कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में सत्र 2020 के प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। राजस्थान ITI में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान की ओर से आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त 2020 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र राजस्थान आईटीआई 2020 में एडमिशन लेने से पहले निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी एवं चयनित छात्रों को कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। Rajasthan ITI Admission 2020 से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान आईटीआई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।
राजस्थान आईटीआई 2020 (Rajasthan ITI 2020)
छात्रों को बता दें कि राजस्थान आईटीआई 2020 में छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार दिया जायेगा। मेरिट लिस्ट छात्रों की शैक्षिक योग्यता के अनुसार तैयार की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको प्रदेश के विभिन्न आईटीआई संस्थान आवंटित किये जायेंगे जिसमें आपको कॉउंसलिंग के लिये उपस्थित होना होगा। कॉउंसलिंग में सफल छात्रों को आवंटित संस्थान में प्रवेश दिया जायेगा। राजस्थान आईटीआई 2020 एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
आयोजन | तिथियां |
अवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 11 अगस्त 2020 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 25 अगस्त 2020 |
अस्थाई मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 26 अगस्त 2020 |
आईएमसी सीटों पर संबंधित संस्थानों में संस्थान स्तर पर प्रवेश की तिथि | 27 अगस्त 2020 |
संस्थानों द्वारा आईएमसी सीटों पर चयनित हुए छात्रों की सूचना, ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि | 27 अगस्त 2020 |
प्रथम सीट आवंटन की तिथि | 29 अगस्त 2020 |
प्रथम सीट आवंटन के बाद शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग की तिथि | 29 अगस्त से 05 सितम्बर 2020 |
आवंटित सीटों पर चयनित छात्रों द्वारा संस्थानों में रिपोर्ट करने की सूचना को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि | 05 अगस्त 2020 |
प्रथम चरण के छात्रों द्वारा अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन की तिथि | 29 अगस्त से 05 सितम्बर 2020 |
द्वितीय सीट आवंटन की तिथि | 07 सितम्बर 2020 |
प्रथम सीट आवंटन के बाद शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग की तिथि, अपवर्ड मूवमेंट वाले छात्रों को पहले जमा फीस की रशीद प्रस्तुत करनी होगी | 07 से 09 सितम्बर 2020 |
आवंटित सीटों पर चयनित छात्रों द्वारा संस्थानों में रिपोर्ट करने की सूचना को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि | 09 सितम्बर 2020 |
इंटरनल स्लाइडिंग | ११ सितम्बर 2020 |
कक्षाएं शुरू होने की तिथि | 14 सितम्बर 2020 |
राजस्थान आईटीआई 2020 पाठ्यक्रम
उम्मीदवार नीचे दिए हुए नोफिकशन के अनुसार अपना पाठयक्रम देख सकते है। इसके अलावा आप हर पाठ्यक्रम की कुल सीटें भी देख सकते है। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवार एक साल या दो साल वाला पाठ्यक्रम चुन सकते है। नीचे दिए हुए राजस्थान आईटीआई जोधपुर राजस्थान नोटिफिकेशन पर एक नज़र जरूर डालें। यह पिछले साल का पाठ्यक्रम है।
राजस्थान आईटीआई 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
- अन्य बोर्ड की परीक्षाओं की समकक्षता के निर्धारण हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर द्वारा समकक्ष निर्धारित की गई परीक्षाएं भी मान्य होंगी।
- छात्र राजस्थान का मूल निवासी हो तथा उसे मूल निवास प्रमाण पत्र हो।
योग्यता सूची एवं प्रवेश में प्राथमिकता की श्रेणी :-
प्रथम प्राथमिकता
निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवार प्रथम प्राथमिकता के अंतगर्त आएंगे।
- जिन उम्मीदवारों ने 8वीं / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा राजस्थान से पास की हो। अथवा
- उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी हो। अथवा
- उम्मीदवार राजस्थान सरकार या उसके उपक्रम के कर्मचारी के संतान / पत्नी / पति हो। अथवा
- उम्मीदवार भारत सरकार या उसके उपक्रम के कर्मचारी के संतान / पत्नी / पति हो। जिनका पदस्थापन राजस्थान में स्थित कार्यालय में हो।
द्वितीय प्राथमिकता
प्रथम प्राथमिकता के अतिरिक्त अन्य समस्त उम्मीमूल दवारों, जो राज्य के निवासी नहीं है, वे द्वितीय प्राथमिकता में सम्मिलित होंगे। प्रथम प्राथमिकता की श्रेणीवार योग्यता सूची जारी की जाती है तथा द्वितीय प्राथमिकता के उम्मीदवारों को इस योग्यता सूची के अंत में (सामान्य श्रेणी का मानते हुए) स्थान दिए जायेगा।
उपरोक्त प्राथमिकताओं के दृष्टिगत, योग्यता क्रमांक निम्नानुसार निर्धारित किया जायेगा :-
- योग्यता सूची उम्मीदवारों द्वारा 8वीं / माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत के आधार पर अलग- अलग बनाई जाएगी।
- जिम उम्मीदवारों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास की है , उसकी अंक तालिका में अंकित सभी विषयों के योग के प्रतिशत के आधार पर योग्यता क्रमांक निर्धारित किया जायेगा।
- पूरक परीक्षा से पास होने अथवा अंक सुधार की स्थिति से बोर्ड द्वारा जारी अंतिम अंकतालिका के प्राप्तांको के आधार पर योग्यता क्रमांक का निर्धारण किया जायेगा।
