नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश (NHM MP) ने स्टॉफ नर्स के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। एमपी एनएचएम ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से 19 सितम्बर तक पूर्ण की गई जिसके बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर उनकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा का आयोजन 01 अक्टूबर 2019 को किया गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों के रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट एवं स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड हमारे पेज पर नीचे दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट एवं स्कोर कार्ड जारी।
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019
एनएचएम एमपी स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में भर्ती में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भर्ती के लिए निर्धारित अंको को प्राप्त किया है उनको स्टॉफ नर्स के पदों पर चयनित किया जायेगा। मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 सितम्बर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 26 सितम्बर 2019 (जारी) |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
ऑब्जेक्शन दर्ज़ करने की तिथि | 05 से 07 अक्टूबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | जारी |
महत्वपूर्ण लिंक
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पद – स्टॉफ नर्स
- पदों की संख्या – 760 पद।
- वेतन – 20000 रूपए प्रति माह।
कैटेगरी के अनुसार पदों के वर्गीकरण –
- सामान्य श्रेणी – 254 पद।
- आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी – 28 पद।
- अनुसूचित जनजाति – 152 पद।
- अनुसूचित जाति – 121 पद।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) – 205 पद।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा/ हायर सेकेंड्री परीक्षा 10+2 शिक्षा पद्धति में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- इसके साथ उम्मीदवार ने किसी शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय से जीएनएम/ बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया हो।
- मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउंसिल से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :
- जो उम्मीदवार स्टॉफ नर्स के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 01 अगस्त 2019 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती आवेदन पत्र 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2019 से शुरू हो चुकी है एवं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन पत्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि वे आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं ऑफ़लाइन माध्यम से दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। आवेदन पत्र भरते समय आपको ध्यान रखना है कि आवेदन पत्र में वैलिड मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करें जिससे आपको समय समय पर जारी की जाने वाली जानकारी प्राप्त हो सके।
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती एडमिट कार्ड 2019
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, ऑनलाइन परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन माध्यम प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें परीक्षा की तिथि, परीक्षा सेंटर, रोल नम्बर एवं आपकी पर्सनल जानकारी अंकित रहती है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
परीक्षा पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में मेरिट लिस्ट निर्धारण के लिए दशमलव के 2 अंको तक विवेचना में लिया जायेगा। इसके बाद भी अगर किन्हीं दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं तो उनको निम्नानुसार वरीयता दी जायेगा –
- अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को कम उम्र वाले उम्मीदवारों के ऊपर प्राथमिकता दी जाएगी।
- एक ही जन्मतिथि/ उम्र के उम्मीदवारों को अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंको के प्रतिशत में अधिक अंक वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगा।
सिलेबस
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 में उम्मीदवारों से परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। हर विषय से अलग-अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
विषय | प्रश्नों की संख्या |
नर्सिंग आर्ट | 05 प्रश्न |
एनाटॉमी साइकोलॉजी | 10 प्रश्न |
माइक्रोबायोलॉजी | 05 प्रश्न |
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग पार्ट 1 एवं पार्ट 2 | 10 प्रश्न |
मेन्टल हेल्थ – साइकेट्रिक | 05 प्रश्न |
मिडवाइफरी एवं गायनोकोलॉजी | 35 प्रश्न |
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग पार्ट 1 एवं पार्ट 2 – हाइजीन | 20 प्रश्न |
पीडियाट्रिक नर्सिंग | 10 प्रश्न |
कुल प्रश्न | 100 प्रश्न |
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती आंसर की 2019
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 की ऑनलाइन परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी की जाएगी। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन माध्यम प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार को आंसर की पर अगर कोई आपत्ति या दावा दर्ज़ करना हो तो वे तय तिथियों के अंदर एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आपत्ति या दावा कर सकेंगे। आपत्ति के ऊपर चयन समिति विचार करेगा और अगर आपत्ति या दावा सही साबित होगा तो उम्मीदवारों को उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक प्रदान किये जायेंगे।
मध्य प्रदेश एनएचएम स्टॉफ नर्स भर्ती रिजल्ट 2019
मध्य प्रदेश स्टॉफ एनएचएम नर्स भर्ती 2019 की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट में दर्ज़ होगा उनको स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों पर चयनित किया जायेगा। उम्मीदवार को बता दें कि मेरिट लिस्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर ही जारी की जायेगी। स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.nhmmp.gov.in
एमपी एनएचम स्टॉफ नर्स भर्ती 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी