नाईपर जेईई 2020 – उम्मीदवारो को बता दें कि नाईपर राष्ट्रीय स्तर पर जॉइंट एट्रेंस एग्जाम (जेईई) का आयोजन करता है। बता दें की नाईपर जेईई 2020 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है। कोरोना वायरस के कारण आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट –http://www.niperahm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नाईपर का पूरा नाम राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अुनसंधान संस्थान है जिसे अंग्रेजी में NIPER (National Institute of Pharmaceutical Education & Research) के नाम से जाना जाता है। नाईपर जेईई एग्जाम का आयोजन फार्मेसी कोर्स में मास्टर डिग्री और पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाता है। अगर आप एम.फार्म, एम.एस (फार्म), एम.टेक (फार्म), एमबीए (फार्म) और पीएचडी कोर्स में नाईपर कैंप्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नाईपर जेईई 2020 एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें की ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको हमारे पेज से भी प्राप्त हो जाएगा। NIPER JEE 2020 की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नाईपर जेईई 2020
नाईपर जेईई (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को स्नाकोत्तर (एमए) और स्नातक (बीए) में पास होना चाहिए। नाईपर 2020 जेईई परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार ने नाईपर एडमिशन 2020 जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता व जरूरी दिशा निर्देशों की जांच अवश्य कर लें। इस पेज के माध्यम से हम आपको नाईपर जेईई 2020 के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे नाईपर एंट्रेंस एग्जाम की तारीख, आवेदन पत्र, योग्यता मापदंड, एग्जाम पेटर्न आदि। मह्त्त्वपूर्ण तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख | 01 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | |
एडमिट कार्ड की तारीख | |
परीक्षा की तारीख | |
रिजल्ट की तारीख | |
ग्रुप डिस्क्शन एंड इंटरव्यू की तारीख | |
ऑरिएंटेशन ऑफ क्लास |
महत्त्वपूर्ण लिंक
नाईपर जेईई 2020 योग्यता मापदंड
मास्टर कोर्स
पीएचडी कोर्स
नाईपर जेईई 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि नाईपर 2020 जेईई आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र नाईपर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स आदि बतानी होगी। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन अंतिम तारीख से पहले अवश्य जमा कर दें।
आवेदन शुल्क
- एम.एस. (फार्म), एम. (फार्म), एमटेक (फार्म), एमबीए (फार्म) कोर्स के लिए आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 3000/- रू. जमा करने होंगे।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1500/- रू. जमा करने होंगे।
- सभी कोर्सों के लिए आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 4000/- रू. जमा करने होंगे।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 2000/- रू. जमा करने होंगे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
नाईपर जेईई 2020 एडमिट कार्ड
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये गए जाएंगे। नाईपर जेईई 2020 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड नाईपर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी होंगे। उम्मीदवारों को अपने नाईपर जेईई 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या अन्य ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है।
नाईपर जेईई 2020 एग्जाम पेटर्न
मास्टर कोर्स
- कुल प्रश्न – 200
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- माध्यम – ऑनलाइन
- विषय – बी.फार्म, एम.एससी (संबंधित क्षेत्र), जनरल एप्टिट्यूड
- कुल समय – 2 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर पर 25% अंक काटे जाएंगे
पीएचडी कोर्स
- कुल प्रश्न – 170
- कुल अंक – 85
- बहविकल्पीय प्रश्न
- माध्यम – ऑनलाइन
- विषय – एम.एस. (फार्म), एम. (फार्म), एमटेक (फार्म), एमबीए (फार्म) (संबंधित क्षेत्र)
- कुल समय – 2 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर पर 25% अंक काटे जाएंगे
नाईपर जेईई 2020 एग्जाम सेंटर
अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, बैंगलोर, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, गुवहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कलकत्ता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नई दिल्ली, तिरूवनंतपुरम, पुणे, आगरा, विजयवाड़ा, कोयम्बटूर, पटना, रांची, रायपुर और भुवनेश्वर।
नाईपर जेईई 2020 चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड
- ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम
- रिजल्ट
- ग्रुप डिस्क्शन (जीडी) और इंटरव्यू
- काउंसलिंग
नाईपर जेईई 2020 रिजल्ट
नाईपर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 समाप्त होने के बाद नाईपर जेईई रिजल्ट जून 2020 के महीनें में घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट नाईपर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट हमारे इस पेज से भी देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर उसका लिंक अपडेट कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार नाईपर जेईई परीक्षा को पास कर लेंगे वो नाईपर कैंप्स में एडमिशन ले सकते हैं।
नाईपर जेईई 2020 काउंसलिंग
नाईपर जेईई 2020 रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि नाईपर काउंसलिंग राउंड का आयोजन मेरिट के आधार पर किए जाएगा। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे केवल उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड में शामिल किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित की गई तारीख और समय पर पहुंचना होगा। तारीखों की जानकारी आप ऊपर दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड/ जीडी/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा उन उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जानें होंगे।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नाईपर जेईई 2020 आवेदन पत्र (2 कॉपी)
- 10वीं सर्टिफिकेट
- सभी एजुकेशनल मार्कशीट
- गेट/ नेट/ जीपीएटी स्कोर कार्ड (जहां जरूरी हो)
- एडमिट कार्ड (नाईपर ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट)
- ऑरिजनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- रिजर्वेशन सर्टिफिकेट
- डिसेब्लिटी सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
नाईपर (NIPER) फीस 2020
एम.एस. (फार्म), एम. (फार्म), एमटेक (फार्म) कोर्स के लिए

एमबीए (फार्म) कोर्स के लिए

पीएचडी कोर्स के लिए

नाईपर (NIPER) इंस्टिट्यूट
- नाईपर अहमदाबाद
- नाईपर गुवहाटी
- नाईपर हजीपुर
- नाईपर हैदराबाद
- नाईपर कलकत्ता
- नाईपर रायबरेली
- नाईपर एस.ए.एस नगर (मोहाली)
आधिकारिक वेबसाइट – www.niperahm.ac.in
नाईपर जेईई 2020 की अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post