नीट 2021 काउंसलिंग – मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के द्वारा नीट परीक्षा की काउंसलिंग कराई जाती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन संपन्न होने के बाद अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जायेगा। नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2021 में उम्मीदवार को कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी रैंक के हिसाब से सीटें निर्धारित की जायेगी। जिन उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और फाइनल एडमिशन दिया जाएगा। NEET 2021 Counselling की अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नीट 2021 काउंसलिंग | NEET 2021 Counselling
नीट काउंसलिंग एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जो सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल के द्वारा 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीट के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। इसके बाद बचे हुए 85% सीट के लिए नीट काउंसलिंग 2021 का आयोजन किया जाता है। जिस भी उम्मीदवार की नीट 2021 के कटऑफ मार्क्स से ज्यादा अंक आएंगे वे NEET 2021 Counselling के पात्र होंगे। नीट 2021 स्कोर के आधार पर उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छानुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। उम्मीदवार नीट काउन्सलिंग 2021 की पूरी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तारीखें
नीट काउन्सलिंग 2021 | महत्वपूर्ण तारीखें |
नीट काउन्सलिंग पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग, और पेमेंट | घोषित की जाएगी |
पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया | घोषित की जाएगी |
पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का परिणाम | घोषित की जाएगी |
नीट काउन्सलिंग दुसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग, और पेमेंट | घोषित की जाएगी |
दुसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया | घोषित की जाएगी |
दुसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का परिणाम | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग – नीट 2021 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा।
नीट 2021 काउंसलिंग चयन प्रक्रिया
NEET 2021 Counselling प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित चरण हैं।
- रजिस्ट्रेशन
- काउन्सलिंग फी पेमेंट
- चॉइस फिलिंग
- चॉइस फिलिंग में कोई बदलाव
- सीट अलॉटमेंट का परिणाम
- चयनित संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करना
नीट 2021 काउंसलिंग शेड्यूल
एमसीसी (MCC) यानी की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के द्वारा नीट काउन्सलिंग 2021 की तारीखें की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार शेड्यूल की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इस पेज पर भी आप काउन्सलिंग की तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पिछले वर्ष के नीट काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चार्ट को देख सकते हैं।
फ़्लो चार्ट
नीट 2021 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग
- नीट काउन्सलिंग 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- नीट काउन्सलिंग 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना नीट आवेदन पत्र अपने साथ रखना होगा।
- रेजिट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एक पासवर्ड दिया जाएगा जिसे पूरी एडमिशन प्रक्रिया होने तक उम्मीदवारों को अपने पास रखना होगा।
- रजिस्टर शुल्क का भुगतान अवश्य करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को चॉइस फीलिंग करना है। उम्मीदवारों को ये चुनना है की उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार कौन से संस्थान में एडमिशन लेना है।
- एक बार संस्थान चुनने के बाद उम्मीदवार को उसे लॉक करना होता है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को उनके ऑल इंडिया रैंक और चॉइस फीलिंग के अनुसार सीटों के बंटवारे का परिणाम तैयार किया जाता है।
- हर राउंड के काउन्सलिंग प्रकिया के खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को जो भी कॉलेज प्रदान किया जाएगा वहां पर उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
नीट 2021 काउंसलिंग योग्यता मापदंड
नीट काउन्सलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पात्रता का भी ध्यान रखना होगा।
- उम्मीदवार ने एमबीबीएस और बीडीएस के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में कम से कम 50% अंको के साथ पास किया हो।
- अगर मेडिकल सीटें भर्ती नहीं है तो उस स्थिति में सरकार मेडिकल और डेंटल काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ मिल कर कट ऑफ कम भी कर सकती है।
- उम्मीदवार का बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में अलग अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन विषयों का कूल प्राप्तांक 50 % होना अनिवार्य है।
नीट 2021 काउंसलिंग शुल्क
नीट 2021 काउंसलिंग राउंड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी चुकना होगा। जो इस प्रकार है-
डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए
- नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क – 5000/- रु
- रिफंडेबल रसिक्योरिटी शुल्क – 2,00,000/- रु
एआईक्यू /सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए
- नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क – 1000/- रु
एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच उम्मीदवारों के लिए – 500/-रु - रिफंडेबल रसिक्योरिटी शुल्क – 10,000/-रु
एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच उम्मीदवारों के लिए – 5000 /-रु
उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ही कर सकते हैं।
नीट 2021 रिजर्वेशन पॉलिसी
उम्मीदवार नीचे से नीट रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं जो 15% ऑल इंडिया कोटा के आधार पर है।
- एससी – 15%
- एसटी – 7.5%
- ओबीसी – 27%
टॉप मेडिकल कॉलेज
उम्मीदवार नीचे से टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं जिनमें आप नीट 2021 स्कोर के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
- क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- किंग्स जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- श्री रामचन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
- मोलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
- जामिया हमदर्द
- जेएसएस मेडिकल कॉलेज
- दयानंद मेडिकल कॉलेज
Discussion about this post