यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी कि यूपीएससी के द्वारा NDA 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 12 वीं पास उम्मीदवार जो भी भारतीय सैन्य शक्तियों में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं वे एनडीए 2021 के लिए आवेदन पत्र 19 जनवरी 2021 तक भर सकते हैं। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसे NDA I और NDA II के नाम से जाना जाता है। एनडीए 1 के लिए आवेदन पत्र 30 दिसंबर 2020 से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसके बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा। एनडीए 2021 एग्जाम के द्वारा छात्रों को नेशनल डिफेन्स अकादमी और नैवेल अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा। यह एक आल इंडिया लेवल की परीक्षा है। NDA 2021 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एनडीए 2021 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 19 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन।
एनडीए 2021 | NDA 2021
आपको बता दें कि यूपीएससी एनडीए परीक्षा से करीब 20 दिन पहले ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। NDA 2021 के लिए लिखित परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसके बाद छात्रों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा। एनडीए 2021 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए आप नीचे बनीं टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें (NDA 1)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 30 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 19 जनवरी 2021 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एनडीए 1 की परीक्षा तिथि | 18 अप्रैल 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण तारीखें (NDA 2)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 9 जून 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 29 जून 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एनडीए 2 की परीक्षा तिथि | 5 सितम्बर 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
एनडीए रिक्ति विवरण
नेशनल डिफेंस अकैडमी (कुल पद : 418)
- आर्मी : 208
- नेवी : 42
- एयरफोर्स : 120
- नवल अकैडमी : 48 पद
एनडीए योग्यता एवं मापदंड 2021
एनडीए यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के द्वारा भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में अपना करियर बनाने के इच्छुक नौज़वान पहले ये सुनिश्चित कर लें की वह इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से योग्य हैं या नहीं इसके लिए वह नीचे दिए हुए पातरता मापदंड के सभी बिंदु अच्छी तरह से पढ़ और समझ लें।
- राष्ट्रीयता: उमीदवार भारत का नागरिक या भूटान/नेपाल/तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए |
- एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो वो आवेदन के लिए योग्य हैं |
- एक भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे के साथ बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं |
- वैवाहिक स्थिति : उम्मीदवार अविवाहित पुरुष ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा : आपकी आयु 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता :
- इंडियन आर्मी के लिए 12वीं पास कर चुके छात्र या वे छात्र जो अभी 12वीं में है आवेदन कर सकते हैं।
- वायु सेना और नौ सेना के लिए छात्र को 12वीं में भौतिकी विज्ञान अथवा गणित विषय का होना जरुरी है।
- शारीरिक मापदंड : आपकी लम्बाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने चाहिए।
एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म 2021
एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित कराती है। यूपीएससी के द्वारा पहले चरण की एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से शुरू कर दी गयी है। छात्र आवेदन पत्र यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
- ऑफलाइन आवेदन शुल्क एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करना होगा।
एनडीए एडमिट कार्ड 2021
यूपीएससी द्वारा एनडीए एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा के समय लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा हॉल में एक वैलिड पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा जिससे वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण हो सके।
