नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी 2020 से शुरू होकर 14 जून 2020 तक पूर्ण की गयी। अभ्यर्थियों को बता दें की NEST परीक्षा 2020 का आयोजन 10 अगस्त 2020 को किया जाना था जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नयी तिथि 29 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। एनईएसटी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। NEST 2020 Entrance Exam पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है। NEST 2020 के अंतर्गत बेसिक साइंसेज, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स विषयों के लिए एडमिशन दी जाती है। यह प्रवेश परीक्षा एक ऑनलाइन या कंप्यूटर आधारित टेस्ट होती है। NEST 2020 प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020
NEST 2020 Entrance Exam के द्वारा NISER भुवनेश्वर तथा UM–DAE CEBS मुंबई में एडमिशन प्रदान किया जाएगा। दोनों ही संस्थान UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान है। प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। मेरिट लिस्ट के अनुसार ही उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की प्रवेश परीक्षा में चुने गए उम्मीदवार INSPIRE और DISHA छात्रवृति के लिए योग्य होंगे। बेसिक साइंसेज, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स विषयों में पाँच वर्षों के इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के इक्छुक उम्मीदवार NEST 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। NEST 2020 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
NEST 2020 | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 08 जनवरी 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | |
एडमिट कार्ड ज़ारी होने की तिथि | 02 सितम्बर 2020 |
परीक्षा की तिथि | |
NEST 2020 रिजल्ट | अक्टूबर 2020 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 पात्रता मापदंड
NEST 2020 Entrance Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मापदंडों की अच्छे से जाँच कर लें। उसके बाद ही आवेदन करें। जो भी उम्मीदवार NEST 2020 Entrance Exam के पात्रता मापदंडो को पूरा करेंगे उन्ही उम्मीदवारों के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। और उन्ही उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल किया जाएगा। पात्रता मापदंडों को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।
- 01 अगस्त 2000 को या उसके बाद पैदा हुए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार NEST 2020 के लिए आवेदन करने योग्य होंगे। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्षों की छूट दी जायेगी।
- उम्मीदवारों के बारहवीं में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स विषय होना अनिवार्य है।
- बारहवीं में उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है।
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।
- NEST परीक्षा के मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम होना अनिवार्य है।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 आवेदन पत्र
जो छात्र NEST 2020 में आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है, आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 07 जून 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे एकबार फिर से 14 जून 2020 तक कोरोना वायरस के कारण बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक छात्र 14 जून 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है और आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nestexam.in पर जाकर भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
NEST 2020 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान ना करने पर उम्मीदवारों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। आवेदन शुल्क का निर्धारण श्रेणी के आधार पर किया जाएगा।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड
NEST 2020 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए NEST 2020 एडमिट कार्ड ज़ारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को बता दें की किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या डाक या कूरियर के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना NEST 2020 एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 परीक्षा पैटर्न
NEST 2020 प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत अनिवार्य है। परीक्षा पैटर्न को जान कर उम्मीदवार परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को बता दें की यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है।
- परीक्षा के दो सेशंस होते हैं। पूरी परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होती है।
- परीक्षा में एमसीक्यू यानी की वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में पांच सेक्शंस से प्रश्न पूछे जाएंगे – जनरल सेक्शन, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स, और फिजिक्स।
- जनरल सेक्शन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होता है।
- उम्मीदवारों को बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स, और फिजिक्स में से किन्ही तीन को चुनना होता है।
सेक्शन | प्रश्न | अंक |
जनरल सेक्शन | 10 | 30 |
फिजिक्स | 15 | 50 |
केमिस्ट्री | 15 | 50 |
बायोलॉजी | 15 | 50 |
मैथ्स | 15 | 50 |
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 रिजल्ट
NEST 2020 Result प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से नैशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nestexam.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे एवं इसके साथ रिजल्ट जारी होने के बाद अब इस पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे उनको नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर, तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई – डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज (UM–DAE CEBS) मुंबई में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट – www.nestexam.in
Discussion about this post