लिखित परीक्षा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही राजस्थान जेट 2020 आंसर की जारी कर दी जाएगी। वहीं आधिकारिक आंसर की परीक्षा के कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। परीक्षा के बाद आंसर की का महत्त्व बहुत बढ़ जाता हैं। छात्र आंसर की के माध्यम से परीक्षा के समय दिए हुए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। बता दें कि परीक्षा बीएससी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जायेगी जैसे- कृषि (ऑनर्स), बीटेक-खाद्य प्रौद्योगिकी, बीटेक-डेयरी टेक्नोलॉजी, बीएससी हॉर्टिकल्चर (ऑनर्स), बीएससी फॉरेस्ट्री (ऑनर्स) आदि।
राजस्थान जेट 2020 आंसर की
छात्रों को राजस्थान जेट 2020 आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान जेट आंसर की 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
परीक्षा की तिथि | मई 2020 |
रिवाइज़्ड आंसर की जारी | मई 2020 |
राजस्थान जेट 2020 आंसर की कैसे डाउनलोड करें
आज हम छात्रों को आंसर की डाउनलोड करने के कुछ स्टेप बताने वाले हैं। छात्र इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र आंसर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोटा http://www.jetcoakota.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।इसके साथ ही साथ छात्र हमारे द्वारा दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- फिर छात्रों को आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने आंसर की खुल जाएगी। फिर छात्र आंसर की डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
अंको की गणना
उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करके एवं ओएमआर सीट डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उनको 4 अंक देने हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही में से 1 अंक की कटौती करनी है। अब उम्मीदवार सभी सही उत्तरों के प्राप्त अंको में से जितने भी गलत उत्तर हैं प्रत्येक के लिए 1 अंक की कटौती कर देंगे। अब उम्मीदवार अपने परिणाम का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
आंसर की पर ऑब्जेक्शन
जारी की गई आंसर की पर छात्र ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं। ऑब्जेक्शन उठाने के लिए छात्रों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। छात्र यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। छात्रों को ऑब्जेक्शन उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यदि छात्रों का ऑबजेक्शन सही साबित होता है तो उनको शुल्क वापस कर दिया जायेगा।
राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट
हर उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतजार रहता हैं। बता दें कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों में रिजल्ट भी घोषित कर दिए जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोटा http://www.jetcoakota.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। छात्रों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त किये अंको के आधार पर तैयार की जाएगी।
Discussion about this post