राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने स्टॉफ नर्स के 760 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। NHM MP की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 28 अगस्त 2019 से आवेदन पत्र भर सकते हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में वैलिड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज़ करें जिससे कि एनएचएम की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली जानकारी आप तक पहुंच सके।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती आवेदन पत्र 2019
जो उम्मीदवार एमपी एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे आवेदन पत्र भरने से पहले एनएचएम द्वारा निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। योग्यता एवं मापदंड की जानकारी आप हमारे पेज को पूरा पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं एवं एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र :
- एमपी एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- पेय-अनपेड/ डुप्लीकेट रशीद के लिए यहाँ क्लिक करें।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे डायरेक्ट आवेदन पत्र का पेज ओपन हो जायेगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी आपको पूर्ण रूप से सही सही भरकर नीचे दिए गए कोड को हल करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार पेज पर दिए गए पेय-अनपेड/ डुप्लीकेट रशीद के लिंक पर क्लिक करके रशीद प्रिंट कर लेंगे।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
आवेदन पत्र में भरने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्वप्रमाणित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट के अपलोड किये बिना आवेदन पत्र अधूरा माना जायेगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे।
आवश्यक दस्तावेज :
- हाई स्कूल परीक्षा सर्टिफिकेट एवं अंक सूची।
- हायर सेकेंड्री (12वीं) परीक्षा सर्टिफिकेट एवं अंक सूची।
- एनएचएम द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हेतु मान्यता प्राप्त शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय से जीएनएम/ बीएससी नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण।
- सक्षम अधिकारी द्वार जारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (जिस पद पर आरक्षण लागू हो) .
- मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र।
- मध्य प्रदेश नर्सिंग कौंसिल से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा/ हायर सेकेंड्री परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- इसके साथ उम्मीदवार ने किसी शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय से जीएनएम/ बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया हो।
- मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउंसिल से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :
- जो उम्मीदवार स्टॉफ नर्स के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 01 अगस्त 2019 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती एडमिट कार्ड 2019
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में जो अभ्यर्थी तय समय एवं तिथि में पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे उनको एनएचएम की ओर से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019