एनसीएचएमसीटी जेईई 2021 – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (NCHMCT JEE) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से 10 मई 2021 तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब एंटीए की ओर से उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, NCHM JEE 2021 परीक्षा का आयोजन 12 जून 2021 को किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं वे पहले निर्धारित योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन पत्र भरें। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे वो होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। NCHMCT JEE 2021 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2021
NCHMCT JEE 2021 का आयोजन 12 जून 2021 में करवाया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जाइंट एंट्रेंस एग्जाम को विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जायेगा। NCHMCT JEE 2021 एंट्रेंस एग्जाम की जरूरी तारीखें नीचे टेबल से देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 03 फरवरी 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 10 मई 2021 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 10 मई 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 12 मई 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | 16 मई 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | मई/जून 2021 |
एंट्रेंस एग्जाम की तारीख | 12 जून 2021 |
आंसर की जारी होने की तारीख | जून 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जून 2021 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2021 योग्यता मापदंड
उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने कुछ योग्यता मापदंड तय किए हुए हैं। इसलिए केवल योग्य उम्मीदवार ही अपना आवेदन करें। NCHMCT JEE 2021 योग्यता मापदंड जांचने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को कम से कम 10+2 में पास होना चाहिए
- 10+2 में उम्मीवार के पास इंग्लिश मेन सबजेक्ट होना चाहिए।
आयु सीमा
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल है।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है।
शारीरिक दक्षता
- जो उम्मीदवार आवदेन करेंगे उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट आवेदन पत्र 2021
NCHMCT JEE 2021 आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। NCHMCT 2021 की आवेदन प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 मई 2021 निर्धारित की गई है, इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ एंटीए द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी तभी आपका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद NCHMCT की ओर से संशोधन पैनल जारी कर दिया जायेगा। जिन छात्रों से आवेदन पत्र भरने में कोई त्रुटि हो जाएगी या वे परीक्षा सेंटर में बदलाव करना चाहेंगे तो वे 12 मई 2020 से 16 मई 2021 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र में सुधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटैगरी के उम्मीदवारों को 1000/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- जनरल, ईडबल्यूएस केटैगरी के उम्मीदवारों को 700/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी / एसटी / पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। उम्मीदवार ई-चालान से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एडमिट कार्ड 2021
NCHMCT JEE 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। NCHM 2020 एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे, सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे। उम्मीदवारों को अपने NCHM JEE 2021 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी दूसरे ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बताना होगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एग्जाम पेटर्न
- कुल समय – 3 घंटे
- एग्जाम मोड – कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT)
- भाषा – अंग्रेजी और हिन्दी
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- कुल प्रश्न – 200
- प्रत्येक सही उत्तर – (+4) अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर – (-1) अंक
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट सिलेबस
- न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टिट्यूड – 30 प्रश्न
- रिजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन – 30 प्रश्न
- जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स – 30 प्रश्न
- इंग्लिश भाषा – 60 प्रश्न
- एप्टिट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर – 50 प्रश्न
- कुल – 200 प्रश्न
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एग्जाम सेंटर
- विजयवाड़ा
- गुवहाटी
- पटना
- भिलाई
- नई दिल्ली
- अहमदाबाद
- सूरत
- गुरूग्राम
- शिमला
- मुंबई
- नवी मुंबई
- भुवनेश्वर
- जयपुर
- मदुरई
- नोएडा/ग्रेटर नोएडा
- वाराणसी
- सिलिगुड़ी
- जम्मू
- श्रीनगर
- जमशेदपुर
- रांची
- बैंगलौर
- कोच्ची
- तिरुवनंतपुरम
- भोपाल
- विशाखापट्टनम
- मुजफ्फरपुर
- चंडीगढ़/मोहाली/पंचकुला
- रायपुर
- पणजी/मडगाँव
- गाँधीनगर
- फरीदाबाद
- हमीरपुर
- ग्वालीयर
- नागपुर
- पुणे
- अमृतसर
- जोधपुर
- हैदराबाद
- लखनऊ
- देहरादून
- जबलपुर
- नाशिक
- शिलॉंग
- भटिंडा
- चेन्नई
- प्रयागराज
- कानपुर
- कलकत्ता
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट आंसर की 2021
एंट्रेंस एग्जाम खत्म होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा NCHM JEE 2021 आंसर की जारी की जाएंगी। एनटीए द्वारा आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी की जाएंगी। यह आसंर की उम्मीदवारों की लॉगिन आईडी पर जारी होंगी। सभी उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम की आंसर की ऑनलाइन डाउनलोड करनी होंगी। ऑनलाइन आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड बताना होगा। उम्मीदवार आंसर की से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अपनें अंकों की गणना भी कर सकते हैं। सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर से 1 अंक काटा भी जाएगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट चयन प्रक्रिया

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट रिजल्ट 202१
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 2021 रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होंगे उन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। आप अपने NCHMCT JEE 2021 रिजल्ट हमारे इस पेज से भी देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर आपको इसी पेज पर सूचित कर दिया जाएगा। रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट काउंसलिंग 2021
आपको बता दें कि जो उम्मीदवार NCHM जाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग 2021 राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड के लिए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट रैंक के आधार पर बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जानें होंगे। काउंसलिंग राउंड के लिए उम्मीदवारों से कोई भी अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 2021 फीस
उम्मीदवार नीचे से बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले वर्ष के अनुसार –

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमें रिजर्वेशन 2021
- एससी – 15%
- एसटी – 7.5%
- ओबसी – 27%
- दिव्यांग – 5%
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और सीटें
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (NCHMCT)
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) एक संस्थान है जो मिनिस्ट्री ऑफ टूरिजम, भारत सरकार के अंतर्गत आती है। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संस्थान बी.एससी होस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिसट्रेशन कोर्स में एडमिशन के लिए जाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) का आयोजन करती है। यह एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लगभग 33 सेंटरों पर करवाया जाता है। इस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर करीब 58 कॉलेज बी.एससी होस्पिटेलिटी होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – nchmjee.nta.nic.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन : NCHM JEE 2021 ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post