एनडीए आंसर की 2019 – उम्मीदवारों की जल्दी ही एनडीए की परीक्षा आयोजित होने वाली हैं। परीक्षा आयोजित होने के बाद उनकी आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार को जानकारी दे दें कि वे 21 अप्रैल 2019 की गणित सेट डी की परीक्षा की आंसर की हमारे पेज से देख सकेंगे। उम्मीदवारों से यूपीएससी एनडीए / एनए 1 2019 के मैथ्स में सेट डी प्रश्न पत्र में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे जो जिनके लिए अधिकतम अंक 300 निर्धारित किये गए हैं। उम्मीदवार आंसर की देखकर परीक्षा में अपने प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं और वे तय कर सकते हैं कि उनके कितने अंक परीक्षा में आएंगे। इसके साथ उम्मीदवार आंसर की का पीडीएफ भी हमारे पेज से प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट से पहले आंसर की के माध्यम से स्कोर का अनुमान लगाया जा सकता हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि वे NDA गणित सेट डी की आंसर की परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
एनडीए मैथ्स आंसर की 2019 सेट डी
उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीएससी आधिकारिक एनडीए आंसर की परीक्षा के काफी समय बाद जारी करता है। लेकिन उम्मीदवारों को बता दें कि एनडीए 1 2019 मैथ्स सेट डी की एक अन ऑफिसिअल आंसर की जो परीक्षा के ठीक बाद जारी की जाती है जिससे की उम्मीदवार अपने प्रश्न और उत्तर का मिलान कर सकें। उम्मीदवार एनडीए 1 2019 आंसर की एवं उससे संबंधित महत्वूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे टेबल से देख सकते हैं। इसके साथ जब आंसर की जारी कर दी जाएगी तो उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आंसर की प्राप्त कर सकते हैं।
एनडीए 2019 गणित सेट 4 पीडीएफ यहाँ से डाउनलोड करें।
मत्वपूर्ण तिथियां
एनडीए 1 2019 | महत्वपूर्ण तिथियां |
यूपीएससी एनडीए/ 1 2019 परीक्षा तिथि | 21 अप्रैल 2019 |
प्रश्न पत्र एवं आंसर की जारी होने की तिथि | 21 अप्रैल 2019 (12:30 PM) |
एनडीए मैथ्स आंसर की 2019 सेट डी by AGLASEM
एनडीए मैथ्स आंसर की 2019 सेट डी अंकों की गणना करने के मुख्यबिंदु
सही उत्तरों की जाँच करने के बाद उम्मीदवारों को उन उत्तरों के अंकों की गणना करना होगी। ऐसा करने के लिए उनको सबसे यह पता होने चाहिए कि किस प्रत्येक सही प्रश्न के लिए कितने अंक प्रदान किये जायेंगे और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए कितने अंको की कटौती होगी जिससे कि वे अंकन योजना का उपयोग सही से कर सकें।
एनडीए गणित अंकन योजना :
- सही उत्तर के लिए +2.5
- गलत उत्तर के लिए -2.5 / 3
- इसलिए, NDA 2019 गणित सेट B की उत्तर कुंजी के अनुसार अंक = 2.5 * सही उत्तर – 2.5 / 3 * गलत उत्तर।
एनडीए 2019 परिणाम
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि एनडीए 2019 के परिणाम की घोषणा upc.nic.in पर की जाएगी। जो उम्मीदवार परिणाम में सफल रहेंगे वे उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे। जो उम्मीदवार दोनों प्रक्रिया में सफल रहते हैं उनको एनडीए के 143 कोर्स जैसे सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग के लिए चुना जाता है और इसके साथ 105 भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए भी उम्मीदवारों को चुना जाता है।
रिक्तियां
- एनडीए – 342 (208-आर्मी, 42-नेवी, 92-एयर फोर्स)
- एनए – 50
- टोटल – 392
Discussion about this post