नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के लिए संस्थान की ओर से ब्रोशर जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है। छात्र आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.nestexam.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 आवेदन पत्र
NEST 2021 प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र भरने के साथ साथ आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। जो छात्र पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरेंगे उनको एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। NEST 2021 Entrance Exam की जरुरी तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी टेबल को देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
NEST 2020 | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 24 फरवरी 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2021 |
परीक्षा की तिथि | १४ जून २०२१ |
आवेदन पत्र – NEST 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- लॉगिन/रजिस्टर्ड उम्मीदवार
आवेदन शुल्क :
- जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क : 1200 रूपए।
- एससी, एसटी, दिव्यांगजन एवं महिला कैटेगरी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क : 600 रूपए।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 आवेदन पत्र, कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को बता दें की NEST 202१ प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किये जा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.nestexam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन ज़ारी होने पर इस पेज से भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद्वारों को इस पेज पर आवेदन करने के कुछ आसान स्टेप्स बताये जा रहे हैं। जिसे फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ महत्वपूर्ण चीज़ें भी यहाँ बताई जा रही है। उम्मीदवार को बता दें की ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त सबसे पहले ब्रोशयोर और सिलेबस ज़रूर डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ अपने पास रख लें।
- दसवीं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो (80 kb तक)
- स्कैन की हुई सिग्नेचर (80 kb तक)
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट http://www.nestexam.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों के सामने निम्नलिखित पेज खुल जाएगा।
- उम्मीदवार रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही ईमेल आईडी पर आवेदन करने का लिंक भी भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियां अच्छे से भरें।
- यहाँ उम्मीदवारों से उनके नाम, रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित सभी जानकारियां भरनी होंगी। उम्मीदवारों को बता दें की सभी जानकारियां भरनी ज़रूरी है।
- इसके बाद उम्मीदवार इक्छुक परीक्षा सेंटर की जानकारी भरें। इसमें उम्मीदवार अपनी इक्छा और सुविधा के अनुसार किन्ही पांच परीक्षा सेंटरों का चुनाव कर सकते हैं।
- इसके बाद उम्मीदवार सेव एंड नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर के आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ें।
- अब उम्मीदवार अपनी शैक्षिक जानकारियां भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकेंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार डिक्लेरेशन पढ़ कर ‘आई एग्री’ के बटन पर क्लिक कर के सबमिट कर दें।
- उम्मीदवार आवेदन की कॉपी निकल कर अवश्य रख लें।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को बता दें की जो भी उम्मीदवार तय समय में सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते हैं उन उम्मीदवारों को NEST 2021 Admit Card ज़ारी किया जाएगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों ने जो भी जानकारी भरी होगी उसी के आधार पर एडमिट कार्ड में भी जानकारियां दी जाएंगी। एडमिट कार्ड से उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, सेंटर,समय इत्यादि की जानकारी प्राप्त होगी। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को भविष्य के लिए भी संभाल कर रखें, आगे रिजल्ट देखने के काम आ सकता है।
Discussion about this post