छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षाओं में अफ्रीका के राजनीतिक स्वरुप मानचित्र के आधार पर विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी तैयारी के लिए छात्रों को हमेशा ही एक रिक्त मैप की जरुरत पड़ती है। मैप के जरिये छात्र पॉलिटिकल आधार पर अफ्रीका के क्षेत्रों को विभाजित करके तैयारी करते हैं। मैप्स की तैयारी के लिए बार-बार मानचित्र खरीदना छात्रों एवं उनके अविभावको के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। छात्रों एवं अविभावकों के लिए हम इस पेज पर अफ्रीका के राजनीतिक स्वरुप के मानचित्र को उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे छात्र आसानी से बार-बार डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकते हैं।
अफ्रीका का राजनीतिक मानचित्र
अफ्रीका के पॉलिटिकल स्वरुप के मानचित्र के पीडीएफ लिंक का बटन इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर छात्र या अविभावक डायरेक्ट क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल लें।

छात्र अफ्रीका का राजनीतिक मानचित्र/Political Map of Africa डाउनलोड करने के लिए दिए बटन पर क्लिक करें –
अन्य जानकारी
इसी प्रकार अगर छात्र भारत व विश्व के भौतिक, राजनीतिक, नदियों के आधार पर मानचित्रों को डाउनलोड करना चाहते हों तो वे नीचे दिए गए मैप्स के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान किये गए मानचित्र से आपकी तैयारी में सहायता मिली होगी। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
मानचित्र/Maps