नवल शिप रिपेयर यार्ड, कर्नाटक ने 150 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2018 के बाद से यानि अधिसूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौसेना शिप मरम्मत यार्ड भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाएंगे। नौसेना पोत मरम्मत यार्ड भर्ती के तहत चयनित अभ्यार्थियों को कर्नाटक में ही अप्रेंटिस करनी होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र, पात्रता मापदंड, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र आदि की जानकारी यहां दी जा रही है। कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 (Naval Ship Repair Yard Recruitment 2018)
नवल शिप रिपेयर यार्ड, कर्नाटक द्वारा 150 अप्रेंटिस पदों पर जो भर्ती की जानी है उसके लिए आवेदन 29 सितंबर 2018 से आरंभ हो जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवेदन पत्र पर दिये गए सुझावों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि आवेदन पत्र भरते वक्त कोई गलती न हो। अभ्यार्थियों की ट्रेड के अनुसार ही ट्रेनिंग का कार्य 1 साल या 2 साल रखा गया है। नवल शिप रिपेयर यार्ड रिक्रुटमेंट 2018 भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 29 सितंबर 2018 |
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि | 30 अक्टूबर 2018 |
प्रवेश पत्र | जारी की जाएगी |
परीक्षा | जनवरी/फरवरी 2019 |
परिणाम | जारी की जाएगी |
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 रिक्ति विवरण
कुल पद- 150
एक वर्षीय ट्रेनिंग के लिए पदों का विवरण
- मशीनिस्ट- 4 पद
- पाइप फिटर- 6 पद
- मेकैनिक डीजल- 10 पद
- फिटर- 20 पद
- मेकेनिक आरईएफ एंड एसी- 06 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक- 12 पद
- इलेक्ट्रीशियन- 12 पद
- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)- 6 पद
- पेन्टर- 04 पद
- कार्पेंटर- 8 पद
- शीट मेटल वर्कर- 06 पद
- इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक- 4 भर्ती
- मरीन इंजन फिटर- 10 भर्ती
- इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस- 4 पद
- एडवांस वेल्डर- 04 पद
- मेकैनिक (डोमेस्टिक, कमर्शियल आरईएफ एंड एसी मशीन्स)- 4 पद
- मेकैनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (इन्वर्टर, यूपीएस,मेन्टेनेंस ऑफ ड्राइव्स)- 4 पद
- मेकैनिक इलेक्ट्रिकल पॉवर ड्राइव्स- 4 पद
- कंप्यूटर एंड पेरीफैरल हार्डवेयर रिपेयर एंड मैंटेनेंस मेकैनिक- 2 पद
- कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन- 2 पद
दो वर्षीय ट्रेनिंग के लिए पदों का विवरण
- मेकैनिक मरीन डीजल- 6 पद
- शिपराइट स्टील- 6 पद
- रिगर- 6 पद
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- आवेदक ने मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक ने एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता संबंधित ट्रेड में आईटीआई 65% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- रिगर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 8वीं पास होने के साथ-साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
- आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2018 तक 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
शारीरिक मापदंड
- परीक्षार्थियों को विभाग द्वारा शारीरिक मापदंड के जो मानक तय किये गए हैं उनको पूरा करना जरूरी है।
जो परीक्षार्थी पहले किसी प्राइवेट संस्थान में अप्रेंटिस कर चुके हैं या कर रहे हैं वह इस भर्ती के पात्र नहीं हैं।
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 आवेदन पत्र
नेवल शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 (naval ship repair yard recruitment 2018) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको पंजीकृत पोस्ट के माध्यम से जरूरी दस्तावेज तय समय पर विभाग के पते पर भेजने होंगे। अभ्यार्थियों को-
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- आईटीआई की सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (केवल ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- यदि कोई आवेदक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखता है तो उसका प्रमाण पत्र भेजना होगा।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी
दस्तावेज “The Officer-in-Charge, Dockyard Apprentice School, Naval Ship Repair Yard, Naval Base, Karwar, Karnataka – 581 308” पते पर तय समय सीमा के भीतर भेजने होंगे।
आवेदन पत्र: आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें।
आधिकारिक वेबसाइट- www.indiannavy.nic.in
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 प्रवेश पत्र
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा ले लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे। प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि का तो अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन चूंकी परीक्षा जनवरी/फरवरी 2019 में सुनिश्चित की गई है, इसलिए परीक्षा से तकरीबन हफ्तेभर पहले ही प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। इस बारे में जैसे ही विभाग की ओर से कोई जानकारी आएगी, हम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर देंगे।
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 परीक्षा पैटर्न
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 परीक्षा परिणामलिखित परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन तीनों चरणों को भली-भांति पूरा करने वाले अभ्यार्थी का चयन विभिन्न ट्रेडों के लिए होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी इस विषय में फिलहाल कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है। इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होते ही हम आपको सूचित करेंगे।
परीक्षा | प्रश्न पत्र |
लिखित परीक्षा | गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान |
साक्षात्कार | ——— |
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 परीक्षा परिणाम
लिखित परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरणों को पूरा करने वाले अभ्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए होगा। परीक्षा का परिणाम कब जारी किया जाएगा इस विषय में अभी कोई आधिकारिक घोणणा नहीं हुई है। इस विषय में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर हम आपको सूचित करेंगे।
नौसेना शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2018 अधिसूचना यहां से प्राप्त करें.
Discussion about this post