राजस्थान बीएड कोर्स के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष एडमिशन प्रोसेस आयोजित करती हैं। राज्य में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। राजस्थान में बीएड प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है। राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में भी आप बीएड और एमएड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह यूनिवर्सिटी भी बीएड कोर्स कराती है। राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। राजस्थान में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) और प्री बीएड-एमएड एंट्रेंस टेस्ट (पीबीएमईटी) पास करने के बाद बीएड और एमएड कोर्स में एडमिशन मिलता है।
राजस्थान बीएड
उम्मीदवारों के मन में बहुत से प्रश्न होते हैं कि राजस्थान बीएड कोर्स कितने साल का होता है, इसमें एडमिशन प्रोसेस क्या होता है, बीएड कोर्स के लिए फीस कितनी है, कौन उम्मीदवार बीएड कोर्स के लिए योग्य है, बीएड करने के बाद आगे किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है आदि सभी सवालों के जवाब आपको इसी पेज पर मिल जाएंगे। उम्मीदवारों को सबसे पहले बता दें कि बीएड कोर्स वो लोग करते हैं जिन्हें टीचर बनना होता है और यह कोर्स दो साल की अवधि का होता है। अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है और आप भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं तो आप राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। राजस्थान बीएड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं। आपको इस पेज पर राजस्थान बीएड कोर्स से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना होता है। जो उम्मीदवार आवेदन पूरा करते हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को राजस्थान राज्य में प्री टीचर एजुकेशन कोर्स बीएड करवाने वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है। जो उम्मीदवार राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर लेते हैं उन्हें टीचिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। बीएड कोर्स करने बाद छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बनाते हैं। बीएड टीचर कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान बीएड आवेदन, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आदि जानने के लिए इस पेज को नीचे तक पढ़ें।
राजस्थान बीएड योग्यता मापदंड
उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उन्हें अपनी योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए। बिना योग्यता की जांच किये आवेदन नहीं करना चाहिए। यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता मापदंड तय किये जाते हैं। जो उम्मीदवार योग्यता मापदंडों को पूरा कर लेते हैं वो राजस्थान बीएड एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान बीएड योग्यता मापदंड जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को देखें।
- उम्मीदवारों को स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए।
- स्नातक में कम से कम 50% प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित उम्मीदवारों को स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।
राजस्थान बीएड आवेदन पत्र
राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को पीटीईटी या फिर पीबीएमईटी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले आवेदन करना होता है। बता दें कि जो उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी या पीबीएमईटी एंट्रेंस एग्जाम देते हैं उन्हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरकर जमा करने होते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होता है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र मांगी गई सभी जानकारी को सही व पूरा भरना होता है। गलत भरा गया आवेदन पत्र मान्य नहीं होता।
राजस्थान बीएड एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार राजस्थान बीएड एंट्रेंस के लिए आवेदन करते हैं उन उम्मीदवारों के परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी किए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन सही समय पर पूरा किया होता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होता है। एडमिट कार्ड पर आपका नाम, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा सेंटर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय आदि जरूरी जानकारी दी गई होती है।
राजस्थान बीएड एंट्रेंस एग्जाम पेटर्न
- कुल प्रश्न – 200
- ऑब्जेक्टिव टाइप
- कुल अंक – 600
- कुल समय – 3 घंटे।
राजस्थान बीएड एग्जाम सिलेबस
- मेंटल एबिलिटी
- टीचिंग एप्टीट्यूड
- सामान्य जागरूकता
- लेंगुएज प्रोफेशियंसी
