जो छात्र इंटरमीडियट पास करने के बाद कृषि और टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और जो छात्र ग्रेजुएशन कर चुके हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कोई एग्रीकल्चर के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं ऐसे छात्रों को बता दें कि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी वर्ष 2020 के लिए एडमिशन प्रक्रिया मई 2020 से शुरू करेगा। छात्र आवेदन पत्र जारी होने पर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpuat.ac.in पर जाकर या विश्वविद्यालय के कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस (पिछले वर्ष के अनुसार) 1350 रूपए नकद या 1500 रूपए के डीडी डीन गृह विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर के नाम से देनी होगी। विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी प्रोग्राम संचालित करता है जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं। छात्र महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दे गई टेबल से देख सकते हैं साथ ही छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpuat.ac.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि (ऑनलाइन या ऑफलाइन) | मई/ जून 2020 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (बीएससी) | जून 2020 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (पीएचडी) | जुलाई 2020 |
बीएससी की प्रवेश सुचना जारी होने की तिथि | जून 2020 (महाविद्यालय पट्ट) |
बीएससी फीस जमा करने की तिथि | जुलाई 2020 |
पीएचडी के साक्षात्कार की तिथि | जुलाई 2020 |
कोर्स
- बीएससी एग्रीकल्चर
- एमएससी एग्रीकल्चर
- बीटेक
- एमटेक
- पीएचडी
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 योग्यता एवं मापदंड
- बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए छात्र ने 12विन कृषि/विज्ञान विषय से पास किया हो या विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित प्रतिशत को प्राप्त करता हो।
- एमएससी में प्रवेश के लिए महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की हो या छात्र ने 60% अंक हासिल किये हों। एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
- एमबीए करने के लिए छात्र ने आईसीईआर द्वारा सम्बद्ध विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी साइंस, डेयरी टेक्नोलॉजी, फ़ूड साइंस, फ़ूड टेक्नोलॉजी, फ़िशिरीज़, फॉरेस्ट्री, होम साइंस, हॉट्रिकल्चर से जनरल कैटेगरी के छात्र ने 60% अंक तथा एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों ने 55% अंक प्राप्त किये हों।
- पीएचडी करने के लिए छात्र ने मास्टर की डिग्री में जनरल कैटेगरी के छात्र ने 6.5 % अंक तथा एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों ने 65% अंक या ओवर आल ग्रेड पॉइंट एवरेज में 10 में से 6.5 ग्रेड प्राप्त किया हो।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpuat.ac.in पर जाना होगा। इसके साथ छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहां से छात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करके आवेदन फीस भर देंगे। छात्र ध्यान रखे के आवेदन फीस जरूर भर दें नहीं तो आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन फीस 1350 रुपए नकद या 1500 रूपए के डीडी डीन गृह विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर के नाम से देनी होगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 प्रवेश पैटर्न
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने के बाद विश्वविद्यालय छात्रों के प्रवेश पत्र जारी करेगा। जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और उसके बाद परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम जारी करने के बाद विश्विद्यालय छात्रों को कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाएगा। कॉउंसलिंग राउंड में सफल छात्रों को एडमिशन प्रदान करेगा।
छात्रों को बता दें की विश्वविद्यालय में कुछ सीटें रिज़र्व रहती हैं उन पर एडमिशन के लिए छात्रों को आईसीएआर के द्वारा कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा और उसमें प्राप्त अंको के हिसाब से रैंक के अनुसार एडमिशन दिया जाता है।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 प्रवेश परीक्षा
छात्रों के प्रवेश पत्र जारी करने के बाद महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उन सभी छात्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए छात्र को विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpuat.ac.in पर जाना होगा। छात्रों को बता दें कि जब विश्वविद्यालय परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी साझा करेगा तप छात्र हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 परिणाम
छात्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के कुछ दिन बाद महाराणा प्राप्त यूनिवर्सिटी परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। छात्र अपने परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpuat.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। जब परिणाम जारी हो जायेंगे तो छात्रों को होम पेज पर रिजल्ट प्राप्त करने का नोटिफिकेशन जारी करेगा। जहां से छात्र अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जैसे ही विश्वविद्यालय परिणाम जारी करेगा छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उन्हें इंटरव्यू/ कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा और जो छात्र इस प्रक्रिया में सफल रहेंगे उनको विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना राजस्थान सरकार ने 1 नवंबर 1999 को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के विभाजन द्वारा स्थापित किया। यह विश्वविद्यालय कृषि विकास के लिए उत्पादन तकनीक के क्षेत्र में नयी तकनीकों को तैयार करना इसका मुख्य लक्ष्य है। इस विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति यूएस शर्मा हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.mpuat.ac.in
Discussion about this post