- एक सामान प्राप्तांक वाले उम्मीदवारों को जन्मतिथि के आधार पर पहले बड़े को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि जन्मतिथि भी सामान हो तो क्रमश: विज्ञान, गणित के अंको को मानते हुए अधिक अंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अन्य राज्यों से शिक्षा प्राप्त करने वाली महिलाओं जिनका विवाह राजस्थान में हुआ है, प्रवेश हेतु उन्हें उसी जिले का निवासी माना जायेगा। जिस जिले में उनका विवाह हुआ है इसके उन्हें सक्षम अधिकारी विवाह पंजीयन प्रणाम-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आयु सीमा
- राजस्थान आईटीआई 2019 के लिए छात्र की आयु कम से कम 14 वर्ष जरूर होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट के लिए नियमानुसार योग्य होंगे।
आरक्षण
- अनुसूचित जाति : 16%
- अनुसूचित जनजाति : 12%
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 21%
- अति पिछड़ा वर्ग : 05%
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 10%
राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020
राजस्थान आईटीआई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र 11 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। छात्र राजस्थान आईटीआई 2020 के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान के एकीकृत पोर्टल hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ पर जाकर ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र छात्र को राजस्थान आईटीआई 2020 के लिए आवेदन करते समय सारी जानकारी सही डालनी है। अगर उम्मीदवार Rajasthan ITI के लिए आवेदन करते समय कुछ भी जानकारी गलत डालते है तो उनका फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन फीस
जो छात्र राजस्थान आईटीआई 2020 के लिए आवेदन करेंगे उनको आवेदन पत्र भरने के साथ विभाग की ओर से निर्धारित की गयी आवेदन फीस अनिवार्य रूप से भरनी होगी। जो छात्र आवेदन शुल्क नहीं जमा करेंगे उनका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। छात्र आवेदन शुल्क ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए
- एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क : 75 रूपए
- प्रोसेसिंग शुल्क : 100 रूपए
राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020
राजस्थान आईटीआई विभाग छात्रों के 8वीं /10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। मेरिट लिस्ट राजस्थान आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिन छात्रों को नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग के साथ छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा जिसके बाद अंत में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और छात्रों को राज्य के विभिन्न संस्थान में प्रवेश दिया जायेगा। मेरिट लिस्ट की जानकारी छात्र द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा भी दी जाएगी।
राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग 2020
राजस्थान आईटीआई 2020 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। संस्थान व व्यवसाय का आवंटन होने के दौरान उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय आठवीं कक्षा की मार्कशीट जमा करवानी होगी। जो कि केवल राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की ही मान्य होगी। गैर राजकीय संस्थानों से आठवीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षण संस्था की मान्यता की पुष्टि हेतु आठवीं कक्षा की अंकतालिका ब्लॉक / जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षर करवा कर प्रस्तुत करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिसूचना देखें।
कॉउंसलिंग प्रक्रिया निम्न चरणों में पूर्ण की जाएगी –
- प्रथम चरण
- द्वितीय चरण (अपवर्ड मूवमेंट) – इस चरण में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्हें संस्थान आवंटन हो चुके हैं और जो अपवर्ड मूवमेंट में शामिल होना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर सहमति देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में दिए गए विकल्पों के आधार पर ही अपवर्ड मूवमेंट द्वारा शेष स्थानों को भरा जायेगा। अपवर्ड मूवमेंट होने पर अभ्यर्थी को पूर्व में किया गया आवंटन स्वतः ही रद्द हो जायेगा।
- तृतीय चरण
- अंतिम चरण
- इंटरनल स्लाइडिंग : ऑनलाइन इंटरनल स्लाइडिंग के तहत प्रत्येक संस्थान में कॉउंसलिंग के प्रथम एवं द्वितीय आवंटन तथा उसकी रिपोर्टिंग का कार्य पूर्ण होने पर संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों को अंतर व्यवसाय परिवर्तन का अवसर दिया जायेगा। इस हेतु व्यवसाय के अनुसार रिक्त रहे स्थानों पर ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विकल्प की उच्च प्राथमिकता अनुसार व्यवसाय की इंटरनल स्लाइडिंग की जाएगी।
राज्य में समस्त राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु शुल्क
- अवधान द्रव्य पूरे सत्र हेतु : 1000/-
- विधार्थी दुर्घटना बीमा प्रीमियम प्रति वर्ष : 100/-
- प्रशिक्षण शुल्क एक / दो वर्षीय व्यवसायों के लिए प्रति वर्ष : 2400/-
- प्रशिक्षण शुल्क छह माह के पाठ्यक्रमों के लिए : 1200/-
छात्रावास शुल्क :
छात्रावास में स्थान उपलब्ध होने पर छात्रावास में रहने वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को निम्न प्रकार से प्रवेश के समय ही शुल्क जमा कराना होगा। शुल्क निम्नलिखित हैं –
- छात्रावास पंजीयन शुल्क अन्य वर्ग के लिए – 100 रूपए/-
- छात्रावास पंजीयन शुल्क अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए – 25 रूपए/-
- छात्रावास अवधान द्रव्य पूर्ण सत्र के लिए – 200 रूपए/-
- पानी व बिजली अग्रिम – 200 रूपए/-
- छात्रावास शुल्क प्रतिमाह – 50 रूपए/-
राजस्थान आईटीआई 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post