राजस्थान बीएड चयन प्रक्रिया
राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन की चयन प्रक्रिया को आसानी से जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ सकते हैं। राजस्थान बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको इन स्टेप्स से होकर गुजरना होगा।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन
- एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एंट्रेंस एग्जाम
- रिजल्ट
- मेरिट लिस्ट
- काउंसलिंग
- एडमिशन
राजस्थान बीएड रिजल्ट
राजस्थान बीएड एंट्रेंस एग्जाम के कुछ दिनों बाद उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए जाते हैं। उम्मीदवारों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित होते हैं। उम्मीदवारों के परिणाम उनके शैक्षिक अंक और एंट्रेंस परीक्षा अंक के आधार पर घोषित किए जाते हैं। परिणामों के आधार पर ही उन्हें बीएड कोर्स में एडमिशन मिलता है।
राजस्थान बीएड काउंसलिंग
जो उम्मीदवार एंट्रेंस परीक्षा में पास हो जाते हैं उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग राउंड में सभी उम्मीदवारों का आना जरूरी होता है। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होते हैं। काउंसिंग में उम्मीदवारों को उनके अकों के हिसाब से उन्हें एडमिशन दिया जाता है।
राजस्थान बीएड 2018 की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमें भी B.Ed करना है
आपको बीएड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया अगले साल शुरू होगी।
क्या आप बता सकते हैं कि B.Ed के कॉलेज प्राप्ति के समय कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है
1 दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन मार्कशीट।
2 जाति प्रणाम पत्र (अगर भरा है तो )
3 कोई भी एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि)
4 इनकम सर्टिफिकेट
5 पासपोर्ट साइज फोटो
6 अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि।
क्या बी एड में दयनॉमट्रिक से हाजरी होगी
2nd year main hu b.ed ke liye finel karu ya bstc karu
दोनों ऑप्शन अच्छे है। आप निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते है।
M ptet counsling m 13 clg fill ki h ager mre 1 se 4 tk
no. Wali college nhi aai uske alwa mne 5 se 13 college fill ki h wo aa jai jo muje achi nhi lgti ho to kya Mre 4400 rupees wapas aa jaoge
Meri 2020 me bsc complete hogi .
To kya m 2020 ptet form bhar sakta hu
जी अविनाश आप 2020 पीटीईटी में फॉर्म भर सकते हैं।
Sir me b.ed karna chahta hu lekin meri graduation me percentage 45 se kam rah gayi usko kaise badhao
Please reply sir,
सर मेरे पास अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है मुझे इससे क्या फायदा है । मेरी बी ए २०२० में पूर्ण होगी
आपको राजस्थान सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी।
hello sir me st se hu mari b.a me 44.55 parenthe he kya me b.ed kar sakta hu
BA में 46% h जनरल से हु
10th में 60 12th में 60 क्या बीएड कर सकता हु
पंकज जी बीएड करने के लिए स्नातक में 50% अंक होने अनिवार्य हैं।
कोई बता सकता है कि वर्तमान में राजस्थान में B.Ed किये स्टूडेंट की संख्या कितनी है बॉय ओर गर्ल अलग अलग
Rajasthan mein Government b.ed Colleges kaun-kaun se hai aur unka fee-structure kya hota hai ?
sir sc ko bsc m kitne % marks chaye b ed form apply kar sake mare frinds 55%k bata rahe the
Maine b.com kiya h kya m b.ed kr sakta hun
Bca krne ke bad bed kr skte hai kya
जी अमित आप बीएड कर सकते हैं।
PG karne ke baad b.ed. kitne year ki hogi
बीएड 2 साल के लिए होती है।
Sir mera kota open University se BA final June 2020 me exam h kya me B.ed ka form 2020 m apply kr skti hu ,,,,,,?
तय समय तक रिजल्ट उपलब्ध हो तो कर सकते हैं।
Ex,serviceman को अगर Bed करने के लिए स्नातक में कितना % अंक चाहिए कोई बता सकता है
आपको राजस्थान शासन की ओर से निर्धारित प्रतिशत अंक में छूट प्रदान की जाएगी जो 3 से 5 प्रतिशत तक हो सकती है।
Sir ex service man ki ley %me kuch chuti Mel sakti h k Meri b a me 42%h
जय सिंह जी आपको एक्स सर्विसमैन के आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
बी एड द्वितीय वर्ष कि फीस कितनी है ओर कहां जमा होती है
बेहतर होगा आप जानकारी कॉलेज से प्राप्त करें।
बी एड द्वितीय वर्ष कि फीस कहां जमा होती है ओर कितनी होती है
ये आप कॉलेज से पता कर सकते हैं।
Sir mere b.com me 42.45% ha or m.com me 57 % ha kiya me b.ed kar sakta hu kiay
गोपाल बीएड ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर होता है।
M .a mai 65% hai. Or b.a mai 49.50% to fir 1 saal wali b.ed kr sakte hai kya.
