नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू), भोपाल भारत के जाने-माने लॉ यूनिवर्सिटी में से एक है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी। यह यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित है। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट, भोपाल का उद्देश्य छात्रों को सबसे अच्छी कानूनी शिक्षा, प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) और अनुसंधान (रिसर्च) प्रदान करना है। एनएलआईयू में कई कोर्सेज कराए जाते हैं। इन कोर्सेज में बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी भी शामिल हैं। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, प्लेसमेंट, फी स्ट्रक्चर, आदि की जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी में छात्रों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। इस यूनिवर्सिटी में हॉस्टल, कैंटीन, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए कंप्यूटर सेंटर भी हैं। पहले वर्ष के छात्रों के लिए हॉस्टल में डबल रूम्स हैं। अन्य छात्रों के लिए सिंगल रूम भी हैं। यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में छात्रों के लिए कई किताबें हैं। इसके साथ ही लाइब्रेरी में ई – रिसोर्सेज भी हैं। कंप्यूटर सेंटर में छात्र हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अन्य तकनीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
आवेदन खत्म होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जायेगी |
पीयूसीएटी रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जायेगी |
कांउसलिंग की तारीख | घोषित की जायेगी |
चयन प्रकिया
कोर्स का नाम | चयन प्रक्रिया |
यूजी, पीजी | क्लैट 2022 |
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 कोर्स
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज कराए जाते हैं। यहां से आप कोर्सेज देख सकते हैं।
- बीए एलएलबी
- एलएलएम
- पीएचडी
- मास्टर ऑफ साइबर लॉ एंड इनफार्मेशन सेक्युरिटी
- नॉन क्रेडिट कोर्सेज
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
बीए एलएलबी
- उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
एलएलएम
- इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक है।
पीएचडी
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एलएलएम उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
- जिसमें 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होनी चाहिए ।
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
जो भी उम्मीदवार पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको ऑनलाइऩ आवेदन पत्र तय तिथि के अंदर भरना होगा, अंतिम तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें यदि उम्मीदवार मांगी गई प्रात्रता को भरने के योग्य नहीं हैं तो आवेदन प्रकिया रद्द कर दी जायेगी । उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, आवेदन फीस उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन प्रकिया समय निम्न चीजों को किया जायेगा शामिल –
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- 10वीं कक्षा का सार्टिफिकेट
- डीओबी की फोटोकोपी
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- 12 वीं कक्षा का सार्टिफिकेट
- बैचलर की मार्कशीट
- एल.एल.बी, बी.ए.एल.एल.बी की मार्कशीट
- एल.एल.बी, बी.ए.एल.एल.बी की डिग्री
- एल.एल.एम की मार्कशीट
- एल.एल.एम की डिग्री
- यूजीसी नेट / जेआरएफ प्रमाण पत्र
- प्रवास प्रमाण पत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो )
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
जो भी उम्मीदवार पीएचडी प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे उनका एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा । एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने से कुछ दिन पहले जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन क्लैट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है । नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवारों को क्लैट 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। क्लैट 2022 की परीक्षा परीक्षा 08 मई 2022 में आयोजित की जायेगी।
पीएचडी
जो भी पीएचडी कोर्स में प्रवेश करना चाहते हैं उनको प्रवेश परीक्षा देनी होगी, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी । जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनको कॉलेज की ओर से काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा ।
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन सीट
अंडर ग्रेजुएट सीट
वर्ग | मध्य प्रदेश केलिए | सभी राज्यों के लिए | एनआरआई / एनआरआई स्पॉन्सर्ड के लिए |
अनुसूचित जाति | 09 | 08 | — |
सामान्य | — | 68 | 18 |
अन्य पिछड़ी जाति | 08 | — | — |
अनुसूचित जनजाति | 11 | 04 | — |
पोस्ट ग्रेजुएट सीट
वर्ग | आईपी और बिजनेस लॉ | बिजनेस लॉ | एडमिन लॉ | क्रिमिनल लॉ | एचार लॉ |
सामान्य | 05 | 05 | 05 | 05 | 05 |
एमपी के अनुसूचित जनजाति | 01 | 01 | 01 | 01 | 01 |
एमपी के अनुसूचित जाति | 01 | 01 | 01 | 01 | 01 |
एमपी के अन्य पिछड़ी जाति | 01 | 01 | 01 | 01 | 01 |
कुल | 08 | 08 | 08 | 08 | 08 |
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन फीस
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में सभी कोर्सेज के लिए अलग – अलग फी तय की जाती है। यहां हम उम्मीदवारों को कोर्सेज की फी बता रहे हैं। यह फी वर्ष 2019 के अनुसार है। इसके माध्यम से आप फी का अनुमान लगा सकते हैं। वर्ष 2021 की फी स्ट्रक्चर जारी होने के बाद इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा ।
- बीए एलएलबी – 1,61,700 रूपए
- एलएलएम – 1,44,500 रूपए
- पीएचडी कोर्स फीस सरंचना की अधिक जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें ।
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 प्लेसमेंट
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए एक अलग कमिटी बनाई गई है। इस कमिटी का नाम प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन कमिटी है। इस कमिटी के द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दी जाती है। प्री – प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिसकशन, इंटरव्यू, लिखित परीक्षा आदि भी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन कमिटी के द्वारा मैनेज किया जाता है। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन कमिटी के द्वारा रिक्रूटमेंट और रिक्रुटर्स को धयान में रख कर प्लेसमेंट दिया जाता है।
आधिकारिक वेबसाइट : www.nliu.ac.in