पीएम स्वनिधि : पीएम स्वनिधि एक योजना है जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2020 में लॉन्च किया गया था। इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) के नाम से जाना जाता है। कोविड-19 के कारण लोगों को काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, इसी से उबरने के लिए सरकार की ओर से इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सड़क, पटरी और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले या अपना सामान बेचकर जीवन यापन करने वालों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रूपए तक का लोन उपलब्ध करवाना है जिसकी मदद से वे आर्थिक संकट का सामना करने में समर्थ हो सकें।
पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य देश में लगे लॉकडाउन के कारण रेहड़ी, पटरी पर सामान बेचने वाले एवं दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को दोबारा से उनका वयवसाय शुरू करने में मदद करना है। इस योजना में सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान, चाय, किताबें एवं लिखने पढ़ने की विभिन्न सामग्री, मोची, नाई आदि को शामिल किया गया है। इन सभी को आसानी से कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाना एवं इनके व्वयसाय को दोबारा खड़ा करना ही सरकार की ओर से इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
कहाँ से मिलेगा लोन
पीएम स्वनिधि योजना के तहत विभिन्न संस्थान/बैंक द्वारा लोन को पात्र व्यक्ति को दिया जायेगा, लोन देने वाले प्रमुख संस्थानों/ बैंक की जानकारी निम्नलिखित है-
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियाँ
- माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस
- एसएचजी बैंक
कैसे प्राप्त कर सकेंगे लोन
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अपने व्यवसाय के लिए 10000 का लोन उम्मीदवार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको इस योजना में आवेदन करने का पूरा विवरण प्रदान कर रहे हैं जिसके अनुरूप आप आसानी से इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
- PM SVANidhi Scheme में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की ओर बनाई गयी ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पेज पर आपको नीचे Planning to APPLY for Loan? का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें तीन पॉइंट दिए गए होंगे उनको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए एवं नीचे दिए गए view more के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

- इस पेज पर उम्मीदवारों को Planning to APPLY for Loan? के सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।
- जिसके बाद उम्मीदवार View/ Download form के फॉर्म पर क्लिक करें।

- जिससे आवेदन पत्र एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
- वहां से आप डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके उस आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसके प्रिंट निकाल लें

- फॉर्म को प्रिंट करके उसको पूर्ण जानकारी के साथ भरकर उम्मीदवार सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेज लगाकर उसको सरकार द्वारा अधिकृत दफ्तर में जमा कर दें।
सरकार द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के अधिकृत दफ्तर/ऋणदाता सूची का पता कैसे लगाएं
- ऋणदाता सूची को पता लगाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको नीचे Planning to APPLY for Loan? का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें तीन पॉइंट दिए गए होंगे उनको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए एवं नीचे दिए गए view more के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- एक नए पेज पर आपको Lenders List का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।

- जिससे एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज आपको मांगी गयी जानकारी जैसे State, Lender Category, District, Lender Name सेलेक्ट करके आप Search लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इससे आपके पास वाली सभी ऋणदाता एवं फॉर्म जमा करने वाले दफ्तरों के नाम खुल जायेंगे, जहाँ से आप आसानी से ऋण की पूर्ण जानकारी एवं लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एवं जानकारियाँ
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जून 2020 में जारी की गयी थी एवं इस योजना की अवधि मार्च 2022 तक रखी गयी है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड का उपयोग कर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत लोन 01 साल के दिया जाता है जिसकी कुल राशि 10000 रूपए निर्धारित की गयी है। लोन बेहद ही आसान शर्तों के दिया जायेगा।
- सरकार की ओर से इस योजना में 50 लाख रेहड़ी पटरी वाले लोगों को मदद पहुँचाने का है।
- डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक की व्यवस्था भी रखी गयी है।
- सरकार की ओर से इस योजना के लिए 5000 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गयी है।
- ब्याज को समय पर भरने वाले दुकानदारों को 7 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- लोन के रूप में दी जाने वाली राशि उम्मीदवार के सीधे बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी।