अन्य बहुत से देशों की तरह भारत में भी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत 1 जनवरी से होती है, क्योंकि 31 दिसंबर को साल का अंत हो जाता है। हिंदू कैलेंडर की अगर हम बात करें तो इसके मुताबिक नया साल 1 जनवरी से शुरू न होकर चैत्र की नवरात्री से यानी कि गुड़ी पड़वा से शुरू होता है। पूरी दुनिया में नया साल अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत में नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है। 31 दिसंबर की रात को अंग्रेजी में New Year’s Eve कहा जाता है। नए साल की खुशी में सभी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि जगहों पर 1 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आप हमारे इस पेज से नए साल पर भाषण हिंदी में पढ़ सकते हैं और यह जान सकते हैं कि नए साल की शुरूआत हमें कैसे करनी चाहिए। New Year Speech in Hindi में पढ़ने के लिए इस पेज को पूरा देखें।
नए साल पर भाषण हिंदी में (New Year Speech in Hindi)
अगर आप न्यू ईयर पर स्पीच देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले रिहर्सल और तैयारी करनी होगी। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं हैप्पी न्यू ईयर स्पीच इन हिंदी जिसे पढ़कर आप एक बेहतर स्पीच तैयार कर सकते हैं। विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक भी इस Happy New Year Speech का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए साल पर स्पीच नीचे से पढ़ें।
ये भी पढ़ें – नए साल पर निबंध
न्यू ईयर स्पीच इन हिंदी
यहाँ पर मौजूद आप सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार और नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सबसे पहले आपका धन्यवाद कि आपने मुझे इस नए साल के पहले दिन अपने कुछ विचार साझा करने का मौका दिया। 1 जनवरी यानी नए साल का दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन से ही आने वाले पूरे साल की शुरूआत होती है और इस दिन ही हम अपने गुजरे हुए साल की अच्छी और बुरी बातें याद करते हैं। हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई नए साल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करता है। हम सभी को अपने नए साल की शुरूआत अच्छे व नेक कामों से करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – नए साल पर 10 पंक्तियाँ
नए साल की शुरूआत हमेशा नई उमंग, नई उम्मीदें, नए सपनें, नया लक्ष्य, नया जोश और नए वादों के साथ होती है। नए साल का विचार हमारे मन में बहुत उत्साह भर देता है। किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए यह बहुत अच्छा समय माना जाता है। बहुत से लोग ऐसा भी मानते हैं कि नए साल का पहला दिन अगर पूरे उत्साह, खुशी और अच्छे कामों के साथ बीते तो पूरा साल वैसा ही जाएगा। इसलिए कई लोग साल के पहले दिन मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे या चर्च जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कई जगहों पर हवन, पूजा-पाठ किया जाता है। कई लोग गरीब व अनाथ बच्चों की मदद करते हैं। हमें नए साल पर यह सोचना चाहिए कि हमनें क्या अच्छा काम किया और आने वाले साल को किस तरह से यादगार बनना चाहिए। ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हर साल हर व्यक्ति के लिए अच्छा ही जाए या फिर बुरा ही जाए। इसलिए हमें बीते हुए कल से सीख लेकर और उसे भुलाकर आने वाले कल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – हैप्पी न्यू ईयर कविता
नया साल हमें ये ही सीखता है कि नए साल की शुरूआत हमेशा अच्छे कामों से करनी चाहिए और हमें अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए कि आने वाले साल में हम क्या नया करेंगे। नया साल हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। उम्मीद करता हूँ/करती हूँ कि आपको मेरे विचार अच्छे लगे होंगे और यह भी आशा करता हूँ/करती हूँ कि आने वाला साल आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये और अच्छे स्वास्थय व सफलता के साथ बीते। एक बार फिर से आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएँ।
हैप्पी न्यू ईयर।
धन्यवाद।
आगामी वर्ष 2020 में तारीख लिखते समय, हमें इसके पूर्ण प्रारूप में लिखना चाहिए, उदाहरण 31/01/2020 जबकि 31/01/20 के रूप में नहीं। क्योंकि कोई भी इसे अपनी सुविधानुसार 31/01/2000 या 31/01/2019 या किसी भी अन्य वर्ष के रूप में बदल सकता है।
यह समस्या केवल इस वर्ष बनी रहेगी।
इसलिए इस बारे में सतर्क रहें।
न ही इस तरह से दिनांक किसी दस्तावेज पर लिखें और न ही इस तरह से लिखी हुई दिनांक वाले दस्तावेज को प्राप्त करते समय स्वीकार करें।
click here
ye sasasar bakwas hai yadi aap 31/12/19 likhe to isme bhi ched chad ki ja sakti hai jaisa ki 31/121999 bhi kiya ja sakta hai.