NMAT 2021 – NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। छात्र एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट nmat.org.in पर जाकर भर सकेंगे। NMAT 2021 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह एमबीए कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पहले NMIMS द्वारा खुद संचालित की जाती थी लेकिन अब यह कार्यभार GMAC ने लिया है। GMAC यह प्रवेश परीक्षा अपने अंतर्गत 19 यूनिवर्सिटीज़ में एमबीए कोर्स के एडमिशन के लिए करवाती है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन कॉउंसिल (GMAC) द्वारा संचालित NMAT 2021 की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है। NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 202१ (NMAT 2021) से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 202१
उम्मीदवारों को बता दें की NMAT 202१ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो हर वर्ष एमबीए में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। GMAC के अंतर्गत 19 यूनिवर्सिटीज़ में एमबीए कोर्स के एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा मान्य है। इसके अलावा कुछ और कॉलेजों में भी यह परीक्षा एडमिशन के लिए मान्य है। इस तरह से कुल 41 कॉलेजों में NMAT 2021 EXAM के प्राप्तांक मान्य है। हमारे देश के अलावा NMAT 202१ के द्वारा साउथ अफ्रीका और फिलीपींस में भी एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवार NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 202१ की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
NMAT 2020 | तिथियां |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
शेड्यूलिंग की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
शेड्यूलिंग की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
लेट रजिस्ट्रेशन की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
लेट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रजिस्ट्रेशन – रिटेक की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
रजिस्ट्रेशन – रिटेक की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रीशेड्यूलिंग की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
रीशेड्यूलिंग की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिटेक रजिस्ट्रेशन की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
रिटेक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की पहली तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट | घोषित की जाएगी |
आधिकारिक स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 पात्रता मापदंड
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन कॉउंसिल (GMAC) द्वारा NMAT 2021 के लिए कोई खास पात्रता मापदंड निर्धारित नहीं की गयी है। हालाँकि उम्मीदवारों को NMAT 202१ के द्वारा जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है वहां के पात्रता मापदंडों की जानकारी प्राप्त कर लें। उम्मीदवार NMAT 202१ प्रवेश परीक्षा के द्वारा GMAC के अंतर्गत जिस भी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते है वहां के पात्रता मापदंडों की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें। कॉलेज के पात्रता मापदंडों को पूरा करने पर ही उम्मीदवार को वहां एडमिशन दिया जाएगा।
NMAT 202१ के लिए सामान्य पात्रता मापदंडो की जानकारी निम्नलिखित है।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 आवेदन पत्र
NMAT 202१ के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें की उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही उम्मीदवार NMAT 2021 application form भर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही संस्थान की और से शुरू की जा सकती है। उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन स्वीकार होने के बाद उम्मीदवारों को अगले प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। आवेदन करने से पहले सभी छात्र अपने पात्रता की जांच अवश्य कर लें। विभिन्न कॉलेजों के निर्धारित पात्रता मापदंडो को पूरा करने के बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना भी अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान ना कर पाने के स्थिति में आवेदन रद्द किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmat.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं वहीँ इसके अलावा हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब से किये गए आवेदन बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उम्मीदवार अंतिम समय से पहले ही आवेदन कर दें।
NMAT 2021 रजिस्ट्रेशन – रिटेक, रीशेड्यूलिंग, लेट रजिस्ट्रेशन
- NMAT सबसे अलग सुविधाएँ प्रदान करता है। GMAC उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने की सुविधा प्रदान करता है। अगर उम्मीदवार अपने पहले प्रयास से संतुष्ट नहीं है और उसे लगता है की वो और अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। तो उस स्थिति में उम्मीदवारों को दो और प्रयासों के मौके दिए जाते हैं। इस स्थिति में उम्मीदवार को फिर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है जिसे NMAT 2021 रजिस्ट्रेशन – रिटेक के नाम से जानते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को ये सुविधा प्रदान की जाती है की वे अपने परीक्षा तिथि खुद चुन सकते हैं। परीक्षा तिथि को भी उम्मीदवार रिटेक परीक्षा के लिए रीशेड्यूल कर सकते हैं उम्मीदवारों को ये बता दें की परीक्षा के किन्ही भी दो प्रयासों के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन और शेड्यूल उम्मीदवारों के द्वारा ‘ पहले आएं पहले पाएं ‘ के तर्ज़ पर होगा।
