पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ के लिए आवेदन प्रक्रिया राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। जो भी छात्र एमबीए, एमबीए (सर्विस मैनेजमेंट), एमबीए (एग्जक्यूटिव) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर ऑफिसियल वेबसाइट univraj.org जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। PIM MAT Application Form 202२ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ के लिए जल्द होगी आवेदन प्रक्रिया।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन फॉर्म 2022 | PIM MAT Application Form 2022
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 2022 में उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन एंड सोशल स्किल आयोजित किया जायेगा। दोनों प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू होगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से आवेदन की तारीख देख सकते है। नीचे टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तारीख
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र :-उम्मीदवार पीआईएम 2022 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट www.rapim.ac.in पर होंगे जारी।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन फॉर्म 2022 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते है।
आवेदन शुल्क
- लिखित परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को 1500/- रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन फॉर्म 2022 कैसे भरें
आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ स्टेप बता रहे है। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आप राजस्थान यूनिवर्सिटी http://www.rapim.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आसानी और सीधे आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अगर उम्मीदवार किसी प्रकार की गलत जानकारी भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को http://www.rapim.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को पीआईएम मेट ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा। फिर जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- एमबीए एवं एमबीए सर्विस मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए
- उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री इंजीनियरिंग/ प्रौधोगिकी विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ कॉमर्स/ एग्रीकल्चर/ चिकित्सा/ फॉर्मेसी विषयों से 50% अंको के साथ प्राप्त की हो।
- एससी/ एसटी एवं ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के कम से कम 45% अंको के साथ डिग्री हो।
- जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में है वे भी आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, लेकिन उनका आवेदन तभी पूर्ण माना जायेगा जब वे कॉउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय इस योग्यता को प्राप्त करेंगे। अगर उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री एक से अधिक है तो उनकी पहली डिग्री मान्य की जाएगी और उसी के अनुसार प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
- एमबीए (एग्जीक्यूटिव) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त राजस्थान यूनिवर्सिटी से 48 प्रतिशत के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- एसटी / ओबीसी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की 43 प्रतिशत अंको के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में है वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।
पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एडमिशन 202२ जरुरी दस्तावेज
आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए। बता दें कि सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल होने चाहिए। अगर उम्मीदवार गलत डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करता है तो उस उम्मीदवार का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। नीचे डॉक्यूमेंट की सूची देख सकते है।
- उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री या मार्क्स शीट होने चाहिए।
- राजस्थान निवासी का प्रणाम पत्र होना चाहिए।
- कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- जाति प्रणाम पत्र
- उम्मीदवार की फोटो
पीआईएम एमएटी एडमिट कार्ड 202२
पीआईएम मैट लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल http://www.rapim.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किये जाते है।