एनयूएसआरएल एडमिशन 2020 – National University Of Study And Research in Law, झाड़खंड की बहुत बड़ी और मशहूर यूनिवर्सिटी है। रांची में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NUSRL के नाम से भी जाना जाता है। ये यूनिवर्सिटी लॉ से जुड़े विभिन्न कोर्सेस करवाती है। छात्र लॉ से जुड़े यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। अगर छात्र लॉ से जुड़े किसी भी कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वो नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में एडमिशन ले सकते हैं। NUSRL Admission 2020 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आज हम आपको इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सभी जरूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए देंगे ताकि छात्रों को एडमिशन के समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। एनयूएसआरएल एडमिशन 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ 2020
जो भी छात्र इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्रों को अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में एडमिशन के लिए अलग अलग कोर्सेस के लिए अलग प्रक्रिया रखी गई है। बता दें कि NUSRL के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को क्लैट की परीक्षा देनी होगी। वहीं पीएचडी कोर्सेस के लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन करने की पहली तिथि | जारी की जायेगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | जारी की जायेगी |
रिजल्ट / मेरिट लिस्ट | जारी की जायेगी |
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ 2020 योग्यता मापदंड
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों को आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता मापदंड रखा गया है। इन योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही इस यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- बीएएलएलबी (ऑनर्स) कोर्स के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- एलएलएम कोर्स के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएएलएलबी या एलएलबी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- पीएचडी कोर्स के लिए
- एलएलएम की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री, कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त होनी चाहिए।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ 2020 आवेदन पत्र
एनयूएसआरएल एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। छात्र एनयूएसआरएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के बाद ही छात्र को एडमिशन दिया जाएगा। आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होता है। जो भी छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्रों का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन पत्र में दी गई सारी जानकरी एकदम सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्रों का आवेदन रद्द किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को मांगे गए दस्तावेज और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी स्कैन करके अपलोड करनी होगी। आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ 2020 कोर्सेस
कोर्स का नाम | चयन प्रक्रिया |
बीएएलएलबी (ऑनर्स) / एलएलएम प्रोग्राम | सीएलएटी ( CLAT ) |
पीएचडी प्रोग्राम | मेरिट |
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ 2020 चयन प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में एडमिशन के लिए चयन का आधार अलग अलग कोर्सेस के लिए भिन्न रखी गई है। एडमिशन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- बीएएलएलबी (ऑनर्स) कोर्स और एलएलएम प्रोग्राम कोर्स
इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को क्लैट यानि कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा देनी होगी। छात्रों का एडमिशन क्लैट स्कोट के बेस्ड पर दिया जाएगा। क्लैट की परीक्षा होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
- पीएचडी प्रोग्राम कोर्स
- पीएचडी कोर्सस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा।
- जिसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
- मेरिट लिस्ट में जिन भी छात्रों का नाम आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची (NUSRL) की स्थापना 2010 में झारखंड राज्य विधानसभा के अधिनियम संख्या 4 द्वारा की गई थी। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सितंबर 2011 में यूजीसी के यू / एस 22 में मान्यता दी गई है। 1956 का अधिनियम। विश्वविद्यालय ने सितंबर 2010 में कार्य करना शुरू किया। वर्तमान में, विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में 500 से अधिक छात्र हैं। विश्वविद्यालय को CLAT w.e.f के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। CLAT 2012. स्नातक स्तर पर, विश्वविद्यालय पांच वर्षीय एकीकृत B.A प्रदान करता है। LL.B. (ऑनर्स।) डिग्री प्रोग्राम जिसमें दस सेमेस्टर होते हैं। विश्वविद्यालय ने जनवरी 2012 में अपना अनुसंधान कार्यक्रम भी शुरू किया।
आधिकारिक वेबसाइट – www.nusrlranchi.in
Discussion about this post