एनसीएचएमसीटी जेईई 2020 आवेदन पत्र – एनटीए ने NCHMCT JEE 2020 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार 10+2 पास हैं और नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 2020 में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें NCHMCT JEE 2020 के लिए पहले अपना आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और 31 मार्च, 2020 तक चलने वाली थी जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को इमेज अपलोड करनी होगी और आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। NCHMCT JEE 2020 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट आवेदन पत्र 2020
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब NCHMCT की ओर से संशोधन पैनल जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों से आवेदन पत्र भरने में कोई त्रुटि हो गयी है या वे परीक्षा सेंटर में बदलाव करना चाहते हैं तो वे 16 मई 2020 से 22 मई 2020 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कुल 30,722 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 25473 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। NCHMCT JEE 2020 आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 01 जनवरी 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल 2020 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल 2020 |
आवेदन पत्र में संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 16 मई 2020 |
आवेदन पत्र में संशोधन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | 22 मई 2020 |
आवेदन पत्र – NCHMCT JEE 2020 आवदेन पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2020 कैसे करें आवेदन
NCHMCT JEE 2020 आवदेन पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार अपना आवेदन करेंगे वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

- इसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरना होगा।

- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

- आवेदन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी जैसे
- स्टेट ऑफ रेसिडेंस
- केटेगरी
- राष्ट्रीयता
- एजुकेशन डिटेल्स
- सभी डिटेल्स पूरी होने के बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी।
- आवेदन पूरा होने के बाद आखिरी में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालना होगा।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 900/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- ईडबल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारों को 700/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी एसटी पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 450/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। उम्मीदवार ई-चालान से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2020 जरूरी जानकारी
- उम्मीदवारों को बता दें कि एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
- आवेदन पत्र में गलत जानकारी भरने पर एनटीए की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से और देख के भरें।
- आवदेन पत्र में किसी भी तरह की गलती होने पर एनटीए उसे रिजेक्ट कर देगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2020 जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेजर।
- फोटो – JPG/JPEG फॉर्मेट और 10 kb–200 kb साइज
- सिग्नेचर – JPG/JPEG फॉर्मेट और 4 kb–30 kb साइज
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2020 योग्यता मापदंड
उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने कुछ योग्यता मापदंड तय किए हुए हैं। इसलिए केवल योग्य उम्मीदवार ही अपना आवेदन करें। NCHMCT JEE 2020 योग्यता मापदंड जांचने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को कम से कम 10+2 में पास होना चाहिए
- 10+2 में उम्मीवार के पास इंग्लिश मेन सबजेक्ट होना चाहिए।
आयु सीमा
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल है।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है।
शारीरिक दक्षता
- जो उम्मीदवार आवदेन करेंगे उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2020 एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके जमा कर देंगे उन सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। NCHM JEE 2020 एडमिट कार्ड 01 अप्रैल 2020 को जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने NCHMCT JEE 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी दूसरे ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बताना होगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट – nchmjee.nta.nic.in
Discussion about this post