एनईईटी एसएस आवेदन पत्र 2021– नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा एनईईटी-एसएस आवेदन पत्र 01 नवंबर 2021 से 22 नवंबर 2021 तक भरे गए थे। आवेदन पत्र भरते समय अगर छात्रों से कोई त्रुटि हो गयी है तो वे अब 01 से 07 दिसंबर 2021 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं। आवेदन पत्र एडिट विंडो ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी की गयी है जहाँ से आप आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार राष्ट्रीयता पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-सुपर स्पेशलिटी (एनईईटी-एसएस) 2021 में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पहले अपना आवेदन करना होता है। NEET SS 2021 आवेदन पत्र संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नीट एसएस आवेदन पत्र २०२१
उम्मीदवारों को बता दें कि नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशलिटी 2021 के लिए आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन हमारे इस पेज से भी आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया गया है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को पूरा भरना होगा। एनईईटी 2021 आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 01 नवंबर 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 22 नवंबर 2021 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | 01 से 07 नवंबर 2021 |
फाइनल एडिट विंडो एक्टिव होने की तिथि | 20 से 23 अक्टूबर 2021 |
एडिट विंडो : एनईईटी एसएस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन पत्र – एनईईटी एसएस 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : nbe.edu.in
नीट एसएस 202१ कैसे करें आवेदन
आवदेन पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार अपना आवेदन करेंगे वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

- आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाना होगा और उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको एसएमएस और ई-मेल पर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- अब आप अपना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करते समय आपको सभी कॉलमों को पूरा भरना होगा और आवेदन पत्र के साथ अपनी फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र पर आपको एग्जाम सेंटर का चयन करना होगा।
- आवेदन पूरा होने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों को 4250/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
- आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
एनईईटी एसएस 2021 आवेदन पत्र में सुधार
जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें बता दें कि आप आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं। एनईईटी-एसएस 2021 आवेदन सुधार 01 से 07 नवंबर 2021 तक किया जा सकता है। इसके अलावा फाइनल एडिट विंडो 20 से 23 नवंबर 2021 तक ओपन की जाएगी। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आपको अपनी लॉगिन आईडी पर जाना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आप कुछ चीजों मे सुधार नहीं कर सकते जैसे –
- उम्मीदवार का नाम
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- एग्जाम सेंटर
एनईईटी एसएस 2021 योग्यता मापदंड
उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए हुए हैं। इसलिए केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन करें जो निर्धारित योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों। योग्यता मापदंड जांचनें के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (एमडी एमएस डिएनबी) है तो वो उम्मीदवार एनईईटी-एसएस 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार पहले आओ पहले पाओ आधार पर ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपने परीक्षा केन्द्र का चयन कर सकते हैं।
- अगर कोई उम्मीदवार किसी भी स्टेज पर अयोग्य पाया गया तो उसे एनईईटी-एसएस 2021 में शामिल नहीं किया जाएगा।
एनईईटी एसएस 2021 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एनईईटी-एसएस 2021 एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जिन्होंने अपना आवेदन अंतिम तारीख तक पूरा करके जमा कर दिया होगा। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना उम्मीदवार को एसएमएस और पब्लिक नोटिस के माध्यम से दी जाएगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसपर अपनी एक पास्पोर्ट साइज फोटो चिपका लें। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।