आयुर्वेद के छेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार यह ख़बर धयान से पढ़े। आज के इस पूरे लेख में हम आपको एनआईए भर्ती 2018 से जुडी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे। एनआईए के लिए दिनांक 21 सितम्बर 2018 से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 शाम 5 बजे तक है। एनआईए भर्ती 2018 के लिए कुल 48 अलग-अलग पद हैं। जिसमें उम्मीदवार 48 अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनआईए भर्ती 2018 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवश्यक योग्यता, वेतनाम, आयु सीमा, आवेदन पत्र आदि की जारी आवेदन करने से पूर्व धयान से पढ़ ले। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद भर्ती 2018 के आवेदन पत्र जारी किये जा चुके। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर दें। एनआईए भर्ती 2018 से जुडी पूरी जानकारी के लिए इस आलेख को पूरा पढ़ें।
एनआईए भर्ती 2018(NIA RECRUITMENT 2018)
जो भी उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें। एनआईए () संस्थान की स्थापना 7 फरवरी 1976 को भारत सरकार के स्वस्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा किया गया था। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट देखें। हमने नीचे तालिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद से जुडी़ सारी महत्वपूर्ण तिथियां दे रखी हैं। उम्मीदवार वहां से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि | 21 सितम्बर 2018 |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2018 |
प्रवेश पात्र प्रकाशित होने की तिथि | घोषित किये जाएंगे |
परीक्षा की तिथि | घोषित किये जाएंगे |
परिणाम घोषणा | घोषित किये जाएंगे |
एनआईए भर्ती 2018 रिक्ति विवरण
पदों की कुल संख्या – 48
- पद का नाम : फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)
- पदों की कुल संख्या : 1
- पद का नाम : स्टाफ नर्स (आयुर्वेद)
- पदों की कुल संख्या : 7
- पद का नाम : कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी )
- पदों की कुल संख्या : 5
- पद का नाम : मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस )
- पदों की कुल संख्या : 35
वेतन
- फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) पे मैट्रिक्स 29,200 – 92,300 रूपए
- स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) पे मेट्रिक्स 29,200 – 92,300 रूपए
- कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी ) पे मैट्रिक्स 19 ,900 -63,200 रूपए
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ) 18,000 – 56,900 रूपए
एनआईए भर्ती 2018 पात्रता मापदंड
एनआईए भर्ती 2018 परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व अपनी योग्यता जाँच लें। अन्यथा उनका आवेदन मान्य नहीं होगा।
शैक्षिक योग्यता
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) के लिए
- केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुष नर्सिंग एवं फार्मेसी में इंटर्नशिप सहित कम-से-कम 3 वर्ष का डिप्लोमा।
अथवा
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. फार्मा (आयुर्वेद )
स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) के लिए
- केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुष नर्सिंग एवं फार्मेसी में इंटर्नशिप सहित कम-से-कम 3 वर्ष का डिप्लोमा।
कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी ) के लिए
- केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति। प्रति शब्दों के लिए 5 की डिप्रेशन की औसत पर 10500 की डिप्रेशन प्रति घंटा /9000 की डिप्रेशन प्रति घंटा के अनुरूप 35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए
- केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा (1 अक्टूबर 2019 को)
- फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) के लिए – ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए।
- स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) के लिए – ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए।
- कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) के लिए – ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष होना चाहिए।
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए – ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष होना चाहिए।
एनआईए भर्ती 2018 आवेदन पत्र
एनआईए भर्ती 2018 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा ने कई पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किये हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले सारे उम्मीदवार 21 सितम्बर 2018 से लेकर 31 अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पात्र भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 रखी गयी। इस बीच इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आपने आवेदन पत्र एनआईए के कार्यलय के पते पर भेज दें। भरे हुए आवेदन पत्र में दाएं तरफ ऊपर कोने की तरफ पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटोग्राफ चिपका हुआ एवं स्वयं सत्यापित किया हुआ होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क और सम्बंधित सभी दस्तावेजों पर स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- फार्मासिस्ट(आयुर्वेद), स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) एवं कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी ) के लिए आवेदन शुल्क रू. 2000 (रू.1600 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभियार्थियों हेतु )
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ) पद के लिए आवेदन शुल्क रू. 1800 (रू.1400 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभियार्थियों हेतु )
नोट -आवेदन शुल्क केवल डिमांड ड्राफ्ट से लिया जायेगा।
आवेदन पत्र –
आधिकारिक वेबसाइट :www.nia.nic.in/
एनआईए भर्ती 2018 प्रवेश पत्र
एनआईए भर्ती 2018 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा का प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं किया गया है।उम्मीदवारों के सुविधा के लिए जैसे ही प्रवेश पत्र जारी होगा उसका लिंक हम अपने साइट पर पोस्ट कर देंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईए की आधिकारिक साइट बीच-बीच में देख सकते हैं।
एनआईए भर्ती 2018 परिणाम
एनआईए भर्ती 2018 परीक्षा की तारीखें अभी घोषित नहीं की गयी हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा ख़त्म होने के बाद परिणाम के लिए कुछ दिनों तक इंतज़ार करना होगा। परिणाम निकलने की तारीख जारी होते ही हम उसे अपडेट कर देंगे। उम्मीदवार चाहें तो वहां से अपने परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार कुछ दिनों के अंतराल पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें
अधिसूचना : यहां से देखें।
Discussion about this post