोर्डों को सम्मिलित कर दिया गया और इन्हें व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी) नाम दिया गया है।