पटना यूनिवर्सिटी से एम.एड कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर तय तिथियों में PU M.Ed. Admission Form भर सकेंगे। आप पटना यूनिवर्सिटी एमएड आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जा कर भर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी पटना यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। Patna University M.Ed Admission Form 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : पटना यूनिवर्सिटी एमएड एडमिशन फॉर्म 2021 जल्द होंगे जारी।
पटना यूनिवर्सिटी एमएड एडमिशन फॉर्म 2021 | Patna University M.Ed Admission Form 2021
आवेदन पत्र जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आवेदन पत्र मई/जून में जारी किये जा सकते हैं। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलती ना हो। आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर नहीं दिया जाएगा। पटना यूनिवर्सिटी एमएड आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | मई/जून 2021 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | जून/जुलाई 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
एंट्रेंस एग्जाम होने की तारीख | जुलाई 2021 |
आवेदन पत्र – पटना यूनिवर्सिटी एम.एड एडमिशन फॉर्म 2021 ऑफिसियल वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर होंगे जारी।
पटना यूनिवर्सिटी एमएड एडमिशन फॉर्म 2021 कैसे करें भरें
पटना यूनिवर्सिटी के एमएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो इसलिए हम यहां आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के सारे स्टेप्स की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके साथ आप चाहें तो पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.patnauniversity.ac.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही पटना यूनिवर्सिटी का होम पेज खुलेगा।

- होम पेज में आवेदन करने की लिंक दी जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में मांगी जाने वाली जानकारियों को भरना है।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में अपनी ई-मेल आईडी और फोन नंबर की जानकारी जरुर भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
- आवेदन शुल्क भुगतान के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- आप चाहें तो भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार पटना यूनिवर्सिटी के एमएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन को पूरा माना जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी वर्ग उम्मीदवारों को 500/- रुपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
पटना यूनिवर्सिटी एम.एड एडमिट कार्ड 202१
पटना यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिन्होंने आखिरी तारीख से पहले आवेदन किया है और आवेदन पत्र में कोई गलती नहीं की है। एडमिट कार्ड पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी पटना यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम वाले दिन एडमिट कार्ड अवश्य अपने साथ लेकर जाना है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा।