राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने स्टॉफ नर्स के 760 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2019 से 19 सितम्बर 2019 तक संपन्न कराई गई। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवारों के ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके साथ आप एडमिट हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 एडमिट कार्ड जारी।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती एडमिट कार्ड 2019
उम्मीदवारों को बता दें एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, जो उम्मीदवार वेरिफिकेशन के समय एडमिट कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पायेंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 26 सितम्बर 2019 (जारी) |
ऑनलाइन परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड : एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- एमपी एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित के लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर उम्मीदवारों को कुछ जानकारी भरकर सब्मिट करनी होगी।

- जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लेंगे।
- इस प्रक्रिया के साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड पर दर्ज़ कुछ मुख्य जानकारी :
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 एडमिट कार्ड पर विभिन्न जानकारी दर्ज़ होगी –
- पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम।
- रोल नम्बर।
- रजिस्ट्रेशन नम्बर।
- परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा का समय।
परीक्षा पैटर्न
एनएचएम एमपी स्टॉफ भर्ती 2019 में उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। प्रश्न विभिन्न विषयों – नर्सिंग आर्ट, एनाटॉमी साइकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग पार्ट 1 एवं पार्ट 2, मेन्टल हेल्थ – साइकेट्रिक, मिडवाइफरी एवं गायनोकोलॉजी, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग पार्ट 1 एवं पार्ट 2 – हाइजीन, पीडियाट्रिक नर्सिंग, से अलग-अलग संख्या में पूछे जायेंगे।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट 2019
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 की ऑनलाइन परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन्हीं उम्मीदवारों का नाम होगा जो भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे। रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के समय सभी आवश्यक ओरिजिनल दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा, अगर कोई उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असमर्थ होता है तो ऐसे उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जायेंगे।