एनडीए परीक्षा पैटर्न
एनडीए की परीक्षा की तयारी कर रहे या इसमें अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के यह जानना बहुत ही जरुरी है की परीक्षा का प्रारूप क्या रहता है इससे उन्हें परीक्षा के बारें में जानने में आसानी होगी और तैयारी करने में आ रही मुश्किलें भी कम होंगी। परीक्षा के प्रारूप के बारे में आप सारी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं।
- एनडीए की परीक्षा कलम और कागज पे आधारित होगी।
- परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।
- प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होगी।
- परीक्षा में दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर गणित का होगा जबकि दूसरा पेपर विद्यार्थियों की सामान्य क्षमता का परिक्षण करेगा।
- प्रश्न पत्र द्विभाषीय रहेगा।
- गलत जवाब देने पर नकारात्मक अंकन भी रहेगा।
एनडीए 2021 परीक्षा सिलेबस
परीक्षा का पाठ्यक्रम विद्यार्थी अच्छे से देख ले इससे उन्हें परीक्षा की तयारी करने में मदद मिलेगी।
पेपर 1 – गणित
- बीजगणित
- मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
- त्रिकोणमिति
- दो और तीन आयामों के विश्लेषणात्मक ज्यामिति
- अंतर कलन
- अभिन्न पथरी और विभेदक समीकरण
- वेक्टर बीजगणित
- सांख्यिकी और संभावना
पेपर 2 – सामान्य क्षमता परीक्षण
- भाग ए: अंग्रेजी: इस खंड के प्रश्नों में अंग्रेजी में अभ्यर्थियों की प्रवीणता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण और उपयोग, शब्दावली, समझ और विस्तारित पाठ में सामंजस्य शामिल होगा।
- भाग बी: सामान्य ज्ञान
यह खंड मोटे तौर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल और वर्तमान कार्यक्रम जैसे विषयों को कवर करेगा।
भौतिकी के लिए
- शारीरिक गुण और पदार्थों के राज्य
- सामूहिक
- वजन
- घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व
- आर्किमिडीज के सिद्धांत
- दबाव बैरोमीटर
- वस्तुओं का मोशन
- वेग और त्वरण
- न्यूटन के मोशन ऑफ़ लॉज़
- बल और मोमेंटम
- बलों के समानांतर कार्यक्रम
- शरीर की स्थिरता और संतुलन
- आकर्षण-शक्ति
- काम के प्राथमिक विचार
- बिजली और ऊर्जा
- गर्मी के प्रभाव
- तापमान और गर्मी का मापन
- राज्य और अव्यक्त हीट में बदलाव
- गर्मी के स्थानांतरण के मोड
- ध्वनि तरंगों और उनके गुण
- सरल संगीत वाद्ययंत्र
- लाइट का रीटिलिनियर प्रचार
- प्रतिबिंब और अपवर्तन
- गोलाकार दर्पण और लेंस
- मनुष्य की आंख
- प्राकृतिक और कृत्रिम मैग्नेट
- एक चुंबक की संपत्ति
- एक चुंबक के रूप में पृथ्वी
- स्थैतिक और वर्तमान विद्युत
- कंडक्टर और गैर-कंडक्टर
- ओम का कानून
- साधारण विद्युत सर्किट
- वर्तमान के ताप, प्रकाश और चुंबकीय प्रभाव
- इलेक्ट्रिकल पावर का मापन
- प्राथमिक और माध्यमिक कक्ष
- एक्स-रे का प्रयोग
- निम्नलिखित के काम में सामान्य सिद्धांत: सरल पेंडुलम, सरल पुलिली, सिफ़ॉन, लीवर, बैलून, पंप्स, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क, ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफोन, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, मेरिनर कम्पास; बिजली कंडक्टर, सुरक्षा फ़्यूज़
रसायन विज्ञान के लिए
- शारीरिक और रासायनिक परिवर्तन
- तत्वों
- मिश्रण और कम्बाउंड
- प्रतीकों, सूत्र और सरल रासायनिक समीकरण
- रासायनिक संयोजन विधि (समस्याओं को छोड़कर)
- वायु और जल के गुण
- तैयारी और हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण के गुण। एसिड, कुर्सियां और लवण कार्बन-भिन्न रूप
- उर्वरक-प्राकृतिक और कृत्रिम
- साबुन, ग्लास, इंक, पेपर, सीमेंट, पेंट्स, सेफ्टी मैचों और गनपाउडर जैसे पदार्थों की तैयारी में प्रयुक्त सामग्री
- एटम के ढांचे के बारे में प्राथमिक विचार
- परमाणु समतुल्य और आणविक भार
- संयोजकता
सामान्य विज्ञान के लिए
- जीवित और गैर-रहने वाले के बीच का अंतर
- लाइफ-सेल, प्रोपलास्म्स और टिशूज़ का आधार
- पौधों और पशुओं में विकास और प्रजनन
- मानव शरीर के प्राथमिक ज्ञान और इसके महत्वपूर्ण अंगों
- आम महामारी, उनके कारण और रोकथाम
- मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत
- भोजन के संघटक
- संतुलित आहार
- सौर प्रणाली-उल्टे और धूमकेतु, ग्रहण प्रमुख वैज्ञानिकों की उपलब्धियां
इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन आदि के लिए
- संस्कृति और सभ्यता पर जोर देने के साथ भारतीय इतिहास का एक व्यापक सर्वेक्षण
- भारत में स्वतंत्रता आंदोलन
