पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। PRSU Admission Form 2020 कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://www.prsu.ac.in पर जारी कर दिया गया है। एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय CBS-EST 2020 आवेदन पत्र भरने की तिथि 05 जुलाई 2020 तक बढ़ाई गयी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के लिए CBS-EST 2020 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। जो छात्र इस एंट्रेंस टेस्ट में निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 15 मई 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 05 जुलाई 2020 |
यूजी एडमिशन शुरू होने की तिथि | 1 अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जुलाई 2020 |
प्रवेश परीक्षा होने की तारीख | जुलाई 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जुलाई 2020 |
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 पात्रता मापदंड
- ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम अंक प्राप्त होने चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।
- 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों ने 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंको के साथ एवं आरक्षित श्रेणी के छात्रों ने 55% अंको के साथ साइंस स्ट्रीम से पास की हो।
आयु सीमा
- 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी में एडमिशन लेने के लिए छात्र का जन्म 01 जुलाई 2020 के बाद हुआ हो।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के छात्रों को आयु में 2 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.prsu.ac.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 15 मई 2020 से 15 जून 2020 तक कर सकते थे जिसे अब 05 जुलाई 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। छात्रों को आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क नॉन रिफ़ंडेबल है, एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं होगा।
आवेदन फीस :
- जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस : 1000 रूपए
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस : 550 रूपए
छात्र आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन पत्र : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म यहाँ से प्राप्त करें।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया 2020 संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। छात्रों को बता दें कि अभी रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2020 से जुड़ी आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है। प्रवेश परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एडमिट कार्ड 2020 से प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा केंद्र आदि। उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड अवश्य अपने साथ लेकर जाएं। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना इन डॉक्यूमेंट के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिन उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना है। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को भी सबसे पहले आवेदन पत्र को रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरना होगा।
जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र तय नियमों के अनुसार होंगे उन उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिट कार्ड 2020 जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। उम्मीदवार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 वाले दिन एडमिट कार्ड जरुर अपने साथ लेकर जाएं।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 हर कोर्स के लिए अलग – अलग आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा तय सिलेबस के अनुसार देनी होगी। प्रवेश परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों कापंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रिजल्ट 2020 जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन उम्मीदवारों को चयनित कोर्स में एडमिशन दे दिया जाएगा।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 रिजल्ट
प्रवेश परीक्षा 2020 होने के बाद उम्मीवारों को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रिजल्ट का इंतजार रहेगा। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर जारी की जाएगी। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको कॉउंसलिंग चरण एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं सफल छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और उच्च शिक्षा का सबसे पुराना संस्थान है। जिसकी स्थापना 1964 में हुई थी और इसका नाम मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया। विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पश्चिमी भाग में एक विशाल परिसर है। विश्वविद्यालय का परिसर 207 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। विश्वविद्यालय में बीस-नौ शिक्षण विभाग हैं। जिसमें से हाल ही में छह विभागों के भवनों का निर्माण किया गया है। कुछ विभागों में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। कर्मचारियों की कुल संख्या 700 है, जो विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक सहायता प्रदान करते हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छात्रों के लिए कई अलग – अलग कोर्स की सुविधा उपलब्ध करवाता है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.prsu.ac.in
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय CBS-EST 2020 से सम्बंधित नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post