एनएसयूटी एडमिशन 2022 – नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में विभिन्न यूजी एवं पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इच्छुक छात्र एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकेंगे। एनएसयूटी एडमिशन 2022 के अंतर्गत अलग अलग यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन दिए जाते हैं। छात्र विभिन्न प्रोग्राम में आवेदन करने से पहले निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। जो भी छात्र NSUT Admission 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
एनएसयूटी एडमिशन 2022
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग अलग चयन प्रक्रिया है। कुछ कोर्सेस में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। वही कुछ कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन आदि देना होगा। जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जो भी छात्र नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एडमिशन 2022 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
कॉल लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
GD & PI की तिथि | घोषित की जाएगी |
1 राउंड सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
2 राउंड सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
3 राउंड सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
स्पेशल स्पॉट राउंड | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र – नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र www.nsit.ac.in भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एनएसयूटी कोर्सेस 2022
यूजी प्रोग्राम
- बी.ई. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
- बी.ई. कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- बी.ई. इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
- बी.ई. विनिर्माण प्रक्रिया और स्वचालन इंजीनियरिंग
- बी.ई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- बी.ई. सूचना प्रौद्योगिकी
- बी.ई. जैव-प्रौद्योगिकी
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
- एम.टेक सिग्नल प्रोसेसिंग
- एम.टेक एंबेडेड सिस्टम और वीएलएसआई
- एम.टेक सूचना प्रणाली
- एम.टेक प्रक्रिया नियंत्रण
- एम.टेक औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स
- एम.टेक उत्पादन इंजीनियरिंग
- एम.टेक इंजीनियरिंग प्रबंधन
- एम.टेक बायोकेमिकल इंजीनियरिंग
पीएचडी
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
- विनिर्माण प्रक्रिया और स्वचालन इंजीनियरिंग
- सूचान प्रौद्योगिकी
- जैव प्रौद्योगिकी
- प्रबंध
- मानविकी और समाज विज्ञान
- अंक शास्त्र
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
एनएसयूटी एडमिशन 2022 योग्यता मापदंड
जो भी छात्र एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडो पूरा करना होगा। बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से योग्यता मापदंड रखा जाता है। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दी गई है-
यूजी प्रोग्राम
- उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में पीसीएम / बायोलॉजी विषय के साथ पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त होने जरुरी है।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
- उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक की डिग्री होनी जरुरी है।
- उम्मीदवार को कम से कम 55% अंक प्राप्त होने जरुरी हैं।
- उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर और कांउसलिंग के आधर पर किया जाता है।
पीएचडी
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।
- उम्मीदवार को कम से कम 60% अंक प्राप्त होने जरुरी हैं।
एमबीए
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।
- उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने जरुरी हैं।
- यूनिवर्सिटी के द्वारा सीएटी स्कोर के द्वारा उम्मीदवारों के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
एनएसयूटी एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। एनएसयूटी आवेदन पत्र 2022 ऑनलाइन जारी किया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी आवेदन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी नियमों को अच्छे से पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आपको बता दें कि आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार इस पेज से एमबीए के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- एससी / एसटी / पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- दिया गया आवेदन शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार है, नया शुल्क निर्धारित होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
एनएसयूटी एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पात्र छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। एनएसयूटी एडमिट कार्ड 2022 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों का जारी किया जाएगा जिनके आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होगी।
एनएसयूटी एडमिशन 2022 चयन प्रक्रिया
एनएसयूटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सारी जानकारी डालनी है। हर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को अलग अलग चयन प्रक्रिया से गुजरना है। अभी एमबीए कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंर्टव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा।
एनएसयूटी एडमिशन 2022 रिजल्ट
एनएसयूटी एडमिशन रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन यूनिवर्सिटी की तरफ से ही किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
एनएसयूटी एडमिशन 2022 सीट
एमबीए कोर्स के लिए
कुल सीट – 60
कोर्स – एमबीए
वर्ग | सीट |
सामान्य | 31 |
ओबीसी | 16 |
एससी | 09 |
एसटी | 04 |
एनएसयूटी एडमिशन 2022 आरक्षण
- वर्ग – एससी
- आरक्षण – 15%
- वर्ग – एसटी
- आरक्षण – 7.5
- वर्ग – ओबीसी
- आरक्षण – 27%
- वर्ग – डिफेंस
- आरक्षण – 5%
आधिकारिक वेबसाइट – www.nsit.ac.in