मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिडेट (MPPGCL) ने सयंत्र सहायक (आईटीआई) के 100 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए एमपीपीजीसीएल ने आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक पूरी की गई। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीजीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mppgcl.mp.gov.in पर जारी किये गए हैं जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि दर्ज़ करनी होगी।
एमपीपीजीसीएल भर्ती एडमिट कार्ड 2019
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि एमपीपीजीसीएल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 (संभावित) में आयोजित की जायेगा जिसके 10 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। MPPGCL एडमिट कार्ड अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। MPPGCL Plant Assistant भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 22 अक्टूबर 2019 (जारी) |
लिखित परीक्षा की तिथि | अक्टूबर 2019 (संभावित) |
आंसर की होने की तिथि | परीक्षा के तुरंत बाद |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज़ करने की तिथि | लिखित परीक्षा के दिन से 3 दिन बाद तक |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड : एमपीपीजीसीएल प्लांट असिस्टेंट भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें।
एमपीपीजीसीएल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- एमपीपीजीसीएल प्लांट असिस्टेंट भर्ती 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपीपीजीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर जब एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे तो उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि भरकर सब्मिट करनी। होगी
- जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लेंगे और परीक्षा के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर उपलब्ध कराये गए लिंक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
एमपीपीजीसीएल भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 50 प्रतिशत कटऑफ मार्क्स प्राप्त करने होंगे एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत कटऑफ मार्क्स प्राप्त करने होंगे। भूमि प्रभावित परिवारों के योग्य उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित न्यूनतम कटऑफ अंक की अनिवार्यता नहीं है। जो उम्मीदवार तय किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त नहीं कर सकेंगे उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
एमपीपीजीसीएल भर्ती 2019 आंसर की एवं रिजल्ट
एमपीपीजीसीएल प्लांट असिस्टेंट भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा के तुरंत बाद ही आंसर की जारी कर दी जाएगी। आंसर की से उम्मीदवार अपना उत्तरों का मिलान करके रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं और अगर उनको किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो आप परीक्षा के दिन से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक सप्ताह तक आपत्ति दर्ज़ कर सकते हैं। आपत्ति का निवारण चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा एवं उसके बाद शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की एक फाइनल रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगा। मेरिट लिस्ट एमपीपीजीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mppgcl.mp.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
Discussion about this post