मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 – मुंगेर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और कई वोकेशनल कोर्सेज कराए जाते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2020 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mungeruniversity.ac.in से एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे इस पेज में दिए जाने वाले लिंक से भी १२ सितम्बर 2020 तक फॉर्म भर सकते हैं। मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : मुंगेर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12 सितम्बर 2020 तक भर सकते हैं फॉर्म।
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 | Munger University Admission 2020
मुंगेर यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी पात्रता मापदंड जांचना ना भूलें। पात्रता मापदंडों को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवारों का आवेदन ख़ारिज किया जा सकता है। एलएनएम यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुडी महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 27 जून 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना जरुरी है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी जरुरी है।
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2020
मुंगेर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2020 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mungeruniversity.ac.in पर जारी की गयी है। आवेदन पत्र जारी होने के बाद छात्र इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को भरना है। उम्मीदवारों को Munger University के आवेदन पत्र में नाम, एजुकेशन क्वीलीफीकेशन, कोर्स का नाम आदि जानकारियां ध्यान से भरें।
आवेदन पत्र में दी गई सारी जानकारी के अनुसार ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को संशोधन का मौका दिया जाएगा या नहीं। इसलिए उम्मीदवार एक बार में ही आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से डालें। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूर माना जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र रद्द भी किए जा सकते हैं।
एडमिशन फॉर्म : मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2020 यहाँ से प्राप्त करें।
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2020
मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है और कुछ कोर्स में एडमिशन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। जिन कोर्स में एडमिशन परीक्षा के आधार पर किया जाता है उस कोर्स के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक दे दी जाएगी। उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माढ्यम से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होता है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाती है।
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस 2020
मुंगेर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 12वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है।
मुंगेर यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट के आधर पर होगा उन उम्मीदवारों के नाम की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट और रिजल्ट के माध्यम से चयनित उम्मीदवार अलग – अलग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन रिजल्ट 2020
मुंगेर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। पोस्ट ग्रदुते कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना आवश्यक है।
मुंगेर यूनिवर्सिटी
मुंगेर विश्वविद्यालय एक राज्य विश्वविद्यालय है और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभाजन के माध्यम से स्थापित किया गया था। बिहार में मुंगेर डिवीजन के अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया इन पांच जिलों में फैला हुआ है। वर्तमान में मुंगेर विश्वविद्यालय में 17 महाविद्यालय, 12 संबद्ध महाविद्यालय, 5 एकल संकाय शिक्षा महाविद्यालय (संबद्ध बी महाविद्यालय) और एक संबद्ध विधि महाविद्यालय है जो यूजीसी और एआईयू की धारा 22 के तहत पंजीकृत हैं। इसका उद्देश्य छात्रों के अनुकूल शिक्षण, अनुसंधान, और सामाजिक रूप से प्रासंगिक पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना है। छात्रों के विकास को बढ़ावा देना और लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशीता, स्थिरता, उदारवादी, सहयोगात्मक शिक्षा, विश्वास, सुरक्षा, साहस के मूल्यों को बढ़ावा देना है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.mungeruniversity.ac.in
Discussion about this post