नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हमीरपुर (NIT Hamirpur) की ओर से टेक्निकल एन्ड मिनिस्ट्रियल स्टॉफ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। एनआईटी ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 27 सितम्बर 2019 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2019 तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.nith.ac.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 में आवेदन करने से पहले योग्यता जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
एनआईटी हमीरपुर भर्ती आवेदन पत्र 2019
NIT Hamirpur Recruitment 2019 में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं सभी आवश्यक दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 08 नवंबर 2019 तक “रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज, हमीरपुर -177 005, (हिमाचल प्रदेश)” के पते पर शाम 05 बजे तक पहुँचाना अनिवार्य है तभी आपका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा। एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यकम | महत्वूपर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 27 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 28 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संस्थान में पहुँचाने की अंतिम तिथि | 08 नवंबर 2019 |
आवेदन पत्र : एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया यहाँ से recruitment.nith.ac.in पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन फीस :
उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। उम्मीदवार जितने पदों पर आवेदन करेंगे आवेदन फीस जमा करने पर उसका टोटल आपके सामने खुल कर सामने आ जायेगा।
एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.nith.ac.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके रजिट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवार पेज पर वापस आकर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन पत्र भरेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करेंगे एवं पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लेंगे।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं सहायक दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को “रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज, हमीरपुर -177 005, (हिमाचल प्रदेश)” के पते पर भेज देंगे, इस प्रक्रिया से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
योग्यता एवं मापदंड
टेक्नीशियन
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आने वाली ट्रेड से तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीनियर टेक्नीशियन
(आवश्यक) इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आने वाली ट्रेड से तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो। (वांछित) उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आने वाली ट्रेड से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
टेक्नीशियन असिस्टेंट
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रथम श्रेणी में B.E./ B.Tech./ MCA प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड से डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रथम श्रेणी में बीई/ बीटेक इन सिविल/ या इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी (SAS) असिस्टेंट
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रथम श्रेणी में फिजिकल एजुकेशन की डिग्री प्राप्त की हो। कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान स्पोर्ट्स/ ड्रामा/ म्यूजिक/ फिल्म/ पेंटिंग/ फोटोग्राफी/ जर्नलिज्म इवेंट मैनेजमेंट/ में भागीदारी का स्ट्रांग रिकॉर्ड होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रथम श्रेणी में लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस में डिग्री प्राप्त की हो। (वांछित) लाइब्रेरी ऑटोमेशन एन्ड नेटवर्किंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, PGDCA या एक मान्यता प्राप्त Insteration से समकक्ष। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
फॉर्मासिस्ट
उम्मीदवार ने 10+2 Science (PCB/PCM) विषयों से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में प्राप्त किया हो एवं 2 वर्ष काम करने का अनुभव हो। या उम्मीदवार ने बी फॉर्मेसी की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10+२ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो एवं उम्मीदवार की कंप्यूटर पर टाइपिंग की स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट हो। उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सुप्रिंटेंडेंट
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रथम श्रेणी में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। या किसी भी स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार का कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
एनआईटी हमीरपुर भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा/ इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवार के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.nith.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार जब परीक्षा/ इंटरव्यू देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ एवं एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एनआईटी हमीरमपुर भर्ती
Discussion about this post