जो छात्र नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। छात्र ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित की गयी तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। इसके साथ छात्र डिमांड ड्राफ्ट/ पोस्टल आर्डर के पीछे अपना नाम, पिता का नाम और कैटेगरी जरूर दर्ज़ करें। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एडमिशन 2022
छात्रों को बता दें कि विभिन्न यूजी एवं पीजी प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से एवं प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरी (PV & FT) एवं पशुपालन डिप्लोमा (DAHET) एडमिशन 2022 के लिए प्रक्रिया का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन की ओर से किया जायेगा। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किये गए अंक प्राप्त कर लेंगे उनको इन पाठ्यक्रमों में विश्विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरु होने कि तिथि | मई/जून 202२ |
आवेदन पत्र भरने कि तिथि | जून/जुलाई 202२ |
आवेदन पत्र में संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | जून/जुलाई 2022 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | जुलाई 202२ |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जुलाई 202२ |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | जुलाई 2022 |
परिणाम जारी होने की तिथि | जुलाई/अगस्त 2022 |
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय कोर्स
अंडर ग्रेजुएट कोर्स :
- बीवीएससी एंड एएच
- बीएफएससी
- बीएससी
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स :
- एमएससी
- एमबीएससी
डिप्लोमा
पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा डीएएचईटी
योग्यता एवं मापदंड
- अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा मध्यप्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रतिशत के साथ पास की हो एवं छात्र ने उम्र 17 वर्ष पूरी कर ली हो।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए छात्र ने सम्बंधित विषय से स्नातक की परीक्षा 60% अंको के साथ पास की हो। एससी, एसटी एवं दिव्यांग छात्रों को 5% अंको की छूट प्रदान की जाएगी। है
आयु सीमा
31 दिसंबर 2022 के अनुसार
- न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए ।
- अधिकत्तम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए ।
आयु छूट
- एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है ।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय आवेदन पत्र 2022
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में जो छात्र विभिन्न यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इच्छुक छात्र तय तिथियों में आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर या हमारे पेज पर नीचे दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकेंगे।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
विभिन्न यूजी/पीजी एवं प्री वेटरीनरी एण्ड फिशरी (PV & FT) एवं पशुपालन डिप्लोमा (DAHET) पाठ्यक्रम में आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे।
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 400 रूपए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल एमपी के मूल निवासी) आवेदन शुल्क : 200 रूपए
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एडमिट कार्ड 2022
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ndvsu.org पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे एवं इसके साथ आप एडमिट कार्ड जारी होने पर इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में निम्न चीजों को किया जायेगा शामिल-
- परीक्षा का नाम
- रोल नंबर
- परीक्षा केंद्र
- फोटो
- बाये हाथ के अंगूठे का निशान
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2022
बीवीएससी एंड एएच एवं बीएफएससी के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी होगी। छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में प्राप्त उनकी रैंक के अनुसार विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा। इसके साथ विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करके उसको जमा करना होगा। जिसके बाद उनकी मेरिट लिस्ट के अनुसार उनको शार्ट लिस्ट किया जायेगा और विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिणाम 2022
जो छात्र नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ndvsu.org पर जारी किये जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किये गए अंक प्राप्त कर लेंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय कॉउंसलिंग 2022
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा में जो छात्र विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किये गए अंक प्राप्त कर लेंगे उनको विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों को कॉउंसलिंग में स्वयं तय तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना होगा। छात्र कॉउंसलिंग के समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ, जो छात्र विश्वविद्यालय की ओर से वेरिफिकेशन के लिए मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय सुविधाएं
- इंटरनेट
- हेल्थकेयर
- स्पोर्ट्स
- लाइब्रेरी
- ट्रांसपोर्टेशन
- हॉस्टल
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जिसे हम नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय को वर्ष 2009 में स्थापित किया गया। यह विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित है। भारतीय कृषि अनुसन्धान दिल्ली ने जुलाई 2017 में भारत के पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालयों में 7वां स्थान प्रदान किया इसके साथ कृषि के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय को 38वां स्थान प्रदान किया।
आधिकारिक वेबसाइट- ndvsu.org