नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश (NHM MP) ने 5835 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है। भर्ती के लिए एनएचएम ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन पत्र भरने की तिथियों को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 28 दिसंबर 2020 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, आवेदन पत्र भरनी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 20 मार्च 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एनएचएम एमपी भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एनएचएम एमपी भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च तक बढ़ाई गयी।
एनएचएम एमपी भर्ती आवेदन पत्र 2021
जो उम्मीदवार MP NHM Recruitment 2021 में आवेदन करना चाहते हैं वे पहले आवेदन के लिए निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन पत्र में उम्मीदवार वैलिड मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करें जिससे आपको समय समय पर जारी की जाने वाली जानकारी प्राप्त हो सके। एनएचएम भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 दिसंबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 20 मार्च 2021 |
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि | 20 मार्च 2021 |
आवेदन पत्र : एनएचएम एमपी भर्ती 2021 विभिन्न पदों के आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
एनएचएम एमपी भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- एनएचएम एमपी भर्ती 2021 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट mponline.gov.in/portal/services/nrhm/frmhome.aspx पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।

- होम पेज पर उम्मीदवारों को सेवाएं का एक लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- सेवाएं पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिसपर आपको भर्ती से सम्बंधित लिंक दिखाई देगा।
- इसके नीचे ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिखा दिखाई देगा जिसके सामने आपको click here पर क्लिक करना होगा।

- लिंक पर क्लिक करने से एप्लीकेशन फॉर्म एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप पूर्ण जानकारी के साथ उसे भर सकते हैं।

- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
स्टॉफ नर्स :
- उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण/ हायर सेकेंडरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण/ हायर सेकेंडरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों से जीएनएम/बीएससी नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण।
- मध्य प्रदेश नर्सिंग कौंसिल से जीवित पंजीयन होना चाहिए।
एएनएम :
- उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण/ हायर सेकेंडरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण/ हायर सेकेंडरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।।
- शासकीय/अशासकीय महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों A.N.M. का निर्धारित अवधि का प्रशिक्षण उत्तीर्ण (न्यूनतम)।
- महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) जीवित पंजीयन होना चाहिए।
लैब टेक्नीशियन :
- लैब तकनीशियन (LT) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या संस्थान से बैचलर ऑफ़ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी बीएससी (एमएलटी); बीएमएलटी डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) की डिग्री प्राप्त की हो।
- मध्य प्रदेश पैरामेडिकल कॉउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन, महिलाओं (आरक्षित, अनारक्षित) अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट 01 अगस्त 2019 के अनुसार प्रदान की जाएगी।
एनएचएम एमपी भर्ती एडमिट कार्ड 2021
एनएचएम भर्ती 2021 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
एनएचएम एमपी भर्ती 2021