एनआईओएस डीएलएड की दूसरी सार्वजनिक परीक्षा के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने डेट शीट जारी कर दी है। एनआईओएस डीएलएड कार्यक्रम उन शिक्षकों के लिए है जो कि अध्यापन कार्य में रत हैं। चूँकि सरकार ने सभी शिक्षकों के लिए डीएलएड होना आवश्यक कर दिया है तो एनआईओएस ने ओपन से डीएलएड करने की आज़ादी दी है। आपको बता दें एनआईओएस द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, डी.एल.एड दूसरी परीक्षा सितंबर 2018 में आयोजित की जाएगी। एनआईओएस डीएलएड परीक्षा 25 सितंबर 2018 से ‘Elementary Education in India’ (सब्जेक्ट कोड: 501) से पहले पेपर के रूप में शुरू होगी। परीक्षा दोपहर की पाली (02.30 बजे से शाम 05.30 बजे) में आयोजित की जाएगी।
एनआईओएस डीएलएड दूसरी परीक्षा के लिए पंजीकरण जुलाई 2018 में पूरा हुआ था। NIOS D.El.Ed. की पहली परीक्षा 31 मई (501), 1 जून (502) और 2 जून, 2018 (503) में पंजीकृत नहीं होने वाले शिक्षार्थियों को विषय कोड 501, 502 और 503 की परीक्षा के लिए दूसरी परीक्षा यानी 504 और 505 के साथ आवेदन करने की थी, वो भी पंजीकरण शुल्क के साथ।
एनआईओएस डीएलएड 2018 की दूसरी परीक्षा 25 सितम्बर 2018 से शुरू होगी। 25 सितम्बर को ‘Elementary Education in India’ (विषय कोड – 501), 26 सितम्बर को ‘Pedagogic Processes in Elementary Schools’ (विषय कोड – 502), 27 सितम्बर को ‘Learning Language in Elementary Level’ (विषय कोड – 503), 28 सितम्बर को ‘Learning Mathematics at Elementary Level’ (विषय कोड – 504) और 29 सितम्बर को ‘Learning Environmental Studies at Primary Level’ (विषय कोड – 505) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Datesheet for the conduct of D.El.Ed. 2nd Examination for Untrained In-Service Teachers under the D.El.Ed. Programme (MHRD, Govt. of India) #DELED #NIOS pic.twitter.com/hVC5nEgkjX
— NIOS (@niostwit) August 16, 2018
कार्यरत शिक्षकों के लिए एनआईओएस डी.ईएल.एड कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संसद ने आरटीई अधिनियम में संशोधन पारित किया था की सभी शिक्षकों को डीएलएड पास होना अनिवार्य है तभी वो पढ़ाने के लिए अर्ह हों। आपको बता दें कि देश भर में 12 लाख से अधिक कार्यरत शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा कोर्स डीएलएड की पहली वर्ष की परीक्षा दी है। एनआईओएस एक संस्था है जो केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है।
एनआईओएस डीएलएड 2018 की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post