मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कुल 113 पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार मध्य प्रदेश ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अप्रेंटिस भर्ती 2019 में लाइनमेन / इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट(कोपा) और ड्राइवर (हल्के मोटर वाहन) ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें कि ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष तक होगी। ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार 7700/- से 8050/- रुपये के बिच प्रति महीना वेतन दिया जायेगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 की अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 (MPPKVVCL Recruitment 2019)
उम्मीदवार मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए 15 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का एमपी ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2019 के लिए चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | शुरू हो चुकी है |
आवेदन समाप्त होने की तारीख | 15 नवंबर 2019 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 113
रिक्तियों की संख्या अनंतिम है तथा समीक्षा के दौरान यह संख्या परिवर्तित हो सकती है। इसके परिणाम स्वरूप विभन्न वर्गों / श्रेणियों हेतु आरक्षित पदों की संख्या भी पुनरीक्षित हो सकती है।
पदों के नाम और संख्या
- लाइनमेन / इलेक्ट्रीशियन के लिए
- कुल पद : 75
- कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट(कोपा) के लिए
- कुल पद : 20
- और ड्राइवर (हल्के मोटर वाहन) के लिए
- कुल पद : 18
वेतन
- आई.टी.आई (एनसीवीटी / एससीवीटी) (एक वर्षीय) के लिए
- स्टीपेंड : 7700/- रुपये प्रति महीना।
- आईटीआई (एनसीवीटी /एस.सी.वी.टी) (दो वर्षीय) के लिए
- स्टीपेंड :8050/- रुपये प्रति महीना।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
- आई.टी.आई (एनसीवीटी / एससीवीटी) (एक वर्षीय)
- आईटीआई (एनसीवीटी /एस.सी.वी.टी) (दो वर्षीय)
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- ओबीसी वर्ग को आयु में 03 साल की छूट दी जाएगी।
- एसटी / एससी वर्ग को आयु में 05 साल की छूट दी जाएगी।
- पीडव्लूडी वर्ग को आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की http://www.apprenticeship.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की http://www.mpwz.co.in आधिकारिक वेबसाइट और 0731-2426261 पर संपर्क कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी है।
महत्वपूर्ण निर्देश एवं शर्ते
- उम्मीदवारों ये जरूर देख लें कि ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवश्यक योग्यता रखते है तथा उनके द्वारा दी गयी सभी जानकारियाँ सही है।
- ओबीसी / एससी / एसटी और पीडव्लूडी वर्ग अपनी श्रेणी ध्यानपूर्वक भरें चूकि बाद में उनके द्वारा भरी गयी कोई जानकारी किसी भी परिस्तिथि में बदली नहीं जाएगी।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार परिवर्तन करना चाहते है तो “एडिट माय प्रोफाइल” पर जा कर परिवर्तन कर सकते है।
- विज्ञापन के आधार पर किये गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की विधिक कार्यवाही के निपटारे हेतु अप्रेंटिस अधिनियम 1961 एवं इसके संशोधन के प्रावधानुसार के आधार पर किया जायेगा।
- दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारी क्षतिपूर्ति नियम 1923 लागू होगा।
- कंपनी अप्रेंटिस ट्रेनिंग को आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यालयवर विभाजन करने हेतु स्वतंत्र है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों कि मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो उम्मीदवारों के मेरिट लिस्ट में सामान अंक आते है तो तब जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी, उस उम्मदीवार का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यकता होने पर वेटिंग लिस्ट से चयन किया जायेगा। ओबीसी / एसटी / एससी और पीडव्लूडी वर्ग को राज्य शासन के नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों कि ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यदि एक उम्मीदवार ने दो ज्यादा बार आवेदन किया है तो उस उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 दस्तावेज सत्यापन
चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे जो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय अपलोड किये है। यदि उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। जिसका जिम्मेदार उम्मीदवार खुद होगा।
मेडिकल जांचपड़ताल
- किसी भी योग्य व पात्र आवेदन का अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जो कि जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, के आधार पर ही किया जायेगा।
- पीडव्लूडी उम्मीदवारों को उचित प्रारूप में प्राधिकृत अधिकारी अथवा जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी पीडव्लूडी सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 40 अथवा उससे अधिक होने पर ही लाभ दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2019 FAQs
उम्मीदवारों काफी समय अप्रेंटिस ट्रेनिंग को लेकर काफी सवाल होते है। हम नीचे उन्हीं सवालों के जबाब देंगे। उम्मीदवार इन सवालों के माध्यम से अप्रेंटिस भर्ती के बारे में और अच्छी तरह समझ सकते है।
प्रश्न : आवेदन पत्र भरने के अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर : उम्मीदवार मध्य प्रदेश अप्रेंटिस भर्ती के लिए 15 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रश्न : अप्रेंटिस भर्ती के लिए चयन किस प्रकार से किया जायेगा ?
उत्तर : उम्मीदवारों का चयन आईटीआई योग्यता के आधार पर किया जायेगा।
प्रश्न : अप्रेंटिस ट्रेनिंग की अवधि कितने समय तक रहेगी।
उत्तर : चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 1 साल तक चलेगी।
आधिकारिक वेबसाइट : www.mpwz.co.in
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से देखें
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी
Discussion about this post