न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड,रावतभाटा राजस्थान रीजन ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 107 पदों के लिए निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में 17 अक्टूबर 2019 से भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.npcilcareers.co.in पर पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एनपीसीआईएल/NPCIL भर्ती आवेदन पत्र 2019
एनपीसीआईएल भर्ती 2019 आवेदन पत्र भरने के साथ साथ उम्मीदवारों को NPCIL की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिया दिया जायेगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है। NPCIL Recruitment 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 17 अक्टूबर 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 06 नवंबर 2019 |
आवेदन पत्र : एनपीसीआईएल भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया www.npcilcareers.co.in यहाँ से पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन फीस : उम्मीदवारों को बता दें कि NPCIL भर्ती के लिए आवेदन फीस 17 अक्टूबर 2019 को आवेदन पत्र के साथ घोषित करेगा, आवेदन फीस घोषित होने पर आप हमारे पेज से आवेदन फीस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
एनपीसीआईएल/NPCIL भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- एनपीसीआईएल भर्ती 2019 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनपीसीआईएल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.npcilcareers.co.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- जब एनपीसीआईएल की ओर से आवेदन पत्र जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित लिंक होम पेज पर एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से आवेदन पत्र पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे एवं पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10+2 (12वीं) कक्षा उत्तीर्ण की हो एवं इसके साथ उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहता है उस ट्रेड में आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की हो।
- पदों के अनुसार निर्धारित की गई योग्यता 17 अक्टूबर 2019 को जारी की जाएगी, योग्यता जारी होने पर हम अपने पेज पर पूर्ण जानकारी अपडेट कर देंगे।
आयु सीमा
- नर्स फीमेल, नर्स मेल एवं पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, ड्राइवर (कम पंप ऑपरेटर/ फायरमैन) एवं असिस्टेंट ऑपरेशन थिएटर पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 1, असिस्टेंट ग्रेड 1 एचआर (HR), असिस्टेंट ग्रेड 1 एफ़ एन्ड ए (F&A), असिस्टेंट ग्रेड 1 सी एन्ड एमएमएम (C & MMM) पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
एनपीसीआईएल/NPCIL भर्ती एडमिट कार्ड 2019
एनपीसीआईएल भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.npcilcareers.co.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे। एडमिट कार्ड के साथ साथ आपको एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
एनपीसीआईएल भर्ती
Discussion about this post