पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को बता दें कि यूनिवर्सिटी ने जून-जुलाई 2021 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे उम्मीदवार जो भी जून-जुलाई 2021 के सत्र में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2020 से शुरू कर दी गयी है। पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में प्रत्येक वर्ष कई छात्र एडमिशन लेते हैं। पीएसएसओयू एडमिशन 2021 के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pssou.net पर जाकर अपना एडमिशन फॉर्म भरना होगा। एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार अब 31 दिसंबर 2020 तक PSSOU Admission Form 2021 भर सकते हैं। पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 के लिए 31 दिसंबर 2020 तक भर सकते हैं फॉर्म।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 की जानकारी प्राप्त करें।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 कोर्स
अंडर ग्रेजुएट
- बी.ए
- बी.कॉम
- बी.एस.सी( जीव विज्ञान)
- बी.एस.सी(गणित)
- बी.लिब एँड आई.एस.सी
पोस्ट ग्रेजुएट
- एम.ए( संस्कृत)
- एम.ए ( हिंदी, सामाजिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान)
- एम.ए (अंग्रेजी)
- एम.एस.सी(गणित)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- पी.जी.डी.सी.ए
- पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस काउंसलिंग
- पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- पी.जी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
- पी.जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- पीजी. डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया
- पीजी. डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन
- पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट
- छत्तीसगढ़ भाषा एंड साहित्य में पीजी डिप्लोमा
डिप्लोमा कार्यक्रम
- डी.सी.ए
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 योग्यता
अंडर ग्रेजुएट
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए ।
पोस्ट ग्रेजुएट
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए ।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए ।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन एडमिशन फॉर्म 2021
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 लेने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2020 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी को सही से जांचना होगा यदि उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरने के योग्य नहीं हैं तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा, इसलिए उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा मांगी गई जानकारी को सही से भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतना करना होगा । नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के बारे में बता दिया जायेगा जिसके आधार पर उम्मीदवार अपने कोर्स के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
आवेदन पत्र : पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म 2021 यहाँ से भरें।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pssou.ac.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को पीएसएसओयू एडमिशन 2021 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक ओपन होने के बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को सही से भरें ।
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भरा जायेगा ।
- फीस सबमिट करने के बाद उम्मीदवार सबमिट करें ।
- सबमिट करने के बाद उम्मीदवार प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ।
आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जो निम्न प्रकार है-
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं का मार्कशीट और सार्टिफिकेट
- पीजी की मार्कशीट
- यूजी की मार्कशीट
- फोटो
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 मेरिट लिस्ट
जो भी उम्मीदवार पंडित सुन्दरलाल शर्मा (ओपन) यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली जायेगी। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली जायेगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसलिंग आयोजित की जायेगी जिसमें चुने हुए छात्रों को शामिल होना पड़ेगा।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 काउंसलिंग
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ जरुरी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। काउंसलिंग के सूचना छात्रों को मैसेज या ईमेल के जरिये की जायेगी। डाक के माध्यम से कोई सूचना नहीं दी जायेगी। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे जिसमें 10वीं की मार्कशीट, 12वीं का मार्कशीट और सार्टिफिकेट, अंडर ग्रेजुएट की मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को शामिल किया जायेगा।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय
पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय (पीएसएसओयू) छत्तीसगढ़, बिलासपुर की स्थापना भारत के गणतंत्र के 55वें वर्ष में छत्तीसगढ़ विधानमंडल द्वारा की गई थी। राज्य के राज्यपाल ने 20 जनवरी, 2005 को इस पर अपनी सहमति व्यक्त की और अधिनियम छत्तीसगढ़ राजपत्र (अतिरिक्त साधारण) सं 20 रायपुर, सोमवार 24 जनवरी, 2005। डॉ. टी.डी. शर्मा 2 मार्च, 2005 को इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में शामिल हुए, जबकि डॉ. शरद कुमार वाजपेई 15 मार्च, 2005 को रजिस्ट्रार के रूप में पद ग्रहण करते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – pssou.ac.in
नोटिफिकेशन : पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में एडमिशन की अधिक जानकारी के लिए का नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post