राजस्थान बोर्ड अजमेर ने कक्षा 10 और कक्षा 12 का समय सारणी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा दे रहे है उनको बता दें कि उनकी पहला परीक्षा 15 मार्च 2018 दिन गुरुवार को अंग्रेजी की है। और आखरी परीक्षा 26 मार्च 2018 दिन सोमवार को विज्ञान की है। इनकी परीक्षा का समय सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है। और माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा 17 मार्च 2018 से शुरु है और 26 मार्च को ख़त्म हैं। माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा का पहला पेपर हिन्दी का है और आखरी पेपर विज्ञान का है। इनकी परीक्षा का समय सुबह 8:30 ये लेकर दोपहर के 12:45 तक का है। जो उम्मीदवार इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) देने वाले हैं उनको बता दें कि ये परीक्षा 15 मार्च से शुरु है और 28 मार्च को खत्म हैं। इसका पहला पेपर अंग्रेजी का है। इस परीक्षा का समय सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है। जो उम्मीदवार इस वर्ष प्रवेशिका परीक्षा देने वाले हैं उनको बता दें कि इस बार ये परीक्षा 15 मार्च से शुरु हो रहीं है और 27 मार्च को खत्म हो रहीं है। इसका पहला पेपर अंग्रेजी का ही है। इनकी परीक्षा का समय भी सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है।
राजस्थान बोर्ड माध्यमिक परीक्षा
राजस्थान बोर्ड माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक)
राजस्थान बोर्ड माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा
राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा
जो उम्मीदवार इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाले है उनको बता दें कि उनकी परीक्षा 08 मार्च से शुरु हो रहीं है और 2 अप्रेल को खत्म हो रही है। इसमें पहला पेपर अंग्रेजी का है। और आखरी पेपर संस्कृत साहित्य का है।इनकी परीक्षा का समय सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है। और जो उच्च माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा दे रहें है उनको बता दें कि उनका पहला पेपर 10 मार्च को हिन्दी का और आखरी पेपर 28 मार्च 2018 को चित्रकला का है। इनकी परीक्षा का समय सुबह 8:30 ये लेकर दोपहर के 12:45 तक का है। जो इस वर्ष उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) की परीक्षा दे रहें हैं उनको बता दें कि उनकी पहली परीक्षा 08 मार्च 2018 को अंग्रेजी की और आखरी परीक्षा 02 अप्रेल को संस्कृत साहित्य का है। इनकी परीक्षा का समय भी सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है।
राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक परीक्षा
राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक परीक्षा (व्यवसायिक)
राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा
जो इस वर्ष वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा दे रहें हैं उनको बता दें कि उनकी पहली परीक्षा 08 मार्च को अंग्रेजी की हैै और आखरी परीक्षा 31 मार्च 2018 को गृह विज्ञान की है। इनकी परीक्षा का समय भी सुबह 8:30 ये लेकर 11:45 तक का है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव होने पर सूतना समाचार पत्र में दी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post