जो उम्मीदवार रेलवे भर्ती 2018 का इतंजार कर रहे हैं। उनको बता दें कि रेलवे ने एक और भर्ती निकाली है। रेलवे पहले ही कई पदों पर भर्ती निकाल चुकी है। रेलवे ने पहले ही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 भर्ती निकाली हैं। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 की अधिक जानकरी के लिए यहां देंखे। इसके अलावा रेलवे ने आरआरबी एएलपी भर्ती 2018 भी निकीली हैं। और हम आज के इस आर्टिकल में आपको रेल कोच फैक्टरी भर्ती 2018 से जुडी सारी जानकारी देंगे। जैसे कि इसके लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है, इसके लिए क्या योग्यता है, इसकी लिए चयन प्रक्रिया क्या है आदि।
रेल कोच फैक्टरी भर्ती 2018
आप 195 अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ), कपूरथला ने संबंधित ट्रेडों में 195 अपरेंटिस की रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार 19 मार्च 2018 को 17:00 बजे या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य विवरण जैसे आयु, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, शुल्क और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गए हैं।
ध्यान देने योग्य आवेदन की ऑनलाइन और हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2018 को 17:00 बजे तक है।
रेल कोच फैक्टरी रिक्ति विवरण
पदों की कुल संख्या:
जो उम्मीदवार रेलवे में भर्ती देख रहे है उनको बता दें कि रेलव ने 195 अपरेंटिस पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं।
पद का नाम: आपको बता दें कि पद का नाम अपरेंटिस है।
ट्रेड का नाम:
1. फिटर: 55 पद
2. वेल्डर (जी एंड ई): 50 पद
3. मशीनीस्ट: 17 डाक
4. पेंटर: 09 पद
5. बढ़ई: 16 डाक
6. मैकेनिक (मोटर वाहन): 06 डाक
7. इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
8. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 04 डाक
9. एसी और रेफरी मैकेनिक: 10 पद
पात्रता मानदंड
आयु सीमा
- जो आवेदक आवेदन करने की सोच रहे हैं उनको बतो दें कि 17-02-2018 को उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के अनुसार आयु छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष है। और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष है।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- आपको बता दें कि मेरिट पर आधारित उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
रेल कोच फैक्टरी भर्ती 2018 आवेदन पत्र
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अपरेंटिस के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। जो भी उम्मीदवार रेलवे अप्रेंटिस करने के इच्छुक हैं वे रेल कोच फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। या आप यहाँ नीचे दी गयी लिंक से भी 19 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र : रेल कोच फैक्ट्री 2018 भर्ती के लिए यहाँ से आवेदन करें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बैंक डिमांड ड्राफ्ट / भारतीय डाक ऑर्डर से पीएफए / आरसीएफ / कपूरथला के पक्ष में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार वेबसाइट http://www.rcf.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और प्रासंगिक प्रमाण पत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी, डिमान्ड ड्राफ्ट जनरल मैनेजर (पी), रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला – 144602 और ड्रॉप बॉक्स में जनरल मैनेजर (पी) / आरसीएफ / केएक्सएच के कार्यालय में 19 मार्च 2018 को 17:00 बजे या उससे पहले भेज सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश
जो उम्मीदवीर अॉनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वे आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रखें।
1. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
2. वेबसाइट http://www.rcf.indianrailways.gov.in पर लॉग ऑन करें।
3. अपरेंटिस 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
4. पंजीकरण पूर्ण करें यदि वह नया उपयोगकर्ता हो।
5. पहले से ही पंजीकृत उम्मीदवारों में लॉग इन विवरणों को पूरा करें।
6. सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म सबमिट करें।
7. भविष्य के उपयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लें।
रेल कोच फैक्टरी भर्ती 2018 की अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना यहां देख सकते हैं।
Mai abhi iti 4rth semester likha houn
Mujhe apprantice krna h
To mai kab apply kar sakta houn
Or
Isme kharch kitna hoga
Hostel suvidha etc
Jankari chahiye
इसमें खर्चा नहीं होता कुछ बल्कि आपको कुछ रूपये भी मिलते हैं।
Sir apprentice ke liye iti Honda jaruri hai kyaa sir ple. Bato
आईटीआई या डिप्लोमा
इब apprintice की वैकेंसी कब निकलेगी सर जी
अभी बहुत सी रेलवे अप्प्रेन्टिस भर्ती चल रही हैं।
सर अब अप्रेंटिस भर्ती कब निकलेंगी सर
Hello sir,
Sir maine August 2018 me ITI(Pvt.) Electrician trade se join ki hai. Maine yah Graduation (B.A.) ke Baad admission liya hai. Meri age 24-25 ke beech hai. Kya mai Apperenticeship kar paunga.
PANNALAL Ahirwar (SC)