राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा विभाग में नर्स द्वितीय श्रेणी के 6035 (नॉन-टीएसपी) और 522 (टीएसपी) पद के लिए नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किया गया है। राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 जून 2018 से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार स्टाफ नर्स भर्ती 2018 के लिए आवेदन चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 03 जुलाई 2018 तक अपना राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 आवेदन पत्र भर सकते हैं। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार हमारे इस आर्टिकल से राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 की अधिक जानकारी जैसे कि अधिसूचना, आवेदन पत्र, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, परिणाम आदि प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018
राजस्थान चिकित्सा विभाग ने स्टाफ नर्स भर्ती 2018 आवेदन पत्र उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जल्द से जल्द 03 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन अवश्य कर दें। अभ्यर्थी यहाँ से राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 की महत्त्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं जो कि सारिणी में उल्लेखित हैं।
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 04 जून 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 03 जुलाई 2018 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | – |
परीक्षा की तिथि | – |
परिणाम की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्ति विवरण
कुल पद – 6035 (नॉन टीएसपी) + 522 (टीएसपी)
पद का नाम – स्टाफ नर्स
कैटेगरी | पदों की संख्या (नॉन-टीएसपी क्षेत्र) | पदों की संख्या (टीएसपी क्षेत्र) |
---|---|---|
अनारक्षित | 3015 | 262 |
अनुसूचित जाति | 954 | 26 |
अनुसूचित जनजाति | 715 | 234 |
बारां जिले के सहरिया (बैकलॉग के 13 पद सहित) |
40 | – |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 1251 | – |
अति पिछड़ा वर्ग | 60 | – |
कुल पद | 6035 | 522 |
वेतन – रूपये 26500/-
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 योग्यता
आयु सीमा (01/01/2019)
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर सेकेंडरी और समकक्ष
व्यावसायिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से जीएनएम कोर्स या इसके समान कोई कोर्स
- RNC में रजिस्टर होना चाहिए।
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 आवेदन पत्र
राजस्थान स्टाफ नर्स भर्ती 2018 के आवेदन पत्र राजस्थान चिकित्सा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम आपको आवेदन की लिंक यहाँ उपलब्ध कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन आसानी से भर सकते हैं। हम उम्मीदवारों को सलाह देना चाहेंगे कि राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने से पहले एक बार योग्यता की जाँच अवश्य कर लें।
आवेदन पत्र : राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट : www.rajswasthya.nic.in
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 500/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) / अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सहरिया अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 300/-
- विधवा /तलाकशुदा /सभी श्रेणी के विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 250/-
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती २०१८ के लिए राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। आवेदन प्रक्रिया के बाद भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। अगर उम्मीदवार सत्यापन प्रक्रिया में असफल रहता है तो उसका चयन नहीं हो पायेगा।
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 परिणाम
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स, प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार सत्यापन प्रक्रिया में चयनित होंगे उन्हें राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स पद पर भर्ती किया जायेगा।
राजस्थान एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 2018 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहाँ से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।