राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती कुल 4438 रिक्त पदों के लिए निकाली गयी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 10 नवंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार विभाग की ओर से निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांचे लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2021
राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया से सम्बद्ध तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती कार्यक्रम | तिथियां |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 29 अक्टूबर 2021 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 10 नवंबर 2021 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 03 दिसंबर 2021 |
आवेदन पत्र : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.police.rajasthan.gov.in
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकेंगे।
निर्धारित शुल्क :
- जनरल, ओबीसी, अन्य स्टेट के कैंडिडेट – 500 रूपए
- 2.५ लाख से कम आय वाले कैंडिडेट – 400 रूपए
- एससी/एसटी कैटेगरी के लिए – 400 रूपए
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के मुख्यबिंदु
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बंधित आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने से एक नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों एप्लीकेशन फॉर्म भरें एवं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दें।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र के एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड 2021
भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं फिजिकल फिटनेस टेस्ट/मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में किया जायेगा जिससे कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज पर ऊपर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए जब भी आप परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएँ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021