बीएड 2 साल या 4 साल के लिए एक वर्षीय बीएड नहीं है।
क्या राजस्थान के बाहर से भी बीएड कर सकते है
Sir bed krne ke liye ba me 50% jaruri he kya obc ke liye
मनीष ओबीसी के लिए 45% अंक होने अनिवार्य हैं।
Sir BA me percentage 44.50.hai kya me B.ed kar sakda ha.cetagory sc
पप्पू आपके कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
me abhi BA final me hu to kya me bed kar sakta hu
हाँ आप कर सकते हैं।
Sir mere BA me 49.50 h or MA me 48.50 h kya me be.d kr Sakta hu kya
ji aap kar skte hai.
Agar me jammu se be.d krlu to rajasthan me chal sakti h kya
नहीं।
Kya Sar B.Ed karne ke liye OBC ko kitne marks chahie
ST के लिए कितने प्रतिशत चाहिए
राकेश जी एसटी के लिए 45% अंक होना अनिवार्य है।
Hy sir mera swal mene 10th class open se ki h kya ye b.ad me problem kr skti h
इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
Sir kya msc ke baad bhi b.ed 2 years ki hi hogi
सोनल जी एमएससी के बाद भी बीएड दो वर्ष का होता है।
Ews candidate kya 45℅ pr bed kr sakte h
हां, आप आवेदन कर सकते हैं।
Sir mery graduation mai 45,5 hai post graduation mai 54hai kya mai B ed kar sakta hu
मानवेन्द्र अगर आप आरक्षित श्रेणी से है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
Sir mere b.a. me 43% hai or m.a. me 48%hai me SC se hu me b.ed. ka form dal skti hu kya plzz reply sir ji mujhe b.ed. krni h🙏🙏
हां, आप राजस्थान बीएड में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। राजस्थान बीएड 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
Special bed ke kuch fayde he ky sir ..Ye koyi bhi kr skta h ky
ग्रेजुएशन करने के बाद आप राजस्थान बीएड के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकती हैं।
Sir mere ba me Urdu English lit sociology hai to kya mujhe English Urdu teaching subject ke liye mil skte hai kya
जी आपको मिल सकते हैं।
Sir me up se hu mari b.a me 47% hai aur OBC se hu
Kiya me bed kar sakata hu
ओमबीर जी आप बीएड कर सकते हैं।
Sir. Pret exam kb h.. .2020main
Sir I belong to Rajasthan Bikaner….. sir kya ( MA) yani ( Master of Arts) ke aadar par ( b.ed) kar sakte hai kya. Because mere graduation mein…………… 43% marks hai….. aur my category is obc hai……. sir mere MA yani post graduate mein 55% marks hai…… so sir kya mein ( MA) ke aadar par b.ed kar sakte hai kya……
12th ke baad BA Bed ek sath kar sakte he kya sir g
Please reply 🙏🙏🙏
Sir ji meri ba me 43.88persent h kyA m bed Kar sakta hu kya
Sir m Engineering field se hu bEd m konse subject le skti hu
मिनाक्षी आप बीएड में उपलब्ध सब्जेक्ट में से ले सकती हैं जिसमे आपका इंट्रस्ट हो।
12th pass bad kr skta h kya 4 sal vali
12 th pass bad kr skta h kya
बीएड करने के लिए स्नातक होना अनिवार्य है।
Sir kya MA ke aadar par b.ed kar sakte hai kya.
जी कर सकते हैं।
Sir mere pass itni fees nhi ho skti to Kuch halp mil Sakti kya
Can b.tech student do b.ed in Rajasthan.