- भारतीय संविधान और प्रशासन का प्राथमिक अध्ययन
- भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का प्राथमिक ज्ञान
- पंचायती राज
- सहकारी समितियों और सामुदायिक विकास
- भूदन, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याणकारी राज्य
- महात्मा गांधी के मूल उपदेश
- आधुनिक दुनिया को आकार देने वाले बल; पुनर्जागरण काल
- अन्वेषण और खोज; अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध, फ्रेंच क्रांति, औद्योगिक क्रांति और रूसी क्रांति
- सोसाइटी पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव
- एक विश्व की अवधारणा
- संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद
- वर्तमान दुनिया में भारत की भूमिका
भूगोल के लिए
- पृथ्वी, इसका आकार और आकार
- अक्षांश और देशांतर
- समय की अवधारणा
- अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
- पृथ्वी की चालें और उनके प्रभाव
- पृथ्वी की उत्पत्ति चट्टानों और उनके वर्गीकरण
- मौसम-यांत्रिक और रासायनिक, भूकंप और ज्वालामुखी
- महासागर धाराओं और ज्वार वायुमंडल और इसकी संरचना
- तापमान और वायुमंडलीय दबाव, ग्रहों की हवाएं, चक्रवात और अंडाकारण; आर्द्रता; संघनन और वर्षा
जलवायु के प्रकार - विश्व के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्रों
भारत-क्षेत्रीय भूगोल-जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति। खनिज और ऊर्जा संसाधन; कृषि और औद्योगिक गतिविधियों का स्थान और वितरण - महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाह और भारत के मुख्य समुद्र, भूमि और हवाई मार्ग
- भारत के आयात और निर्यात के मुख्य आइटम
वर्तमान घटनाओं के लिए
- हाल के वर्षों में भारत में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी
- वर्तमान महत्वपूर्ण विश्व की घटनाएं
- प्रमुख व्यक्तियों – दोनों भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल के साथ जुड़ा हुआ है।
एनडीए चयन प्रक्रिया 2021
एनडीए की परीक्षा के द्वारा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाली नौजवानों का इस परीक्षा में चयन दो चरण में होता है।
- लिखित परीक्षा
- एसएसबी इंटरव्यू (साक्षात्कार)
सबसे पहले जिन भी लोगो ने आवेदन पत्र भरे हैं और जिनका शुल्क के साथ सफलतापूर्वक आवेदन सब्मिट हुआ है उन्ही के प्रवेश पत्र घोषित होते हैं , प्रवेश पत्र में आपकी परीक्षा तिथि आपका परीक्षा केंद्र समय सब कुछ लिखा होता है आप सभी अपना परीक्षा पत्र समय से डाउनलोड कर ले और उसपर लिखी साड़ी जानकारियाँ पढ़ लें। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब आप को एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे कि फिजिकल टेस्ट, एप्टीटुड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि। इन्हीं के आधार पर छात्रों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भारत की विभिन्न सेनाओं के लिए किया जाता है आपकी अंतिम मेरिट के आधार पर आपको आपकी पोस्ट मिलेगी और आपको आगे की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
एनडीए रिजल्ट 2021
यूपीएससी एनडीए की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू एवं फिजिकल फिटनेस टेस्ट होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी एवं सफल उम्मीदवारों को चयनित करके विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
एनडीए क्या है?
एनडीए जिसका पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) वर्ष में दो बार आयोजित करता है। इस परीक्षा की सहायता से देश भर के हज़ारो नौजवानों को भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में जाकर भट देश की सेवा करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा के तहत आप भाटिया सेना के अंग जैसे की थल सेना , वायु सेना और नौसेना में जाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं भारतीय सेना का हिस्सा होना अपने आप में ही गौरव की बात है यह परीक्षा न सिर्फ आपको एक अच्छी नौकरी का जरिया देती है बल्कि आपको एक ऐसा ओहदा देती है जिसकी बराबरी किसी भी अन्य पोस्ट से करना वाजिब नहीं है इसके केवल नाम मात्र से ही इंसान का सीना चौड़ा हो जाता है, देश भर के हज़ारो नौजवान हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं अगर आप भी इसमें अपना करियर बनाने के इच्छुक है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े।
आधिकारिक वेबसाइट – www.upsc.gov.in
एनडीए (NDA) 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post