राजस्थान जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 29 सितम्बर 2020 को किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट http://www.jet2020aukota.com पर जाकर देख सकते हैं एवं इसके साथ आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये गए हैं। लिखित परीक्षा में पास हुए छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय छात्रों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। बता दें कि छात्रों को अपने रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। आज हम छात्रों को इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट
आरक्षित वर्ग को सीटों पर आरक्षण दिया जायेगा। बता दें कि ओबीसी और एसबीसी प्रणाम पत्र कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए। इसके साथ ही साथ सर्टिफिकेट भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीखें |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | 29 सितम्बर 2020 |
रिजल्ट की तारीख | 16 अक्टूबर 2020 |
पहले चरण की सीट अलॉटमेंट | अक्टूबर 2020 |
रिजल्ट : छात्र राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राजस्थान जेट 2020 रिजल्ट कैसे देखें
देखा गया है कि छात्रों को रिजल्ट देखने में बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन आज हम छात्रों को रिजल्ट देखने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। छात्र इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। आप अपना रिजल्ट aukota.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे द्वारा दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे दिए हुए स्टेप देखें।
- रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।
- फिर छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही छात्रों के सामने रिजल्ट लिंक दिखाई देगा।
- फिर छात्र उस लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान जेट काउंसलिंग 2020
लिखित परीक्षा में पास हुए छात्रों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों का काउंसलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय छात्रों को अपने सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। काउंसलिंग के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं।काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी।
राजस्थान जेट
JET कृषि 2020 को राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) के रूप में भी जाना जाता है। यह खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, कृषि, बागवानी और वानिकी में प्रवेश की पेशकश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। जेट परीक्षा को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसे पहले महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित किया जाता था। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कृषि संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।
Discussion about this post