राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के अंतर्गत विभिन्न पोस्ट के 1760 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में 30 मार्च 2020 से शुरू होगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई है। राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योग्यता एवं मापदंड की जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 (RAJASTHAN HIGH COURT 2020)
राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर भर्ती 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे और परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंत में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर उन्हें विभिन्न रिक्त पदों पर चयनित किया जायेगा। राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीख
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 30 मार्च 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 27 अप्रैल 2020 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 28 अप्रैल 2020 |
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज़ करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
कुल पद – 1760
पद का नाम –
- जूनियर ज्यूडिसियल असिस्टेंट – 268 पद
- क्लर्क ग्रेड II – 08 पद
- जूनियर असिस्टेंट – 18 पद
- क्लर्क ग्रेड II (डिस्ट्रिक्ट कोट) नॉन टीएसपी – 1056 पद
- क्लर्क ग्रेड II (डिस्ट्रिक्ट कोट) टीएसपी – 61 पद
- जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) नॉन टीएसपी – 333 पद
- जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) टीएसपी – 16 पद
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 पात्रता मापदंड
शौक्षक योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
- कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
आयु सीमा
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2021 के अनुसार 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष हो।
- एससी, एसटी एवं पिछड़ी जाति के लिए ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 में जो उम्मीदवार भाग लेना चाहते हैं वे 30 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2020 तक पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भर सकेंगे।
उम्मीदवारों को बता दें कि आपको आवेदन पत्र के साथ साथ आवेदन फीस भी जमा करनी होगी तभी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन फीस ई-मित्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस – 500 रूपए।
- एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस – 350 रूपए।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 प्रवेश पत्र
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी एवं आवेदन फीस सहित आवेदन पत्र भरा होगा उनको एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल वेबसाइट पर ही जारी किये जायेंगे किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 आंसर की
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद अगर कोई उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वे तय तिथि के अंदर उस पर आपत्ति दर्ज़ कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार के द्वारा दर्ज़ कराई गई आपत्ति सही होगी तो उसके अंक उम्मीदवार को प्रदान किये जायेंगे।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 में चयनित होने के उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। हिंदी एवं इंग्लिश ग्रामर, जनरल नॉलेज के अंतर्गत करेंट अफेयर्स, भूगोल एवं नेचुरल रिसोर्स, हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ़ राजस्थान से प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 परिणाम
जो उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा में भाग लेंगे उनके रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
नोटिफिकेशन : राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
सरकारी नौकरी
Discussion about this post