उम्मीदवार नाबार्ड भर्ती के लिए 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नाबार्ड बैंक की http://www.nabard.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवार राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भर्ती में विकास सहायक और विकास सहायक हिंदी पद के लिए आवेदन कर सकते है। बता दें कि विकास सहायक पद के लिए कुल पद 82 है। वहीं विकास सहायक हिंदी के लिए कुल पद 09 है। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन पत्र की पूरी जानकारी देने वाले है।
नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन पत्र को भरना होगा। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरते है तो उन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 14 सितम्बर 2019 |
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख | 02 अक्टूबर 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 02 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र : नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन पत्र यहां से भर सकेंगे।
नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग को 450/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।
- एसटी और एससी वर्ग को 50/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।
नाबार्ड भर्ती 2019 आवेदन के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार विकास सहायक और विकास सहायक हिंदी पद के लिए दो प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप नाबार्ड बैंक की http://www.nabard.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप बताने वाले है। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
दस्तावेज अपलोड करने के निर्देश
फोटो ग्राफ अपलोड
- उम्मीदवारों को हाल ही कलर फोटो अपलोड करनी है।
- ध्यान दें कि फोटो में चेहरा साफ दिखाई दें रहा हो।
- एक निश्चिंत चेहरे के साथ सीधे कैमरे में देखें।
- फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के अंदर होना चाहिए।
सिग्नेचर अपलोड
- आवेदक को श्वेत पत्र पर ब्लैक इंक पेन से सिग्नेचर करना होगा।
- आवेदक को अपने बाएं अंगूठे के निशान को एक सफेद कागज पर रखना होगा। (काली या नीली स्याही)
- सिग्नेचर का साइज 20 केबी से 50 केबी के अंदर होना चाहिए।
- सिग्नेचर का स्कैन साफ-साफ दिखना चाहिए।
दस्तावेज अपलोड
- स्कैनर रिज़ॉल्यूशन को न्यूनतम 200 डीपीआई (डॉट्स प्रति इंच) पर सेट करें।
- रंग को सही रंग पर सेट करें।
- ऊपर के रूप में फ़ाइल का साइज।
- उम्मीदवारों को दस्तावेज जेपीजी और जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे।
नाबार्ड भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- विकास सहायक पद के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंको के साथ बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
- विकास सहायक हिंदी पद के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको के साथ बेचलर डिग्री होनी चाहिए। (हिंदी या अंग्रेजी में से एक विषय का होना जरुरी है)
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- एसटी और एससी वर्ग को आयु में 05 साल की छूट दी जाएगी।
- ओबीसी वर्ग को आयु में 03 साल की छूट दी जाएगी।
- पीडव्लूडी वर्ग को आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
नाबार्ड भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का पूर्ण भुगतान किया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।
नाबार्ड भर्ती 2019