भारत सरकार ने देश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन कर दिया है। अभी देश में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन भिन्न-भिन्न एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीज जैसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी), स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी), इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) आदि के द्वारा कराया जाता है। ऐसे में इनकी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सभी परीक्षाओं में अलग-अलग शामिल होना पड़ता है लेकिन NRA के द्वारा उम्मीदवारों की उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एक Common Eligibility Test में शामिल होना होगा। नेशनल टेस्टंग एजेंसी यानी कि एनटीए की तर्ज पर एनआरए का गठन किया जा रहा है कि देश में उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार एक CET का आयोजन किया जा सके। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का उद्देश्य देश में होने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को कराना है। हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि NRA क्या है, इसे किस लिए बनाया गया है और किस के लिए बनाया गया है। तो National Recruitment Agency के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी | National Recruitment Agency
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष 1 फरवरी 2020 को संसद में पेश हुए आम बजट में एक नॉन गैजेट सरकारी भर्ती, सरकारी बैंकों ने भर्ती के लिए एक ही कॉमन परीक्षा कराये जाने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में इस एकल परीक्षा को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट मतलब CET नाम दिया गया।
NRA CET का उद्देश्य SSC, RRB, IBPS जैसे एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीज का काम हल्का करना है। हालाँकि Common Eligibility Test का आयोजन UPSC की परीक्षाओं के लिए अभी नहीं किया जायेगा। एनआरए गठित होने के बाद से उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अलग-अलग जाना नहीं होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए बार-बार दी जाने वाली परीक्षा शुल्क से निजात मिलेगा।
National Recruitment Agency (NRA) के बारे में संक्षिप्त जानकारी
- NRA CET का आयोजन तीन लेवल पर किया जायेगा।
- केवल SSC, RRB, IBPS के एग्जाम NRA के द्वारा कराये जायेंगे।
- CET एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी।
- सीईटी परीक्षा वर्ष में दो बार कराई जाएगी।
- CET Scores तीन साल तक वैलिड होंगे।
- Common Eligibility Test के लिए प्रत्येक जिले में कम से कम एक सेंटर अवश्य बनाया जायेगा।
- CET के शामिल होने के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है।
- CET के लिए आयु सीमा में छूट आरक्षण के अनुसार ही होगी।
- NRA CET से उम्मीदवारों का समय और पैसा दोनों बचेंगे।
- इंग्लिश के साथ ही साथ CET अन्य भारतीय भाषाओं में भी कराई जाएगी।
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी CET की विस्तृत जानकारी
National Recruitment Agency के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आ जाएगी और भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। क्योकि एक ही शैक्षणिक योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए होने वाले अलग-अलग परीक्षा से बचा जा सकेगा और कॉमन एग्जाम के द्वारा एक ही एग्जाम से रिक्त पदों पर भर्ती की जा सकेगी।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन तीन अलग-अलग लेवल पर किया जायेगा-
- ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए
- 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए
- 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए
एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के द्वारा होने वाले वाले टायर-I के नॉन-टेक्निकल पोस्ट्स की भर्ती अब NRA CET के द्वारा करायी जाएगी। हालाँकि टेक्निकल के लिए भर्ती SSC, RRB, IBPS के द्वारा ही करायी जाएगी।
Common Eligibility Test साल में दो बार आयोजित किया जायेगा। अतः आपके पास अच्छे अंक प्राप्त करने के साल में दो मौके होंगे। अगर आप एक एग्जाम अच्छे अंक प्राप्त कर पाते हैं तो दूसरे एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। दोनों एग्जाम में जिसमे भी आपका बेस्ट स्कोर होगा वो स्कोर आपका मान्य होगा। CET Score Card 3 साल के मान्य होगा। यानी कि आप एक बार एग्जाम देने के बाद 3 साल तक स्कोर कार्ड के द्वारा पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CET Score Card, नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा सिर्फ उम्मीदवारों को ही नहीं दिया जायेगा। स्कोर कार्ड अलग-अलग रिक्रूटमेंट एजेंसिओं एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस को भी दिया जायेगा।
सेंट्रल गवर्नमेंट में ग्रुप-B और ग्रुप-C के पोस्ट्स के लिए होने वाली भारतियों के लिए उम्मीदवारों का चयन भी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा ही किया जायेगा। इसेक साथ ही बता दें कि सीईटी स्कोर के आधार पर टीयर 2 / टायर 3 पोस्ट पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन सम्बंधित एजेंसी के द्वारा ही किया जायेगा।
NRA के द्वारा होने वाली CET परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई सीमा नहीं है। मतलब की आप कितनी भी बार Common Eligibility Test में शामिल हो सकते हैं लेकिन एक तय आयु सीमा तक ही। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय किये गए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए NRA देश भर में करीब 1000 से अधिक परीक्षा केंद्रों का चयन करेगी। एनआरए के अनुसार प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र ज़रूर सुनिश्चित किया जायेगा ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कहीं दूर न जाना पड़े और उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार अपना परीक्षा केंद्र चुन सकें। CET एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसके लिए परीक्षा केंद्र पूरा कंप्यूटर उपकरणों से लैस किये जायेंगे।
परीक्षा के बाद प्राप्त हुए CET Scores को आप सेंट्रल गवर्नमेंट भर्ती, स्टेट गवर्नमेंट भर्ती, पब्लिक सेक्टर यूनिट और प्राइवेट सेक्टर की नौकरी की भर्ती के लिए आवेदन के समय साझा कर सकते हैं। CET के द्वारा भर्ती करने वाली संस्था और उम्मीदवारों दोनों का समय और पैसा बचेगा।
डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए NRA के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कोर कार्ड, मेरिट लिस्ट आदि सब कुछ ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। CET की ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों से मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन ही पूछे जायेंगे।
Discussion about this post