राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (NITU) ने विभिन्न नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए भर्ती निकाली है। एनआईटीयू ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 06 अगस्त 2019 से 06 सितम्बर 2019 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nituk.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवार एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 में आवेदन करने से पहले भर्ती के निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छी तरह से जाँच लें। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, योग्यता एवं मापदंड आदि के जानकारी हमारे पेज को पूरा पढकर प्राप्त कर सकते हैं।
एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि उनको एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से भरनी होगी, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। NITUK नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 06 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 06 सितम्बर 2019 |
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 13 सितम्बर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्ति विवरण
- पद : नॉन टीचिंग पद
- पदों की संख्या : 21 पद
- वेतन : उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के अनुसार 18000 रूपए प्रतिमाह से लेकर 78800 रूपए प्रतिमाह तक दिया जायेगा।
योग्यता एवं मापदंड
- उम्मीदवारों को बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता एवं आयु सीमा निर्धारित की है। उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन आदि की डिग्री की आवश्यकता होगी। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
उम्मीदवार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें NITUK ने नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 06 अगस्त 2019 से 06 सितम्बर 2019 तक भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nituk.ac.in पर कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिये गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता एवं अन्य मांगे गए दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी The Registrar, National Institute of Technology, Uttarakhand, 1/1, Panna Block, Acharya Bhawan, NIT Uttarakhand Satellite Campus MNIT Jaipur, JLN Marg, Jaipur, Rajasthan-302017, India के पते पर 13 सितम्बर 2019 तक अनिवार्य रूप से पहुँचाना होगा या जमा करना होगा।
आवेदन पत्र : एनआईटीयूके नॉन टीचिंग स्टॉफ के पदों पर आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस :
उम्मीदवारों को आवेदन करने के साथ एनआईटीयू के ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करनी होगी। यह आवेदन फीस नॉन रिफ़ंडेवल होगी, किसी भी स्थिति में जमा की गई आवेदन फीस वापस नहीं की जायेगी। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। ऑनलाइन जमा की गई फीस का प्रूफ उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन फीस पोस्ट 1, 2, 3 के लिए 1000 रूपए, पोस्ट 4, 6,7 के लिए 500 रूपए एवं पोस्ट 5, 8, 9 एवं 10 के लिए 250 रूपए निर्धारित की गई है। यह फीस केवल सामान्य श्रेणी, ओबीसी श्रेणी एवं आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के उम्मीदवारों को भरनी होगी। एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।
उम्मीदवार पोस्ट सीरियल नम्बर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
एनआईटीयू की ओर से नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nituk.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ हम एडमिट कार्ड जारी होने पर अपने पेज पर भी लिंक उपलब्ध करवाएंगे जिसका उपयोग करके भी आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
एनआईटीयूके नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से होकर गुजरना होगा।
- रिटेन टेस्ट : इस टेस्ट में वे उम्मीदवार शामिल किये जायेंगे जिनके आवेदन विभाग की ओर से शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ उम्मीदवार को ईमेल द्वारा भी टेस्ट, इंटरव्यू आदि चरणों के जानकारी दी जाएगी। रिटेन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे तभी वे भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे।
- ट्रेड टेस्ट : जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल रहेंगे उनको ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। इसमें उम्मीदवार जिस ट्रेड के लिए आवेदन करेगा उससे सम्बंधित टेस्ट आयोजित किया जायेगा।
- पर्सनल इंटरव्यू : ट्रेड टेस्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इसके साथ उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। उम्मीदवार विभिन्न चयन प्रक्रिया के समय ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या बैंक पासबुक फोटो के साथ लेकर जाएँ।
एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 रिजल्ट
उम्मीदवारों को बता दें कि एनआईटीयू उम्मीदवारों के रिजल्ट विभिन्न चरणों के लिए अलग-अलग जारी करेगा। सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों की फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nituk.ac.in पर जारी की जाएगी। इसके साथ उम्मीदवारों को ईमेल के जरिये भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार NITUK नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.nituk.ac.in
एनआईटीयू नॉन टीचिंग स्टॉफ भर्ती 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
उत्तराखंड सरकारी नौकरी
Discussion about this post