राजस्थान राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतिवर्ष बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान की ओर से आयोजित की जाती है। बोर्ड की ओर से छात्रों की एनटीएसई/ NTSE स्टेज 1 की परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के परिणाम घोषित किये जायेंगे। राजस्थान एनटीएसई रिजल्ट 2020 ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट bserexam.net पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ रिजल्ट जारी होने पर छात्र इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड भरना होगा।
राजस्थान एनटीएसई /Rajasthan NTSE रिजल्ट 2020
राजस्थान नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम की स्टेज 1 की परीक्षा में 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी, जो छात्र इसमें उत्तीर्ण रहेंगे उनको स्टेज 2 की परीक्षा के लिए आमंत्रित किये जायेंगे। जो छात्र दोनों चरणों की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करेंगे उनको अलग-अलग क्लास के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। छात्र राजस्थान एनटीएसई 2019-2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
राजस्थान NTSE स्टेज 1 परीक्षा की तिथि | 13 दिसंबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
स्टेज 2 परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
स्टेज 2 रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : राजस्थान एनटीएसई 2020 रिजल्ट bserexam.net से प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान एनटीएसई रिजल्ट 2020 प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- राजस्थान नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2020 रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट bserexam.net पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पर पेज पर छात्रों को NTSE का एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें उससे सम्बंधित सभी लिंक उपलब्ध होंगे।
- रिजल्ट जारी होने पर पेज पर रिजल्ट का लिंक उपलब्ध हो जायेगा जिस पर छात्रों को क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर छात्रों को लॉगिन आईडी/ रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड दर्ज़ करके सब्मिट करना होगा जिससे आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
- रिजल्ट ओपन होने के बाद छात्र उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
क्वालीफाइंग मार्क्स
बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान की ओर से एनटीएसई/ NTSE परीक्षा में पास होने के लिए अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग पर्सेंटेज निर्धारित किया गया है। जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- एससी/ एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स – 32 प्रतिशत।
- ओबीसी, सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स – 40 प्रतिशत।
NCERT स्टेज 2 परीक्षा
जो छात्र इस परीक्षा में निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स को प्राप्त कर लेंगे उनको स्टेज 2 की परीक्षा में शामिल होना होगा। स्टेज 2 परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिक्षद नई दिल्ली/ NCERT की ओर से आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा के अनुसार प्रति महीने अनुदान प्रदान किया जायेगा। नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2020-2021 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
स्कॉलरशिप
जो छात्र दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे उनको निम्न क्लास के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी –
- हायर सेकेंड्री लेवल – 1250 रूपए प्रति महीना
- ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट – 2000 रूपए प्रति महीना
- पीएचडी डिग्री (4 वर्षीय) – यूजीसी के अनुसार
Discussion about this post