- GMAC द्वारा NMAT 202१ रजिस्ट्रेशन विंडो दो बार खोला जाता है। पहली बार जुलाई के महीने में तथा दूसरी बार अक्टूबर के महीने में। उम्मीदवार इनमें से कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
रजिस्ट्रेशन | शुल्क |
रजिस्ट्रेशन | 2000/- रु + टैक्स |
लेट रजिस्ट्रेशन | 2500/- रु + टैक्स |
रिटेक के लिए | 2000/- रु + टैक्स |
रीशेड्यूल के लिए | 1100/- रु + टैक्स |
अतिरिक्त स्कोर रिपोर्ट के लिए | 200/- रु / स्कोर रिपोर्ट + टैक्स |
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 सिलेबस
NMAT 202१ प्रवेश परीक्षा में 3 सेक्शन्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। ये तीनों सेक्शंस निम्नलिखित हैं।
- लैंग्वेज स्किल्स
- क्वांटेटिव स्किल्स
- लॉजिकल रीजनिंग
उम्मीदवारों को बता दें की इन सेक्शंस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सेक्शंस के टॉपिक की जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
लैंग्वेज स्किल्स – रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, मार्क द एरर, सिनोनिम्स, जम्बल्ड पैराग्राफ्स, फील इन द ब्लैंक्स इत्यादि
क्वांटेटिव स्किल्स – नंबर सिस्टम, डाटा इंटरप्रिटेशन, फ्रैक्शंस, प्रॉफिट एंड लोस, एचसीएफ और एलसीएम, रेसियो एंड प्रोपोरशन, सिम्प्लिफिकेशन, डेसीमल्स, परसेंटेज, पार्टनरशिप्स इत्यादि
लॉजिकल रीजनिंग – सिटिंग अरेंजमेंट, क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, इनएक्वालिटीज़, ब्लड रिलेशन्स, डिसीज़न मेकिंग, सिलोगिस्म, अरिथमेटिकल ऑपरेशन्स, मशीन इनपुट इत्यादि
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों के लिए NMAT 202१ प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी है। परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने पर ही उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। इससे उम्मीदवार मार्किंग स्कीम, सेक्शंस के नंबर और अंकों के बंटवारें को समझ पाएंगे। इसलिए NMAT 202१ के परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे प्राप्त करें।
- यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है।
- कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कुल परीक्षा 120 मिनट की होगी।
- 360 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक सही जवाब के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
- गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- लैंग्वेज स्किल्स से 32 प्रश्न पूछे जाएंगे और उसका समय 22 मिनट होगा।
- क्वांटेटिव स्किल्स से 48 प्रश्न पूछे जाएंगे उसका समय 60 मिनट होगा।
- लॉजिकल रीजनिंग से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे उसका समय 38 मिनट होगा।
- उम्मीदवारों को एक सेक्शन के प्रश्न तय समय में ही पूरे करने होंगे।
- एक सेक्शन से दुसरे सेक्शन में जाने के बाद उम्मीदवार दोबारा पहले सेक्शन में वापस नहीं आ सकते हैं।
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 202१ एडमिट कार्ड
जो भी उम्मीदवार तय समय में सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते हैं उन्हें NMAT 2021 Admit Card ज़ारी किया जाता है। आवेदन में दिए गए जानकारियों के आधार पर ही एडमिट कार्ड भी ज़ारी की जाती है। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी इसके अलावा इस पेज से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की उनके एडमिट कार्ड से उन्हें परीक्षा की तिथि, समय और सेंटर की जानकारी मिलती है। हर एक उम्मीदवार को परीक्षा के समय अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होता है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी आईडी प्रूफ भी लेकर जानी होती है। आईडी प्रूफ के रूप में उम्मीदवारों को वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आइडेंटिटी कार्ड इनमें से कोई भी एक प्रूफ के तौर पर लेकर जाना अनिवार्य है।
NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 रिजल्ट
परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कॉलेजों पर निर्भर करती है की उम्मीदवार किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। NMAT 2021 scores यूनिवर्सिटीज को भेज दिए जाते हैं जिसके बाद उम्मीदवार वहां पर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इच्छुक यूनिवर्सिटी के चयन प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा। आमतौर पर संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के लिए एबिलिटी टेस्ट, ग्रुप डिसकशन, और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।
एफक्यूज़ (FAQs)
- NMAT परीक्षा वर्ष में कितनी बार होता है ?
उत्तर – परीक्षा वर्ष में 1 बार ही होती है। हालाँकि 75 दिनों के विंडो में यह अलग अलग दिन पर आयोजित की जाती है। - क्या NMAT परीक्षा CAT से आसान होती है ?
उत्तर – NMAT परीक्षा CAT से आसान होती है लेकिन ज्यादा कम्पटीशन इसे उत्तीर्ण करने में मुश्किल बना देता है। - क्या NMAT परीक्षा में दोबारा शामिल हो सकते है ?
उत्तर – NMAT परीक्षा एक बार देने के बाद दूसरी बार दे सकते हैं। उम्मीदवारों शुल्क का भुगतान कर के अपना शेड्यूल फिक्स कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – www.nmat.org.in