Sir ya mam मैंने सुना है कि राजस्थान राज्य में 2020 में अबकी बार से बीएड डिग्री प्राप्त करने के लिए नियमित जाना होगा फिंगरप्रिंट लगेंगे और अगर हम नहीं जाते हैं तो अतिरिक्त रूपए देने होंगे राजस्थान राज्य में अब से प्राइवेट बीएड बंद कर दिया है क्या मैंने सुना है कि अन्य स्टेट से बीएड करने पर भी अधिक लाभ नहीं है कृपया सही जानकारी बताइए आशा है कि आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे ,
Sir BBA wale Rajasthan me b.
ed kar sakte hai kya
haan kar sakte hain.
Sir me Rajasthan se hu Meri b.a me45
%hai aur me obc varg me aata hu Kya me b.ed Kar sakta hu
Bsc redition tecnology karne ke bad Bed kar सकते hai क्या
Bed private Or regular dono ho skti h kya
Or benifit kisme h regular or private
12 होम साइंस 67 प्रतिशत में उतीर्ण हु,होम साइंस में ही बीएबीएड करना चाहती हु,। अगली परीक्षा कब तक तारीख की जानकारी मिल सकती है,,,क्या होम साइंस में बीएबीएड हो जाएगा,
Sir 4 alag alag part me exam hote h
Charo me alag alag pass hona jaruri h ya all over passing Mark’s chalega
Bed college milne ke baad me college me kya kya documents chahiye Ba Non college walo ko
Please reply me answer it’s urgent
Sir m at se hu or mere b.a m 44 % h or m.a m 50 % h or men pret ke office call karke pucha tha tb unhone kha ki m.a ke base per .b.ed
kr skte h ky ho sakti h ky meri b ed
मैं बीएड परीक्षा फॉर्म द्वितीय बर्ष का कॉलेज में जमा करने गया पर वे जमा नहीं कर रहा है मैं क्या करूँ
B.A.44.47% M.A. 47.57% हे मे बीएड करना चाहता हु
Rashthan ke sbhi University ka sellbus same hota he bed ka
Pls help sir,
में राजस्थान से हूं और मेरा ptet में कॉलेज नहीं मिली तो क्या में बाहरी राज्यो से b.ed कर सकता हूं क्या ? ओर किन किन राज्यो से मान्यता है।
12th ke bad ba bed ker sakte h kya
12th ke baad bed nahi kiya ja skta hai. bed ke liye graduation jaruri hai.
maine rajasthan se b.ed kerne ke liye ptet clear kiya hai , document bahar ke hai , mai out of Rajasthan category mai hu , to counseling ke liye mujhe kya kya documents chahiye honge , please tell
aap counselling ke bataye gaye sabhi document taiyar rakhen.
Sir mere p t et me 189 numbar aaye to me b Ad kar sati hu sir pls
Sir mere p t et me 189 numbar aaye kya me Rajasthan me B ad kar Sakti hu
Plz sir
aap private college se baat karke bed kar skte hai.
sir ji mne bsc 1st year rajasthan university से किया है 2nd, 3rd year Jaipur national university jaipur से किया है मैं b. ed कर सकता हूं क्या
जयप्रकाश जी आप कर सकते हैं
सर bed 2year फाइनल में 2 paper due रहने पर क्या प्रभाव पड़ेगा
इसके लिए आप कॉलेज से बात कर सकती हैं
Ews candidate 45% pr b.ed kr skte h ky
ankita ji aap kar skte hai.
Sir mere b.a. me 46.50% h OBC Se hu b.ed kr skta hu kya
rakesh ji aap kar skte hai.
Sir mri b.sc ki marksheets himalayan University ki h to kya m rajasthan b.ed me admission le sakti hu
khushboo agar vishvvidhyalya ki degree many hai to ap bed kar skti hai.
अन्य राज्य से की हुए बीएड की डिग्री को राजस्थान में टीचर की भर्ती में योग्य माना जाता है क्या
B s t c sy bed krne pr kya free collage milti hy kya
Bs tc sy bed krne pr kya free collage milti hy
kavita ji jis college me aap admission lengi usme fees deni hogi.