नालंदा यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के साथ कई वोकेशनल कोर्सेज भी कराए जाते हैं। छात्रों को बता दे कि नालंदा यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न यूजी/पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। विभिन्न यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि तक भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र नालंदा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे पेज पर दिए नीचे गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम भर सकेंगे। नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 | Nalnda University Admission 2022
नालंदा यूनिवर्सिटी में छात्र विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी और डिप्लोमा आदि कोर्सेज में एडमिशन लेने के आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 202२ से जुड़ी महत्वपपूर्ण तारीखों की जानकारी छात्र नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
नालंदा यूनिवर्सिटी कोर्स
नालंदा यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज कराए जाते हैं। यहां से आप नालंदा यूनिवर्सिटी में होने वाले कोर्सेज की लिस्ट देख सकते हैं।
- एमबीए
- इकोलॉजी एन्ड एनवायरमेंट स्टडीज
- बुद्धिस्ट स्टडीज, फिलॉसफी एन्ड कम्पैरिटिव रिलिजियन
- हिस्टोरिक स्टडीज
- लैंग्वेज एंड लिटरेचर (ह्यूमैनिटीज)
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- जिन छात्रों को नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है उन छात्रों ने कम से कम बैचलर डिग्री (10+2+3) या ग्रेड पॉइंट औसत जीपीए, समकक्ष 55% अंको के साथ पास किया हो तभी छात्र नालंदा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के पात्र माने जायेंगे।
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। इच्छुक छात्र निर्धारित तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र नालंदा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर nalandauniv.edu.in जाकर या पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के जमा किये गए एप्लीकेशन फॉर्म अपूर्ण माने जायेंगे और ऐसे फॉर्म निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन शुल्क :
- भारतीय छात्रों के लिए निर्धारित शुल्क : 500 रूपए
- इंटरनेशनल छात्रों के लिए निर्धारित शुल्क : 8 USD डॉलर
उम्मीदवार आवेदन शुल्क नीचे दी गयी जानकारी का इस्तेमाल कर जमा कर सकते हैं –

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्रों को आवेदन फीस/ट्रांजैक्शन डिटेल की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट [email protected] देनी होगी तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होता है।
- आप चाहे तो इस पेज में दिए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
- लिंक पर क्लिक करते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलता है।
- होम पेज एडमिशन ओपन का छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा।
- छात्र उस पर क्लिक करेंगे तो कुछ नए ऑप्शन खुल जायेंगे जिसमें से छात्र एडमिशन प्रोसेस पर क्लिक करना होता है।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है।
- यहां से आप आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- इसके बाद छात्र ऑनलाइन फीस भरना होता है।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरकर सब्मिट करना होता है।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें : पटना यूनिवर्सिटी एम.एड प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहां से देखें।
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी आप इस पेज से सुचना प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरुरी है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवरों का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है। इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों और अपने पसंद के अनुसार अलग – अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
छात्रों को बता दें कि पीजी प्रोग्राम में आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों को इंटरव्यू प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इंटरव्यू विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये/स्काइप के जरिये लिया जायेगा। जो छात्र इस प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न पीजी प्रोग्राम में प्रवेश दिया जायेगा।
नालंदा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 रिजल्ट
नालंदा यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के कुछ समय बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित होने के बाद इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे। मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू प्रक्रिया विडिओ कॉन्फ्रेसिंग / स्काइप के द्वारा पूर्ण की जाएगी। उसके बाद इंटरव्यू और परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। फाइनल रिजल्ट में शामिल उम्मीदवार नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले नालंदा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिससे विश्वविद्यालय की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज में छात्रों को दायीं तरफ ऊपर ही लॉगिन का छोटा से बॉक्स दिखाई देगा। छात्र उस पर क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा। उस पेज में जब रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा तो छात्रों को परिणाम का लिंक दिखाई देगा। छात्र इस पर क्लिक करेंगे जिसमें छात्रों से कुछ जानकारी मांगी जाएगी। छात्र उस जानकारी को भरकर सब्मिट कर देंगे और छात्रों का परिणाम एक नए पेज में खुल जायेगा। जहां से छात्र अपना परिणाम डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नालंदा यूनिवर्सिटी
नालंदा यूनिवर्सिटी बिहार के राजगीर, नालंदा में स्थित है। यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। नालंदा विश्वविद्यालय के पुनुरुद्धार करने के लिए 2006 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने बिहार विधान मण्डल के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करते हुए विचार का प्रस्ताव रखा। इस प्रकार नालंदा विश्वविद्यालय विधेयक 21 अगस्त 2010 को राजयसभा से तथा 26 अगस्त 2010 को लोकसभा से पारित किया गया। इस बिल को 31 सितम्बर 2010 को राष्ट्रपति की सहमति मिली। विश्वविद्यालय 25 नवंबर 2010 को अस्तित्व में आया जब यह बिल लागू हुआ। विश्वविद्यालय ने अपना पहला शैक्षिक सत्र 1 सितम्बर 2014 को शुरू किया था।
आधिकारिक वेबसाइट : www.nalandauniv.edu.in