राजस्थान एमबीए प्रवेश परीक्षा 2022 संपन्न होने के बाद छात्रों के लिए आंसर की जारी की जाएगी। पीआईएम एमएटी आंसर की 202२, राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर ऑनलाइन जारी की जाएगी। उम्मीदवार पीआईएम मैट आंसर की 2022 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से परीक्षा के समय दिए हुए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते हैं और प्राप्त होने वाले अंकों का आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। PIM MAT Answer Key 202२ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
पीआईएम एमएटी आंसर की 20२2 | PIM MAT Answer Key 2022
अगर उम्मीदवार आंसर की के किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उसपर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे, दर्ज की गयी आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों की फ़ाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी जिसपर आप किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकेंगे। नीचे टेबल के माध्यम से पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ आंसर की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
लिखित परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की आपत्ति दर्ज़ करने की अंतिम तिथि (ईमेल के जरिये) | घोषित की जाएगी |
संशोधित आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने तिथि | घोषित की जाएगी |
ग्रुप डिस्कसन एवं पर्सनल इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
फ़ाइनल परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कोर्स में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
क्लास शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की :- PIM MAT 2022 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर होगी जारी।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 2022 आंसर की कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार आंसर की दो प्रकार से डाउनलोड कर सकते है। आप राजस्थान यूनिवर्सिटी http://www.uniraj.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आंसर की डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते है। आज हम उम्मीदवारों को आंसर की डाउनलोड करने के कुछ स्टेप बता रहें है। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी http://www.uniraj.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को सामने आंसर की खुल जाएगी। फिर आप आंसर की डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ मार्किंग
आंसर की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार अंकों की गणना करनी चाहिए। इस तरह से सही उत्तर जानने के अलावा, आप आंसर की को चुनौती दे सकते हैं यदि इसमें कोई गलतियां हैं। आंसर की में, यदि आपका उत्तर आंसर की के उत्तर से मेल खाता है, तो +1 अंक सही उत्तरों के लिए मिलेगा और यदि यह मेल नहीं खाता है तो प्रत्येक 3 गलत उत्तरों के लिए 1 अंक की कटौती होगी।
मार्किंग स्कीम
- उम्मीदवारों को हर एक सही प्रश्न पर एक अंक दिए जायेंगे।
- हर तीन प्रश्न के गलत उत्तर पर आपके तीन अंक काटे जायेंगे।
कैलकुलेट ओवरआल मार्क्स
कुल अंक = सही उत्तरों की संख्या x 1 – (गलत उत्तरों की संख्या / 3) x 1
- मौखिक क्षमता – 40
- करेंट अफेयर्स एवं व्यापार और अर्थशास्त्र – 40
- डाटा इंटरप्रिटेशन – 40
- व्यावसायिक गणित – 40
- तार्किक प्रश्न – 40
पीआईएम एमएटी रिजल्ट 2022
पीआईएम लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट भी बहुत जल्दी जारी कर दिए जाते है। लिखित परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के 40 प्रतिशत और एसटी / एससी वर्ग के कम से कम 35 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, अनुभागीय कटऑफ सामान्य के लिए 35 प्रतिशत, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 30 प्रतिशत और परीक्षा के प्रत्येक खंड के एससी और एसटी के लिए 25 प्रतिशत है।
पिछले साल की सीटों का विवरण
- एमबीए कोर्स के लिए
- कुल :60
- एमबीए (सर्विस मैनेजमेंट) के लिए
- कुल : 60
- एमबीए (एग्जीक्यूटिव) के लिए
- कुल : 40